संभल मामले को लेकर भीम आर्मी का लखनऊ कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन
4PM न्यूज़ नेटवर्क: भीम आर्मी के लोगों ने कलेक्ट्रेट में पहुंचकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान जनपद की कलेक्ट्रेट पहुंचे भीम आर्मी के दर्जनों पदाधिकारीयो और कार्यकर्ताओं में संभल हिंसा को लेकर काफी आक्रोश देखने को मिला है। जहां उन्होंने जमकर नारेबाजी करते हुए राष्ट्रपति के नाम अपर जिलाधिकारी परमानंद झा को ज्ञापन सौंपा है। इसके साथ ही संभल जनपद में हुई हिंसा मामले में सुप्रीम कोर्ट के जज के द्वारा न्यायिक जांच की मांग की है।
महत्वपूर्ण बिंदु
- ज्ञापन में अवगत कराया है कि बीती 24 नवंबर को संभल में एक मस्जिद के सर्वे के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार व स्थानीय प्रशासन के गलत नीतियों के कारण घोर अराजकता व दंगा हुआ है।
- जिसमें करीब 4 नवयुवकों की जान चली गई और पुलिस कर्मी भी घायल हो गए हैं।