ICC रैंकिंग में बड़ा बदलाव, पाकिस्तान का ये स्पीड स्टार बना वनडे का नंबर-1 गेंदबाज
4PM न्यूज़ नेटवर्क: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में तूफानी गेंदबाजी करने वाले पाकिस्तान के लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज वनडे क्रिकेट में दुनिया के नंबर एक गेंदबाज बन गए हैं। ICC की ताजा रैंकिंग में शाहीन अफरीदी वनडे में शीर्ष पर पहुंच गए हैं। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को कप्तानी से हटने के बाद ही फायदा मिलता हुआ दिख रहा है। वे अब ICC की वनडे रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बन गए हैं।
शाहीन अफरीदी ने हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में शानदार गेंदबाजी की थी। पाकिस्तान ने इस सीरीज को 2-1 से जीता। ऑस्ट्रेलिया में 22 साल बाद पाकिस्तान टीम वनडे सीरीज जीतने में कामयाब हुई। इसके साथ ही वे नंबर एक गेंदबाज बन गए हैं। उन्हें एक साथ तीन स्थानों का उछाल मिला है।
ICC की तरफ से जारी ताजा वनडे रैंकिंग में शाहीन अफरीदी ने तीन नंबर की छलांग लगाई है। उनकी रेटिंग अब 696 हो गई है, जो उनके वनडे करयिर की सर्वश्रेष्ठ है। अफगानिस्तान के राशिद खान 687 रेटिंग अंक के साथ दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं।
महत्वपूर्ण बिंदु
- भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भले ही अभी वनडे क्रिकेट से दूर हैं। बुमराह बिना खेले ही आठवें स्थान से छठे नंबर पर आ गए हैं।
- भारत के मोहम्मद सिराज को भी ताजा रैंकिंग में फायदा हुआ है. वह भी दो नंबर की छलांग लगाकर सातवें स्थान पर आ गए हैं।
- पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के बाद जारी हुई ताजा रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के एडम जम्पा और जोश हेजलवुड को नुकसान हुआ है।
- एडम जम्पा चौथे स्थान से 9वें नंबर पर खिसक गए हैं, वहीं जोश हेजलवुड तीन स्थान खिसक कर 10वें नंबर पर आ गए हैं।