आप को बड़ा झटका, विधायक ने छोड़ी पार्टी, मंत्री पद से भी दिया इस्तीफा

नई दिल्ली। लगातार मुश्किलों में घिरी आम आदमी पार्टी को लोकसभा चुनाव से पहले एक और झटका लगा है। जेल में बंद केजरीवाल को आज बड़ा झटका लगा है। पटेल नगर से आम आदमी पार्टी के विधायक राजकुमार आनंद ने पहले मंत्री पद से इस्तीफा दिया उसके बाद उन्होंने पार्टी से भी इस्तीफा दे दिया। इस दौरान पार्टी से इस्तीफा देते हुए पार्टी राजकुमार ने आप पर भ्रष्टाचार को लेकर सवाल उठाए। राजकुमार आनंद ने कहा कि भ्रष्टाचार को लेकर पार्टी की जो नीति है, उससे वह सहमत नहीं है।

ईडी ने की थी छापेमारी

बता दें कि बीते साल नवंबर में जब ईडी ने सीएम केजरीवाल को जब शराब घोटाले में पूछताछ के लिए बुलाया था तो इससे ठीक पहले ईडी ने मंत्री राजकुमार आनंद के आवास पर छापा मारा था। प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली सरकार मंत्री राजकुमार आनंद के घर पर छापेमारी के पहुंची थी। ईडी की टीम मंत्री के सिविल लाइंस स्थित आधिकारिक आवास समेत 9 जगहों पर छानबीन की थी। सामने आया था कि, ईडी की टीम ने राजकुमार आनंद के बिजनेस से जुड़े मामले में छापेमारी की थी। राजकुमार आनंद पर हवाला लेनदेन में शामिल होने का भी शक था। इस छापेमारी को सीमा शुल्क मामले से भी जोड़कर देखा जा रहा था।

Related Articles

Back to top button