सांबा में घुसपैठ की बड़ी कोशिश नाकाम, बीएसएफ ने जैश के 7 आतंकी किए ढेर

नई दिल्ली। भारतीय सेना लगातार पाक के नापाक मंसूबों को ध्वस्त करने में जुट गया है। बीती गुरुवार रात पाक के हवाई हमलों की कोशिशों को नाकाम करने के बाद जम्मू-कश्मीर में जैश-ए-मोहम्मद के सात आतंकियों को भारतीय सेना ने मार गिराया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बताया जा रहा है कि ढेर किए गए घुसपैठिए जैश-ए-मोहम्मद के बताए जा रहे हैं। पाक की ओर से घुसपैठ की यह कोशिश उस समय की गई, जब भारत ने जम्मू, पठानकोट, उधमपुर और अन्य जगह पर सेना के ठिकानों पर पाकिस्तान की सेना के हमले की कोशिशों को नाकाम कर दिया।
भारतीय सेना ने बताया कि आठ और नौ मई की रात पाकिस्तान की सेना ने पश्चिमी सीमा पर एक साथ कई हमलों की कोशिश की गई थी। पाकिस्तान की ओर से ड्रोन और अन्य हथियारों के जरिए भारतीय सीमाओं को निशाना बनाया गया था। इसके साथ ही रुशष्ट पर कई बार सीजफायर का उल्लंघन किया गया था।
सेना ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत सभी ड्रोन हमलों को सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया गया है। इसके साथ ही सीजफायर के उल्लंघनों का मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है। सेना ने साफ कहा है कि भारतीय सीमाओं की रक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठाए जाएंगे और किसी भी नापाक मंसूबे को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।



