06 बजे तक की बड़ी खबरें
1 आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी एक्टिव मोड में नजर आ रही है। वहीं इसी बीच आप ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए चौथी लिस्ट भी जारी कर दी। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी कालकाजी विधानसभा सीट से और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ेंगे। इसमें 38 प्रत्याशियों को टिकट दिया गया है। नई दिल्ली सीट पर कांग्रेस के संदीप दीक्षित और अरविंद केजरीवाल के बीच टक्कर होगी।
2 महाराष्ट्र में मंत्री पद को लेकर सियासी बवाल शुरू हो गया है। इसी बीच बड़ी खबर सामने आई है कि मंत्री पद नहीं दिए जाने से नाराज भंडारा के शिवसेना विधायक ने शिवसेना उपनेता पद से इस्तीफा दे दिया है. खबरों के मुताबिक चुनाव के दौरान एकनाथ शिंदे ने भोंडेकर को मंत्री पद देने का वादा किया था. उन्होंने ये कदम ऐसे समय में उठाया है जब रविवार को नागपुर में महाराष्ट्र सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार होना है.
3 झारखंड चुनाव में JMM के लिए कारगर रही मंईयां सम्मान योजना को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है। बता दें कि अब हेमंत सरकार द्वारा ‘मंईयां सम्मान योजना’ की लाभार्थियों की अब नए सिरे से स्क्रीनिंग की प्रक्रिया शुरू की जा रही है. सरकार के निर्देश के बाद महिला लाभार्थियों में खलबली मच गई है.
4 केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने लोकसभा में प्रधानमंत्री मोदी के भाषण पर कहा, कांग्रेस अपनी गलतियों का प्रायश्चित करके जनता में अपना खोया हुआ विश्वास वापस पा सकती है.उन्होंने पूरा लोकसभा चुनाव संविधान और आरक्षण पर लड़ा, क्या उन्होंने 1975 में आपातकाल लगाकर संविधान की हत्या नहीं की थी. कांग्रेस अपने ही हवामहल में जी रही है जहां उन्हें लगता है कि वे जो भी कहते हैं वही सच है। उन्होंने जो गलतियां की हैं उसका नतीजा ये हुआ है कि आज उनके लिए 150 सीटें लाना भी मुश्किल हो गया है।
5 कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिछले दिन संसद में दिए गए भाषण को लेकर उन पर तीखा हमला बोला। उन्होंने हमला बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को पता होना चाहिए कि कांग्रेस ने ही उन्हें सारे अधिकार, संविधान, राष्ट्रध्वज, राष्ट्रगान और आजादी दी है. इसीलिए, जब आजादी दे दी, लोकतंत्र दे दिया, तो अब वो इस देश के प्रधान मंत्री हैं.
6 बिहार चुनाव से पहले राज्य का सियासी पारा हाई चल रहा है। वहीं इसी बीच तेस्जवी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने दावा किया कि उनकी सरकार योजनाओं की घोषणा करने से पहले जमीनी हकीकत का अध्ययन करती है. तेजस्वी ने कहा, “हमने जो वादे किए थे, उन्हें उपमुख्यमंत्री रहते हुए पूरा किया. नीतीश कुमार जो कहते थे कि पैसा अपने बाप के घर से लाएगा, उन्हीं से हमने नियुक्ति पत्र बंटवाए, खास तौर पर सरकारी नौकरियों के वादों को पूरा किया.”
7 केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ में हैं। जहां उन्होंने कहा कि मैं छत्तीसगढ़ के लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि आपने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में विश्वास जताया है और हम सभी 2026 तक राज्य से नक्सलवाद को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।” …छत्तीसगढ़ पुलिस ने पिछले वर्ष में नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है, 287 नक्सली मारे गए हैं, लगभग 1000 नक्सली गिरफ्तार किए गए हैं और 837 नक्सली आत्मसमर्पण कर चुके हैं.
8 कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर की किताब इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। बता दें कि उन्होंने अपनी नई किताब के जरिए अपने राजनीतिक जीवन के बारे में चर्चा की है। मनमोहन सिंह से लेकर पीएम मोदी के सत्ता में आते तक का इसमें जिक्र है। किताब में कांग्रेस नीत यूपीए सरकार की गलतियों के बारे में भी बताया गया है जिसके कारण सरकार दोबारा नहीं आ सकी।
9 बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने RJD नेता तेजस्वी यादव द्वारा माई बहन मान योजना की घोषणा पर कहा, “बिहार की जनता ने लालू प्रसाद जी के 15 साल देखे हैं। कैसे उन्होंने लोगों को लूटा, 950 करोड़ का चारा घोटाला किया। नौकरी के बदले गरीबों की जमीन लिखवाने का काम किया, बिहार की जनता यह जानती है। बिहार की जनता किसी भी हालत में लालू प्रसाद के परिवार को बिहार की सत्ता नहीं देगी।”
10 लोकसभा में पीएम मोदी के भाषण पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, “…कल माननीय प्रधान मंत्री ने सदन के सामने कुछ ऐतिहासिक सत्य रखे। कांग्रेस पार्टी के पास न तो शर्म है और न ही जिम्मेदारी। कल भी उन्होंने सदन के दौरान यही रवैया अपनाया।” प्रधानमंत्री के भाषण से उन्हें अभी भी सच सुनने का अभ्यास करना होगा। देश की जनता ने कांग्रेस पार्टी को बार-बार आईना दिखाया है।”