S-400 ने नाकाम किए पाकिस्तानी ड्रोन हमले, जैसलमेर-होशियारपुर में की ये हिमाकत
पाकिस्तान ने हाल के दिनों में भारत के कई इलाकों को ड्रोन हमलों से निशाना बनाने की कोशिश की, लेकिन भारत की मजबूत एयर डिफेंस प्रणाली ने हर बार दुश्मन की साजिशों को नाकाम कर दिया।

4पीएम न्यूज नेटवर्कः पाकिस्तान की ओर से भारत पर किए गए कई ड्रोन हमलों को भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम S-400 ने हवा में ही नष्ट कर दिया। हालांकि शुक्रवार को राजस्थान के जैसलमेर में दो बम और पंजाब के होशियारपुर में एक मिसाइल मिलने के बाद लोगों में दहशत फैल गई है। पाकिस्तान ने हाल के दिनों में भारत के कई इलाकों को ड्रोन हमलों से निशाना बनाने की कोशिश की, लेकिन भारत की मजबूत एयर डिफेंस प्रणाली ने हर बार दुश्मन की साजिशों को नाकाम कर दिया। S-400 सिस्टम की मुस्तैदी से कोई भी ड्रोन अपने लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाया।
जैसलमेर में बम, होशियारपुर में मिसाइल मिलने से हड़कंप
ड्रोन हमलों के बीच शुक्रवार को जैसलमेर में दो जिंदा बम बरामद हुए, जबकि होशियारपुर में एक मिसाइल देखी गई, जिसे बाद में सेना द्वारा निष्क्रिय कर दिया गया।बताया जा रहा है कि यह मिसाइल पाकिस्तान द्वारा दागी गई थी और संभवतः भारतीय जवाबी कार्रवाई में विफल हुई मिसाइलों में से एक है। स्थानीय ग्रमीणों की सतर्कता से इन खतरनाक हथियारों की जानकारी समय पर मिली, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
भारत की जवाबी कार्रवाई से पाकिस्तान में तबाही
ड्रोन हमलों के जवाब में भारत ने पाकिस्तान के कई शहरों में जबरदस्त जवाबी कार्रवाई की। भारतीय सेना ने सटीक मिसाइल हमलों के जरिए पाकिस्तान के कई सैन्य ठिकानों और रणनीतिक स्थानों को निशाना बनाया, जिससे वहां भारी नुकसान की खबर है। भारत सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि हर हमले का करारा जवाब दिया जाएगा और देश की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होगा।
होशियारपुर में मिसाइल मिलने से दहशत
इधर, होशियारपुर के पहाड़ी क्षेत्र कमाही देवी में मिसाइल मिलने से दहशत फैल गई. मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंची और ऑफिशियल तौर पर अभी किसी ने भी जानकारी नहीं दी गई है. मिली जानकारी के मुताबिक, यह मिसाइल कमाही देवी रामपुर गांव में गिरी है, इस मिसाइल के गिरने से किसी तरह का भी कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ है. आशंका जताई जा रही है कि होशियारपुर के ऊंची वासी आर्मी कैंप ने अपने रडार से पाकिस्तानी हमले को नाकाम किया है, जिसके नतीजे यह मिसाइल नष्ट होकर पहाड़ी क्षेत्र के खेतों में गिर गई.
पंजाब के मंत्री सीमावर्ती जिलों का करेंगे दौरा
वहीं, पाकिस्तान के हमले के बाद पंजाब सरकार हालात से निपटने की तैयारी कर रही है. आज मंत्री सीमावर्ती जिलों में आपातकालीन सेवाओं की समीक्षा करेंगे. वे अस्पतालों, दमकल केंद्रों, राशन और आपातकालीन सेवाओं की उपलब्धता का निरीक्षण करेंगे. कैबिनेट
मंत्री सीमावर्ती जिलों में पहुंचेंगे. मंत्री लाल चंद कटारूचक्क और डॉ. रवजोत सिंह गुरदासपुर जाएंगे. मंत्री कुलदीप धालीवाल और मोहिंदर भगत अमृतसर का प्रभार संभालेंगे.
उत्तराखंड के अस्पतालों को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश
इसके अलावा उत्तराखंड सरकार ने राज्य के सभी अस्पतालों को हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया है. अस्पतालों में डॉक्टरों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देशों के बाद उत्तराखंड के स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर राज्य को सभी अस्पतालों में 12000 बेड चिह्नित करने और सभी आईसीयू व वेंटिलेटर तैयार रखने के निर्देश दिए हैं.



