महाराष्ट्र में BJP को बड़ा झटका, MNS में शामिल हुईं तृप्ति सावंत, इस नेता के खिलाफ लड़ेंगी चुनाव   

4PM न्यूज नेटवर्क: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (maharashtra assembly elections) को लेकर राजनीति गरमाई हुई है। तमाम राजनीतिक दल के नेता एक-दूसरे पर तंज कसते हुए नजर आ रहें हैं। इस बीच खबर सामने आ रही है कि महाराष्ट्र चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका लगा है। भाजपा की नेता और पूर्व विधायक तृप्ति सावंत ने पार्टी का दामन छोड़कर राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना में शामिल हो गई हैं। इसके बाद उन्हें बांद्रा पूर्व निर्वाचन क्षेत्र से एमएनएस का उम्मीदवार भी घोषित कर दिया गया है। इस सीट से बाबा सिद्दीकी के बेटे और विधायक जीशान सिद्दीकी चुनाव लड़ रहे हैं। बता दें कि यहां से उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने वरुण सरदेसाई को टिकट दिया गया है।

सूत्रों के मुताबिक मुंबई के बांद्रा ईस्ट सीट से महाविकास अघाड़ी में रस्साकशी चल रही है। बांद्रा ईस्ट सीट फिलहाल कांग्रेस के पास है और जीशान सिद्दीकी यहां के विधायक हैं। जीशान सिद्दीकी इस बार एनसीपी के टिकट पर यहां से चुनाव मैदान में उतर गए हैं, जबकि शिवसेना यूबीटी से वरुण सरदेसाई मैदान में हैं।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • तृप्ति सावंत, दिवंगत प्रकाश सावंत की पत्नी हैं, जो दिवंगत शिवसेना सुप्रीमो बालासाहेब ठाकरे के करीबी माने जाते थे।
  • हालांकि 2015 में उनके निधन के बाद, तृप्ति को उद्धव ठाकरे ने टिकट दिया था।

 

Related Articles

Back to top button