दिनभर की बड़ी खबरें
दिल्ली में लगातार हो रही आपराधिक वारदातों और बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसदों ने शुक्रवार को संसद भवन परिसर में प्रदर्शन किया....
4पीएम न्यूज नेटवर्कः दिल्ली में लगातार हो रही आपराधिक वारदातों और बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसदों ने शुक्रवार को संसद भवन परिसर में प्रदर्शन किया…. आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के नेतृत्व में हुए प्रदर्शन में इंडिया गठबंधन के घटक दल TMC के सांसद भी मौजूद रहे…. AAP सांसदों ने केंद्रीय गृहमंत्री से दिल्ली में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर सदन में आकर जबाव देने की मांग की…. आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि आज देश की राजधानी अपराधों की राजधानी बन गई है… इस पर सरकार को जबाव देना चाहिए…. मैंने सदन में नोटिस देकर गृह मंत्री से दिल्ली की कानून-व्यवस्था पर जवाब देने की मांग की है…. प्रदर्शन के दौरान आप सांसदों ने नारेबाजी करते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ दिल्ली की बिगड़ती कानून व्यवस्था और बढ़ते गैंगवॉर को लेकर घेरा. सांसद संजय सिंह ने आरोप लगाया कि आज दिल्ली के अदंर वैसे हालत हैं…. जैसे 90 के दशक में माफिया राज में मुंबई में होते थे….
2… रामविलास पासवान की मौत के बाद उनकी पार्टी लोकजनशक्ति पार्टी दो भागों में बंट गई क्योंकि उनके भाई पशुपति पारस और उनके बेटे चिराग पासवान के बीच विरासत को लेकर जंग छिड़ गई….. जिसमें पशुपति पारस ने पार्टी पर कब्जा जमा लिया….. इसके बाद चिराग पासवान ने लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नाम से अपनी नई पार्टी बना ली….. लेकिन इसके बाद से चाचा और भतीजे के बीच तल्खियां लगातार बनी रहीं…. और दोनों एक-दूसरे पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ते….. अब एक बार फिर चाचा पशुपति पारस ने चिराग पासवान पर हमला बोलते हुए उन्हें अपशब्द कहे हैं….. पशुपति पारस ने अपने भतीजे व केंद्रीय मंत्री और LJP (R) के प्रमुख चिराग को लेकर कहा कि इस चंडाल के कारण बड़े भाई को अंतिम समय में नहीं देख पाया….. कोरोना की वजह बताकर मुझे और मेरे परिवार के किसी भी सदस्य को बड़े भाई साहब से मिलने नहीं दिया गया….. जबकि अंतिम समय में बड़े भाई रामविलास पासवान परिवार के सभी लोगों को खोज रहे थे….. पशुपति पारस ने कहा कि जो जैसा करेगा. वैसा फल मिलेगा…..
3… संभल मामले को लेकर सियासत अभी भी जारी है….. नेताओं द्वारा अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दी जा रही हैं….. विपक्ष इस मामले में कहीं न कहीं सरकार की लापरवाही बता रहा है… और उसके रवैये को लेकर तंज कस रहा है….. तो वहीं सरकार की ओर से इस मुद्दे को लेकर विपक्ष पर भी निशाना साधा जा रहा है….. इस बीच अब समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद… और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल ने संभल हिंसा मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुद्दा यह है कि क्या पीड़ित पक्ष अपना बयान दे पाएगा? प्रशासन पर निशाना साधते हुए सपा नेता ने कहा कि संभल में अधिकारियों द्वारा आतंक पैदा किया जा रहा है…. अगर मौजूदा अधिकारियों का वहां से ट्रांसफर कर दिया जाए फिर कमेटी आएगी तो सही बात सामने आएगी….. जब तक ये अधिकारी हैं तब तक लोग घर से ही नहीं निकलेंगे….. जो निकलेंगे उन्हें धमका दिया जाएगा…. रामगोपाल यादव ने कहा कि बेहतर होगा कि डीएम, एसपी और सीओ को हटा दिया जाए…..
4… संसद की कार्यवाही लगातार स्थगित होने पर और संसद न चल पाने पर सरकार जहां विपक्ष को जिम्मेदार ठहरा रही है….. तो वहीं विपक्ष सरकार पर लगातार निशाना साध रहा है…. और सरकार को इसके लिए जिम्मेदार बता रहा है….. इसी क्रम में कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने सरकार से सवाल करते हुए कहा कि सरकार स्पष्ट करे कि वो कौन सा मुद्दा उठाना चाहती है और कब उठाना चाहती है….. क्या सरकार ने कहा कि अडानी, मणिपुर, संभल, चीन…. और विदेश नीति पर चर्चा होगी? सरकार की तरफ से कुछ नहीं आया…. कांग्रेस सांसद ने कहा कि उन्होंने न तो विषय स्पष्ट किया और न ही तारीख….. जिस दिन वे विषय और तारीख स्पष्ट कर देंगे…. हम सदन चला पाएंगे….. लेकिन हम सरकार में एक नया अहंकार देख रहे हैं…..
5… देश में जेनेटिकली मोडिफाईड सीडस बीजों पर पूरी तरह प्रतिबंधित करने की मांग को लेकर किसान नेता राकेश टिकैत ने प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखी है…. राकेश टिकैत ने प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखकर कहा है कि आज के समय में किसान के पास में आय के साधन सीमित होते चले जा रहे हैं…. फसलों पर लगातार लागत बढ़ती जा रही है…. लेकिन लागत के अनुपात में किसानों को उसका उचित भाव नहीं मिल रहा है…. दूसरी तरफ बदलता हुआ जलवायु परिवर्तन फसलों पर प्रभाव डाल रहा है…. जिसका वतर्मान समय में रबी की फसलों पर भी पूर्णतः असर पहुंच रहा है…. ऐसे में इस संकट के दौर से गुजर रही ग्रामीण खेती आने वाले समय को लेकर चिन्तित है…..
6… हेमंत सोरेन ने गुरुवार शाम झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली है…. शपथ ग्रहण के तुरंत बाद ही सोरेन एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं…. सोरेन ने ऐलान किया कि मंईयां सम्मान योजना के तहत प्रत्येक महिला लाभार्थी के बैंक खाते में अब 2,500 रुपये हर महीने जमा किए जाएंगे…. अब तक सरकार इस योजना के तहत 18-50 साल की महिलाओं को 1,000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करती थी…. जिसे बढ़ाकर अब 2500 रूपये कर दिया गया है…. बता दें कि हेमंत सोरेन ने कहा हमने पहले ही निर्णय लिया था कि दिसंबर से इस योजना के तहत प्रत्येक महिला लाभार्थी को 2,500 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी…. अब दिसंबर से हर महीने महिला लाभार्थियों के बैंक खातों में यह राशि जमा की जायेगी…. बता दें कि इसकी घोषणा करते वक्त सोरेन ने कहा कि यह फैसला मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया…. लेकिन दिन में किसी भी मंत्री ने शपथ नहीं ली….
7… कांग्रेस ने शुक्रवार को चुनाव आयोग को पत्र लिखकर हाल ही में हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मतदान और गिनती प्रक्रिया में गंभीर अनियमितताओं का आरोप लगाया है…. कांग्रेस ने इस मुद्दे पर व्यक्तिगत सुनवाई की मांग भी की है…. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि मतदाता सूचियों से “मनमाने ढंग से मतदाताओं को हटाया गया…. और हरेक विधानसभा क्षेत्र में 10,000 से अधिक मतदाताओं को जोड़ा गया….. पार्टी ने यह भी कहा कि महाराष्ट्र के मतदाता डेटा पर एक पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त ने भी सवाल उठाए हैं…. कांग्रेस ने अपने लेटर में जिक्र किया कि “मनमाने ढंग से हटाने और जोड़ने की इस प्रक्रिया की वजह से जुलाई 2024 से नवंबर 2024 के बीच महाराष्ट्र में मतदाता सूची में लगभग 47 लाख नए मतदाता शामिल किए गए….. पार्टी ने दावा किया कि जिन 50 विधानसभा क्षेत्रों में औसतन 50,000 नए मतदाता जोड़े गए…. उनमें से 47 सीटों पर सत्ताधारी गठबंधन और उसके सहयोगियों ने जीत दर्ज की…..
8… महाराष्ट्र में महायुति की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले अजित पवार सरकार में हिस्सेदारी लेने के मामले में पिछड़ते नजर आ रहे हैं….. फॉर्मूले के तहत पहले उनके मंत्रियों के संख्या में कटौती की खबर सामने आई…. और अब विभाग बंटवारे में भी एनसीपी को हल्के मंत्रालय देने की बात कही जा रही है…. इतना ही नहीं, अजित पवार के वित्त विभाग पर भी बीजेपी की नजर है…. एकनाथ शिंदे की सरकार में वित्त विभाग काफी सुर्खियों में रहा था….. कहा जा रहा है कि अजित का वित्त इस बार बीजेपी अपने पास ही रखेगी…. अजित पवार जब चाचा शरद से बगावत कर एनडीए में आए…. तब उनके पास कुल 40 विधायक थे…. 2024 के विधानसभा चुनाव में 60 सीटों पर लड़कर अजित ने 41 पर जीत दर्ज की है…. जीत के मामले में अजित का स्ट्राइक रेट करीब 70 फीसद है…..