05 बजे अटक की बड़ी खबरें
1 संभल में मंदिर मिलने को लेकर सियासी पारा सातवें आसमान पर है। वहीं इसी बीच नेताओं की लगातार प्रतिक्रिया सामने आ रही है। अब इस मामले को लेकर सीएम योगी ने अपनी प्रतिक्रिया दी उन्होंने कहा कि कि क्या वहां बजरंग बली की इतनी प्राचीन मूर्ति रातों-रात आ गई. वहां पर जो ज्योतिर्लिंग निकला है वो आस्था नहीं थी क्या?
2 यूपी के अयोध्या में एक होटल के उद्घाटन पर उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक पहुंचे। यहां उन्होंने हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन किया। प्रदेश के कल्याण और विकास के साथ लोगों के हित के लिए प्रभु हनुमंतलला के श्री चरणों में कामना की है। उन्होंने कहा कि मिल्कीपुर में जब भी उपचुनाव घोषित होंगे। भाजपा की विजय सुनिश्चित है।
3 बिजली विभाग जल्द ही उपभोक्ताओं के घरों में लगे स्मार्ट मीटर को प्री पेड में बदलने जा रहा है। अभी ये मीटर पोस्ट पेड हैं लेकिन आने वाले कुछ महीनों में इन्हें प्री-पेड कर दिया जाएगा। इसके बाद उपभोक्ता अपनी जरूरत के हिसाब से बिजली का रिचार्ज करा सकेंगे। यह व्यवस्था मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ के 94 लाख उपभोक्ताओं पर लागू होगी।
4 पूर्वोत्तर रेलवे ने अपने स्टेशनों और रेल लाइनों के किनारे खाली पड़ी भूमि पर सोलर पैनल लगाने का फैसला किया है। इसके लिए 36 स्टेशन और 1.54 एकड़ खाली भूमि चिन्हित की गई है। इन पैनलों से चार मेगावाट सौर ऊर्जा के उत्पादन का लक्ष्य है। रेलवे ने 2030 तक नेट जीरो कार्बन उत्सर्जन का लक्ष्य निर्धारित किया है।
5 यूँ तो भाजपा एकता के बड़े बड़े दावे करती है लेकिन इसी बीच आगरा से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने भाजपा खेमे को ही हैरान कर दिया है। दरअसल आगरा में उस वक्त हड़कंप की स्थिति बन गई जब एक बैठक के दौरान भाजपा पदाधिकारियों में विवाद हो गया. पार्टी पदाधिकारियों का विवाद इतना बढ़ा कि लोग एक दूसरे पर हमलावर हो गए. भाजपा नेताओं ने एक दूसरे को दौड़ा दौड़ा कर पीटा, इस दौरान भाजपा पदाधिकारी देखते रहे.
6 कोंग्रस नेता राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान पर भाजपा नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। वहीं इस बीच राहुल गांधी के बयान पर भाजपा सांसद रवि किशन ने अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि पहली बात तो यह कि एकलव्य का अंगुठा द्रोणाचार्य ने नहीं काटा था, उसने स्वेच्छा से गुरु दक्षिणा के तौर पर दिया था. दूसरी बात, राहुल गांधी 6-8 साल के बच्चे को युवा बता रहे हैं. और फिर वह दावा करते हैं कि तपस्या से शरीर में गर्मी पैदा होती है. राहुल गांधी के बयान पर हम लोग तो बाल पकड़कर नाचने लगे थे.”
7 बरेली नगर निगम द्वारा शहर में जगह जगह लगाए जा रहे त्रिशूल के प्रस्ताव पर विरोध शुरू हो गया है। आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शाहबुद्दीन रजवी ने कहा है कि “बरेली में यह त्रिशूल लगाने का फैसला एक तरफा है बरेली की पहचान आला हज़रत फाजिले बरेलवी से है यहां के खान बहादुर खान और जनरल वक्त खान ने जंगे आजादी में मुख्य किरदार निभाया उनके नाम पर प्रतिक लगने चाहिए।”
8 उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “उत्तर प्रदेश के संभल में हनुमान जी का मंदिर और शिव जी का मंदिर 4 दशक से अधिक समय तक बंद रखा गया था। भय का माहौल बनाया गया और हिंदुओं को पलायन करने के लिए मजबूर किया गया। इसके खुलने के बाद लोग खुश हैं… अगर किसी धार्मिक स्थल/सार्वजनिक स्थान पर इस तरह से अतिक्रमण किया गया है या उसे बंद किया गया है और लोगों को वहां जाने से रोका जा रहा है तो इसका पता लगाया जाएगा.
9 उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में आईपीएस अभिषेक झा की कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। जजी परिसर में सुरक्षा में लापरवाही बरतने पर एसपी ने 11 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। बता दें कि बीते शुक्रवार एक बदमाश तमंचा लेकर कोर्ट पहुंच गया था। वहीं दूसरे मामले में एक दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
10 बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती ने बीजेपी सरकार की तरफ से संसद में लाए जाने वाले एक देश एक चुनाव बिल के कदम का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि सभी दलों को इस पर एक मत होना चाहिए. संविधान पर चर्चा में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच तीखी नोकझोंक को उन्होंने संकीर्ण राजनीति का स्वार्थ बताया.