दिनभर की बड़ी खबरें

विधानसभा चुनावों के लिए महाराष्ट्र में मतदान हो चुका है और जनता ने अपना फैसला ईवीएम में कैद कर दिया है..

4पीएम न्यूज नेटवर्कः विधानसभा चुनावों के लिए महाराष्ट्र में मतदान हो चुका है और जनता ने अपना फैसला ईवीएम में कैद कर दिया है.. जिसका पता 23 नवंबर को नतीजों के दिन चल जाएगा….. मतदान के बाद आए एग्जिट पोल्स को लेकर अब चर्चाएं  जारी हैं….. इस बीच शिवसेना यूबीटी के सांसद संजय राउत एग्जिट पोल्स पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि लोकतंत्र में जो मतदान होता है वो गुप्त होता है….. लोग अपनी बात हमेशा खुलकर नहीं कहते हैं….. महाराष्ट्र में इस बार यही हुआ है….. हरियाणा में एग्जिट पोल के अनुसार कांग्रेस जीत रही थी…… लेकिन आपने देखा क्या हुआ….. राउत ने कहा कि लोकसभा में एग्जिट पोल के अनुसार पीएम मोदी की सरकार को 400 पार सीटें मिल रही थीं लेकिन क्या हुआ….. 23 तारीख को 10-11 बजे तक पूरा फैसला आ जाएगा…. हम 160-165 सीट जीत रहे हैं…..

2… महाराष्ट्र-झारखंड विधानसभा चुनाव और उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान हो चुके हैं….. वोटिंग पूरी होने के बाद अब हर किसी को नतीजों का इंतजार है…. लेकिन नतीजों से पहले अपनी-अपनी जीत के दावे भी खूब किए जा रहे हैं….. उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता हरीश रावत ने महाराष्ट्र-झारखंड और उत्तराखंड- उत्तर प्रदेश चुनाव परिणाम को लेकर दावा करते हुए कहा कि महाराष्ट्र और झारखंड में हमारा गठबंधन जीत रहा है….. बहुत अच्छे बहुमत के साथ गठबंधन सरकार बनाएगा…. लोग परिवर्तन चाहते हैं…. लोग चाहते हैं गठबंधन के एक विकल्प के रूप में तैयार हो… और उसके लिए वोट कर रहे हैं….. वहीं उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड उपचुनाव को लेकर कांग्रेस नेता ने कहा कि यहां सत्तारूढ़ दल को चेतावनी देने के लिए, फटकार लगाने के लिए जनता वोट कर रही है….. लोग महंगाई, कुशासन, भ्रष्टाचार से तंग हैं….. और उन्होंने कहा कि बहुत अच्छी जीत होगी और ये नतीजे भारत व लोकतंत्र के हित में होंगे…..

3… कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार गलत तरीके से रद्द किए गए बीपीएल कार्ड फिर से जारी करेगी….. शिवकुमार ने लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है….. और उन्होंने बताया कि केंद्र ने बीपीएल परिवारों के लिए कुछ मानक स्थापित किए और उनकी सरकार उसी के आधार पर काम कर रही है….. अगर गलती से पात्र परिवारों के बीपीएल कार्ड रद्द हो गए हैं… तो उसे फिर से जारी किया जाएगा…. उन्होंने कहा कि कुछ क्षेत्रों में इसे लेकर विरोध है और हम इसका समाधान करेंगे…. अयोग्य लाभार्थियों को हटाने की समीक्षा जारी है…. शिवकुमार से जब यह पूछा गया कि बीपीएल कार्ड रद्द करने के दौरान भौतिक सत्यापान क्यों नहीं किया गया…. तब उन्होंने कहा कि त्रुटियों को सुधारने के लिए सुधारात्मक उपाय लागू किए जाएंगे…. उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री ने संबंधित मंत्री को निर्देश दिया है…..

4… महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा चुनाव के लिए मतदान सम्पन्न्संपन्न हो गए है , अब बस नतीजो का इंतज़ार है , इसी के साथ आपको बता दे की , आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टियों ने अपनी कमर कास ली है , इसी बिच आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी की पहली सूची में 11 उम्मीदवारों का नाम है. इसमें अनिल झा, वीर सिंह धींगान और सोमेश शौकीन का भी नाम. ये हाल ही में आप में शामिल हुए हैं.

5… महाराष्ट्र में मतदान का फाइनल आंकड़ा सामने आने के बाद शिवसेना-यूबीटी ने दावा किया है कि महाविकास अघाड़ी की सरकार बनेगी…. उद्धव ठाकरे गुट के नेता आनंद दुबे ने बयान जारी कर कर कहा कि जब भी किसी चुनाव में मतदान प्रतिशत बदलता है तो जनता बदलाव चाहती है….. समाचार एजेंसी के मुताबिक आनंद दुबे ने कहा, ”मतदान कल ही संपन्न हो गए…. देर रात जो कोटा प्रतिशत आया है…. 65.11 प्रतिशत मतदान हुआ है…. यह 2019 के चुनाव से करीब चार प्रतिशत ज्यादा है…. अमूमन राज्य में देखा गया है जिस चुनाव में ज्यादा मतदान होते हैं…. उसमें परिवर्तन होता है और लोग बदलाव चाहते हैं….

6… महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित होंगे…. लेकिन उससे पहले एग्जिट पोल के नतीजों में महाराष्ट्र में एक बार महायुति की सरकार की वापसी हो सकती है….. वहीं एग्जिट पोल के इन आंकड़ों को शिवसेना उद्धव गुट ने महज मनोरंजन का साधन बताया है…. शिवसेना यूबीटी नेता आनंद दुबे ने कहा कि एग्जिट पोल मनोरंजन का माध्यम बन गए हैं…. हरियाणा, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में कहा गया था कि कांग्रेस सरकार बनाएगी… लेकिन बीजेपी ने सरकार बना ली…. इसलिए एग्जिट पोल सिर्फ मनोरंजन के लिए हैं…. 23 नवंबर को एमवीए बड़ा उलटफेर करेगी….

7… महाराष्ट्र में एग्जिट पोल और सरकार गठन को लेकर उद्धव ठाकरे गुट ने बड़ा बयान दिया है…. शिवसेना-यूबीटी के प्रवक्ता संजय राउत ने दावा किया है कि सरकार महाविकास अघाड़ी की बनेगी…. और उन्होंने कहा है कि गठबंधन को कम से कम 160 सीटें आ रही है…. राउत ने एग्जिट पोल पर भी सवाल उठाए हैं नाना पटोले के सीएम बनने के बयान पर भी राउत ने तंज कसा है…. राउत ने सवाल पूछा है कि आखिर कांग्रेस हाईकमान पटोले को सीएम चेहरा घोषित क्यों नहीं कर रहा है…. जब तक वे लोग नहीं करेंगे, तब तक कैसे पता चलेगा कि नाना पटोले सीएम बन रहे हैं…. संजय राउत ने कहा है कि हमारा नंबर कम नहीं होगा…. आप जो बात कर रहे हो छोटे दल…हम और हमारे सभी साथी छोटी-छोटी पार्टियों के साथ हैं…. 23 तारीख को 11:00 बजे तक पूरा फैसला आ जाएगा. हम 160-165 सीट जीतने जा रहे हैं….

8… सांसद पप्पू यादव ने जान से मारने की धमकी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सरकार इस मामले पर कुछ नहीं कर रही है…. वहां एक महासचिव और कुछ अधिकारी थे…. जिन्होंने मुझे रोकने की कोशिश की…. मेरे पास उनके ऑडियो टेप हैं…. कुछ अधिकारी अस्पताल घोटाले के मामले में शामिल थे…. जिसे मैं संसद में उठाऊंगा…. कुछ अधिकारी मुझे सच बोलने से रोकना चाहते हैं…. कुछ और लोग हैं जो मेरी आवाज उठाने पर मुझे मारना चाहते हैं… मैंने सारी रिपोर्ट दे दी है…. लेकिन सरकार (धमकी के मामले पर) कुछ नहीं कर रही है…..

 

 

 

Related Articles

Back to top button