महाकुंभ को लेकर भ्रामक पोस्ट करने वालों के खिलाफ योगी सरकार का बड़ा एक्शन

4PM न्यूज़ नेटवर्क: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ मेले 2025 को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। इस दौरान यूपी पुलिस ने महाकुंभ 2025 में साइबर अपराध और अफवाहों पर नियंत्रण के लिए साइबर पेट्रोलिंग की व्यापक कार्ययोजना तैयार की है। ऐसे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 24×7 निगरानी रखी जा रही है ताकि महाकुंभ से जुड़ी भ्रामक पोस्ट और अफवाहों पर रोक लगाई जा सके। इस सतर्कता के चलते पिछले एक महीने में 53 सोशल मीडिया अकाउंट चिन्हित कर उनके खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए हैं।

CM योगी ने फर्जी खबरों के खिलाफ दिए सख्त निर्देश

सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा फर्जी खबरों पर लगाम लगाने के निर्देश के बाद यह कार्रवाई की गई। वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, अधिकारियों ने कई भ्रामक पोस्ट की पहचान की। इसमें पुराने वीडियो भी शामिल हैं, जिन्हें गलत तरीके से इस आयोजन से जोड़ा गया। पुलिस महानिदेशक (DGP) प्रशांत कुमार ने अपने एक बयान में कहा कि विभाग ने एक व्यापक रणनीति तैयार की है, जिसमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भ्रामक पोस्ट की निगरानी और उसका मुकाबला करने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस तथा विशेषज्ञ एजेंसियों द्वारा निरंतर साइबर निगरानी शामिल है।

दरअसल, एक सोशल मीडिया वीडियो में दावा किया गया कि महाकुंभ में तीसरी बार आग लग गई, जिसमें 40-50 गाड़ियां जलकर राख हो गईं। जांच में पाया गया कि यह वीडियो मिस्र के काहिरा उपनगर में 14 जुलाई 2020 को तेल पाइपलाइन में आग लगने की घटना से जुड़ा था। यूपी पुलिस ने इसे फर्जी करार देते हुए 7 सोशल मीडिया अकाउंट पर मुकदमा दर्ज किया।

 

https://www.youtube.com/watch?v=RiPuE2llxeQ

Related Articles

Back to top button