वैष्णो देवी मंदिर जाने वालों के लिए बड़ी खबर, हिंडन एयरपोर्ट से शुरू हुई उड़ान

4PM न्यूज़ नेटवर्क: वैष्णो देवी मंदिर जाने वालों के लिए बड़ी खबर सामने आई हैं। हिंडन एयरपोर्ट से अब जम्मू के लिए भी उड़ान सेवा शुरू हो गई है। दिल्ली-NCR और आसपास के इलाके में रहने वाले लोगों को इस फ्लाइट की शुरू होने की वजह से काफी सुविधा होने वाली है।अब उन्हें जम्मू के लिए फ्लाइट पकड़ने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट नहीं आना पड़ेगा। उन्हें गाजियाबाद से आसानी से फ्लाइट मिल जाएगी। ऐसे में लोगों के समय और पैसे दोनों की बचत होने वाली है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह फ्लाइट शनिवार को छोड़कर पूरे सप्ताह चलने वाली है। ऐसे में हफ्ते में कभी भी आप वैष्णो देवी दर्शन करने के लिए जा सकते हैं। इसके ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही टिकट अवेलेबल है। हिंडन एयरपोर्ट से जम्मू तक तो विमान चलने लगा है लेकिन इसे उधमपुर तक बढ़ाने की कोशिश भी लगातार की जा रही है। हालांकि, जब तक आधारभूत ढांचा विकसित नहीं हो जाता तब तक यह सेवा शुरू नहीं की जा सकती। उधमपुर सैन्य क्षेत्र है और अगर यहां तक फ्लाइट शुरू हो जाती है तो इससे काफी फायदा होने वाला है।