गुलाम नबी को लगा बड़ा झटका कई बड़े नेता कांग्रेस में शामिल
Big blow to Ghulam Nabi, many big leaders join Congress

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। कांग्रेस पार्टी के खुशखबरी है, अब जम्मू कश्मीर से गुलाम नबी आज़ाद की पार्टी को छोड़ कर कुछ नेता राहुल की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए हैं। इन नेताओं ने गुलाम नबी की पार्टी से अपना इस्तीफा दे दिया है। बता दें गुलाम नबी कांग्रेस के पुराने नेता थे, लेकिन उन्होंने अपनी नई पार्टी बना ली थी। जिसमे कांग्रेस के कई बड़े नेता उनकी पार्टी में शामिल हुए थे। लेकिन अब इन बड़े नेताओं ने गुलाम नबी की पार्टी छोड़ कर वापिस कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। बता दें सभी नेताओं की वापसी दिल्ली के पार्टी मुख्यालय में हुई है। वहीँ कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इन नेताओं का पार्टी में स्वागत किया। जम्मू-कश्मीर कांग्रेस अध्यक्ष विकार रसूल वानी घर वापसी समारोह के दौरान मौजूद रहे। आजाद ने अपनी पार्टी, डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी बनाई है और जम्मू-कश्मीर में आगामी विधानसभा चुनावों में भाग लेने के अपने फैसले की घोषणा की है।