GATE Exam 2025 को लेकर बड़ी खबर, अब प्रयागराज में नहीं होगी 15, 16 फरवरी को ये परीक्षा, जानिए अपडेट
![](https://4pm.co.in/wp-content/uploads/2025/02/gate-exam-2025-guidelines.webp)
4PM न्यूज़ नेटवर्क: गेट परीक्षा 2025 को लेकर नया अपडेट सामने आया है। इस बीच आईआईटी रुड़की ने 15 और 16 फरवरी, 2025 को निर्धारित गेट परीक्षा के केंद्रों में बदलाव की घोषणा की है। इन तिथियों पर निर्धारित परीक्षाओं के लिए प्रयागराज केंद्र को स्थानांतरित कर दिया गया है। परीक्षा सेंटर को बदलकर प्रयागराज से लखनऊ कर दिया गया है। यह बदलाव महाकुंभ 2025 के कारण किया गया है। वहीं संशोधित परीक्षा केंद्र वाला एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया गया है।
आधिकारिक नोटिस में कहा गया कि गेट 2025 परीक्षा केंद्र प्रयागराज को बदलकर लखनऊ कर दिया गया है। ऐसे कैंडिडेट्स जिन्हें पहले प्रयागराज आवंटित किया गया था, अब उनका केंद्र लखनऊ कर दिया गया है। लखनऊ केंद्र के लिए नए सिरे से अपडेट किए गए GATE एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे GOAPS पोर्टल (https://goaps.iitr.ac.in/login) से नए प्रवेश पत्र डाउनलोड करें। आधिकारिक वेबसाइट से भी एडमिट कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है।
दरअसल, गेट आयोजन संस्थान IIT रुड़की और JAM आयोजन संस्थान IIT दिल्ली द्वारा कहा गया कि महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते प्रयागराज के केंद्रों उनको पहुंचने में परेशानी हो रही है। इस कारणवश प्रयागराज के केंद्रों पर हो रही परीक्षा को लखनऊ के केंद्रों में शिफ्ट किया गया।
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- गेट लॉगिन पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालें।
- एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें।
- आपके सामने एक पीडीएफ खुल जाएगा।
- यहां से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें।