1 बजे तक की बड़ी खबरें

महाराष्ट्र में बुधवार को सभी 288 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है.... वोटिंग के बाद आए एग्जिट पोल के आकंड़ों ने सबको चौंका दिया है...

4पीएम न्यूज नेटवर्कः महाराष्ट्र में बुधवार को सभी 288 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है…. वोटिंग के बाद आए एग्जिट पोल के आकंड़ों ने सबको चौंका दिया है….. इसी बीच शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत की प्रतिक्रिया आई है…. और उन्होंने कहा कि मैं दावे से कह रहा हूं हम 160 से 165 सीटें जीत रहे हैं…. हम और हमारे साथी मिलकर बहुमत का आकंड़ा छू रहे हैं…. एमवीए की सरकार बनेगी और मुख्यमंत्री कौन होगा, ये सभी नेता बैठकर तय करेंगे….

2… महाराष्ट्र के नागपुर जिले में बुधवार को वोटिंग के बाद एक जोनल अधिकारी की कार पर पथराव करने का मामला सामने आया है…. इसकी वजह से जोनल अधिकारी की कार क्षतिग्रस्त हो गई…. मामले को लेकर नागपुर के जॉइंट सीपी निसार तंबोली की प्रतिक्रिया आई है….

3… महाराष्ट्र की सभी 288 सीटों पर बुधवार को मतदान खत्म होने के बाद उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई है…. 23 नवंबर को चुनाव परिणाम आने के बाद राज्य में सरकार बनाने को लेकर सियासी तस्वीर साफ हो जाएगी…. इस बीच एग्जिट पोल के नतीजों को लेकर लगातार चर्चा जारी है…. एनसीपी नेता और मंत्री छगल भुजबल ने दावा किया है कि प्रदेश में फिर से महायुति की सरकार बनने जा रही है…..

4… महाराष्ट्र में इस बार पिछली बार से ज्यादा उत्साह दिखा. 288 सीटों पर 65.11 फीसदी वोटिंग हुई…. जबकि 2019 विधानसभा चुनाव में 61.4 फीसदी वोटिंग हुई थी…. महाराष्ट्र में पिछले चुनाव से इस बार चार फीसदी ज्यादा वोटिंग हुई है…. ऐसे में क्या यह चार फीसदी ज्यादा वोटिंग महायुति का खेल बिगाड़ेगी या फिर महा विकास अघाड़ी की सत्ता में वापसी करेगी….

5… महाराष्ट्र में बुधवार को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हुई…. राज्य की 288 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ…. वोटिंग को लेकर लोगों में उत्साह देखा गया…. चुनाव आयोग के मुताबिक, महाराष्ट्र में 65.11 प्रतिशत वोटिंग हुई…. जो पिछले 30 साल में सबसे अधिक है…. इससे पहले 1995 के विधानसभा चुनाव में महाराष्ट्र में 71.69 प्रतिशत वोटिंग हुई थी….

6… महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने संघ प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की है…. दोनों की मुलाकात बुधवार को विधानसभा चुनाव के लिए डाले गए वोटों के बाद हुई…. ये मुलाकात नागपुर स्थित संघ मुख्यालय में हुई…. फडणवीस और मोहन भागवत वोटिंग के लिए नागपुर में ही थे… वोटिंग के बाद दोनों के बीच चुनाव को लेकर चर्चा हुई….

7… महाराष्ट्र और झारखंड का फाइनल वोटिंग परसेंटेज आ गया है…. महाराष्ट्र में 65.11 फीसदी वोटिंग हुई… वहीं झारखंड में दूसरे चरण की 38 सीटों पर 68.45 फीसदी मतदान हुआ…. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मतदान कोल्हापुर में तो सबसे कम वोटिंग मुंबई सिटी में हुई…. झारखंड में सबसे ज्यादा मतदान जामताड़ा तो सबसे कम मतदान बोकारो में हुआ….

8… भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने महाराष्ट्र के नवी मुंबई में आयोजित चुनावी रैली में अपना संबोधन दिया…. और उन्होंने कहा कि महायुती का मतलब महाराष्ट्र की प्रगति है…. नड्डा ने बताया कि बीजेपी और एनडीए के शासन में विकास किस तरह हुआ है…. और उन्होंने यह भी कहा कि महायुती की सरकार के आने से महाराष्ट्र की अर्थव्यवस्था और आगे बढ़ेगी…

9… महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की वोटिंग के बीच धुले जिले में एक ट्रक से 10 हजार किलो से ज्यादा चांदी सीज कर दी गई…. जब्त की गई चांदी की कीमत करोड़ों रुपये में बताई जा रही है…. इसकी जानकारी इनकम टैक्स विभाग…. और चुनाव आयोग के अधिकारियों को दे दी गई थी….

10… महाराष्ट्र में अबकी बार किसकी सरकार बनने जा रही है…. वोटिंग खत्म होने के बाद से ही महायुति… और महाविकास अघाड़ी दोनों ओर से जीत के दावे किए जा रहे हैं…. इस बीच मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दावा किया है…. कि 23 नवंबर को महायुति की प्रचंड बहुमत से सरकार बनने जा रही है….

 

 

Related Articles

Back to top button