अगले मुख्यमंत्री भी भूपेंद्र पटेल ही होंगे: अमित शाह
भूपेंद्र भाई पटेल के नेतृत्व में ही लड़ा जा रहा चुनाव
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। अमित शाह ने एक बार फिर गुजरात चुनाव में बीजेपी की रिकॉर्ड तोड़ जीत का दावा किया है। अमित शाह ने कहा कि इस विधानसभा चुनाव में बीजेपी सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी और सबसे ज्यादा सीटें जीतकर बहुमत से सरकार बनाएगी। पीएम मोदी और सीएम भूपेंद्र पटेल का नेतृत्व विकास कार्यों को गति दे रहा है।
केंद्रीय गृह मंत्री ने आगे कहा कि गुजरात की कानून व्यवस्था में सुधार हुआ है, राज्य की अर्थव्यवस्था बढ़ी है। गुजरात के दलितों, आदिवासियों और ओबीसी समुदाय के लिए पीएम मोदी के विकास मॉडल का पालन सीएम पटेल कर रहे हैं। इससे पहले बीते दिन अमित शाह ने कहा था कि बीजेपी ने गुजरात की जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने में कोई कमी नहीं छोड़ी है। कांग्रेस काल में गुजरात में साल में 250 दिन कफ्र्यू लगता था, वहीं बीजेपी के राज में लोग कफ्र्यू का नाम भी भूल गए। प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात में कानून-व्यवस्था की एक अभेद्य दीवार खड़ी करने का काम किया। साथ ही उन्होंने ये भी साफ किया कि गुजरात में भूपेंद्र पटेल ही सीएम उम्मीदवार हैं। शाह ने कहा था कि अगर गुजरात में बीजेपी को बहुमत मिलता है तो भूपेंद्र पटेल अगले मुख्यमंत्री होंगे। हम भूपेंद्र भाई पटेल के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ रहे हैं। गुजरात चुनाव के लिए बीजेपी अब तक 179 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। बता दें कि, गुजरात में दो चरणों में 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को होने हैं। इसके बाद 8 दिसंबर को नतीजे आएंगे।