हाउस टैक्स के भ्रष्टाचार में बड़े-बड़े शामिल!

  • हर स्तर पर की गई गड़बड़ी
  • नगर निगम जोन 8 का मामला डीएम लखनऊ तक पहुंचा

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। नगर निगम हाउस टैक्स का भ्रष्टाचार केवल जीआईएस तक सीमित नहीं है। इसमें बड़े स्तर पर खेल हुआ है। ताजा मामला नगर निगम जोन 8 का है। जहां हाउस टैक्स में की गई गड़बडिय़ों की शिकायत लखनऊ डीएम सर्यूपाल गंगवार तक  पहुंच गई है। डीएम ने इसको लेकर कमिटी बना दी है। बताया जा रहा है कि जोन 8 में कर निर्धारण में बड़े – बड़े घोटाले किए गए है। इसकी लिखित शिकायत डीएम के यहां हुई है।
उसके बाद डीएम ने  कर निर्धारण घोटाले में एक टीम गठित कर दी है। इसमें यह टीम नगर निगम जोन 8 के  जोनल अधिकारी अजीत राय व टीयस सोनी और देवी शंकर दुबे पर का बयान दर्ज करेगी। इसको लेकर 25 जून सुबह 12 बजे का समय दिया गया है। ट्रांसपोर्ट नगर से लेकर पीजीआई रोड और आशियाना में हाउस टैक्स के निर्धारण में बड़े स्तर पर गड़बड़ी की गई है। आवासीय एवं व्यवसायिक भवनों के वार्षिक कर निर्धारण में बड़े स्तर पर अनियमितता की बात सामने आ रही है।

शासन स्तर पर शिकायत दर्ज

इसको लेकर शासन स्तर पर शिकायत दर्ज की गई थी। शासन से भी मामले में जल्द जांच शुरू होगी। फिलहाल डीएम की जांच टीम में नगर मजिस्ट्रेट लखनऊ अंकित कुमार का नाम सबसे आगे है। इनकी तरफ से पत्र जारी कर आरोपी लोगों  को 25 मार्च को बयान दर्ज कराने के लिए नगर मजिस्ट्रेट लखनऊ कार्यालय बुलाया गया है। इससे पहले भी कई बार हाउस टैक्स को लेकर नगर निग म की कार्यप्रणाली पर आम से खास लोगों ने नाराजगी दिखाई हैं। पर अब उम्मीद की जा सकती है कुछ सुधार होगा।

Related Articles

Back to top button