दिनभर की बड़ी खबरें
महाराष्ट्र में चुनावी नतीजे घोषित होने के एक हफ्ते के बाद भी मुख्यमंत्री का ऐलान नहीं हो सका है...
4पीएम न्यूज नेटवर्कः महाराष्ट्र में चुनावी नतीजे घोषित होने के एक हफ्ते के बाद भी मुख्यमंत्री का ऐलान नहीं हो सका है…. ऐसे में अब देरी पर विपक्षी नेताओं को भी बोलने का मौका मिल गया है….. अब एनसीपी (एसपी) प्रमुख शरद पवार ने इस मामले पर टिप्पणी करते हुए कहा कि महाराष्ट्र में जनादेश का सम्मान नहीं हो रहा, जो अच्छी बात नहीं है…. पवार ने कहा कि दिलचस्प बात ये है कि इतना स्पष्ट बहुमत होने के बाद भी अभी तक सरकार नहीं बन पाई है….. इसका मतलब साफ है कि जनता द्वारा दिया गया बहुमत महायुति के लिए कोई मायने नहीं रखता…. जो कुछ भी चल रहा है वह राज्य के लिए अच्छा नहीं है…. ऐसा पहली बार हुआ है कि देश में हाल फिलहाल में जो चुनाव हुए हैं उससे लोगों में काफी बेचैनी है, लोगों में निराशा है….. शरद पवार ने आरोप लगाया कि इस बार महाराष्ट्र चुनाव में सत्ता का दुरुपयोग… और पैसे का इस्तेमाल देखने को मिला है….. इसके चलते लोगों में बेचैनी बढ़ गई है…. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर पूरी जनता को एक जन आंदोलन तैयार करना होगा…. ऐसा लगता है कि देश में संसदीय लोकतंत्र प्रणाली नष्ट हो जाएगी…..
2… महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में बड़ी हार के बाद महाविकास आघाडी गठबंधन चुनाव आयोग पर जमकर हमलावर है…… एमवीए की घटक दल कांग्रेस लगातार इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन पर सवाल खड़े कर रही है…. इस बीच शुक्रवार को कांग्रेस नेता और एमएलसी भाई जगताप ने चुनाव आयोग पर विवादित बयान दे दिया है…. जिसके बाद शिवसेना (शिंदे), बीजेपी समेत तमाम विपक्षी दलों ने जगताप के बयान का कड़ा विरोध जताते हुए मांफी की मांग की है…. हालांकि कांग्रेस नेता ने मापी मांगने से इनकार कर दिया है…. चुनाव आयोग के लिए अपने विवादित बयान पर कांग्रेस नेता भाई जगताप ने कहा कि मैं बिल्कुल माफी नहीं मांगूंगा…. रत्ती भर भी नहीं…. अगर आयोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य मंत्रियों के दबाव में काम कर रहा है तो मैंने जो कहा वो सही है…. मैं माफी नहीं मांगूंगा…. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग देश के लोकतंत्र को और मजबूत करने के लिए है…. किसी की सेवा करने के लिए नहीं है…. मैंने जो कहा, उस पर कायम हूं…. चुनाव आयोग को टी.एन. शेषन की तरह काम करना चाहिए….
3… पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से धमकी देने का सिलसिला लगातार जारी है… इस बार की धमकी में सिर्फ 24 घंटे की मोहलत दी गई है…. इसे लेकर शनिवार को पप्पू यादव ने मीडिया से बात की…. जहां तीसरी बार धमकी दिए जाने के सवाल पर बोलते हुए वो भड़क गए…. भड़कने की वजह बनी उनकी बुलेट प्रूफ गाड़ी, जो उन्हें उनके दोस्त ने उपहार में दी है…. दरअसल मीडिया ने उनसे पूछ लिया कि बुलेट प्रूफ लैंड क्रूज़र दोस्त की तरफ से गिफ्ट मिलने के बाद अब सवाल भी उठने शुरू हो गए हैं कि बुलेट प्रूफ गाड़ी सरकार मुहैया कराती है…. फिर पप्पू यादव के दोस्त ने कैसे ये कार गिफ्ट में दे दी…. इसी सवाल पर पप्पू यादव भड़क गए और कहा कि सरकार से बोलिए हमसे पूछ लेने के लिए, कौन ऐसा बोलता है….
4… केरल के वायनाड से उपचुनाव जीतने वाली प्रियंका गांधी शनिवार को पहली बार अपने भाई और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के साथ अपने संसदीय क्षेत्र पहुंची….. इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित किया….. प्रियंका ने सबसे पहले अपनी जीत के लिए वायनाड के लोगों का शुक्रिया अदा किया…. और कहा कि वह यहां के लोगों के बेहतर भविष्य के लिए काम करेंगी…. राहुल और प्रियंका दो दिवसीय दौरे पर केरल पहुंचे हैं….. जनता को संबोधित करते हुए प्रियंका ने कहा ‘मैं यहां आपसे सीखने आई हूं….. मैं यहां आपकी समस्याओं को गहराई से समझने के लिए हूं…. बेशक मैं स्वास्थ्य सेवाओं की आवश्यकता के बारे में जानती हूं….. यहां बेहतर शैक्षणिक संस्थानों की जरूरत है…. मैं अब इन सबके लिए लड़ने के लिए, आपके साथ काम करने के लिए यहां आई हूं…. मैं आपके घर आऊंगी आपसे मिलूंगी खुले हैं…. मेरे कार्यालय के दरवाजे खुले हैं…. मैं आपको निराश नहीं करूंगी…..
5… कांग्रेस ने हरियाणा के बाद महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों में हेर-फेर का आरोप लगाते हुए सवाल खड़े किए थे….. इन्हीं सवालों के बाद चुनाव आयोग ने 3 दिसंबर को कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल को आमंत्रित किया है…. चुनाव आयोग ने कांग्रेस पार्टी के डेलीगेशन को शाम पांच बजे चर्चा के लिए बुलाया है…. हालांकि, चुनाव आयोग ने एक फिर दोहराया कि चुनाव में कोई गड़बड़ी नहीं हुई है…. चुनाव में आयोग ने आश्वासन दिया कि कांग्रेस के हर सवाल का जवाब दिया जाएगा….. चुनाव आयोग ने कांग्रेस को अपनी अंतरिम प्रतिक्रिया में हर चरण में उम्मीदवारों/उनके एजेंटों की भागीदारी के साथ पारदर्शी प्रक्रिया को दोहराया है.,…. आयोग ने कांग्रेस की सभी वैध चिंताओं की समीक्षा और उन्हें व्यक्तिगत रूप से सुनने के बाद लिखित प्रतिक्रिया का आश्वासन दिया है…..
6… कांग्रेस पार्टी के महासचिव (संचार) जयराम रमेश ने जीडीपी के आंकड़ों का हवाला देकर सरकार का जमकर घिराव किया है…. उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि भारत का विकास काफी धीमी गति से हो रहा है….. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ध्यान विकास की मंदी पर न होकर प्रचार और प्रसार में है…. उन्होंने कहा कि सकल घरेलू उत्पाद के आंकड़े परेशान करने वाले हैं…. जीडीपी वृद्धि में तिमाही के आंकड़ों के मुताबिक प्राइवेट इन्वेस्टमेंट काफी धीमा है….. पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह भी कहा कि जीडीपी वृद्धि के तिमाही आंकड़ों से पता चलता है कि निजी निवेश सुस्त बना हुआ है…. लोग ज्यादा समय के लिए निवेश करने से बच रहे हैं…. इसके कारण मध्यम और दीर्घकालिक आर्थिक क्षमता में तेजी से गिरावट देखी जा रही है…. जयराम रमेश ने कहा कि लोगों की सैलरी में बढ़ोतरी नहीं होना इसका अहम कारण है….
7… दिल्ली में जल्द ही विधानसभा चुनाव होना है…. इससे पहले इन दिनों दिल्ली विधानसभा का सत्र चल रहा है, चुनाव से पहले आखिरी सत्र है….. तो राजनीतिक बयानबाजी भी जमकर हो रही है…. इसी बीच दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेन्द्र गुप्ता को एक अनूठा ऑफर दे दिया…. दरअसल, दिल्ली विधानसभा में बहस बस मार्शलों को पक्का करने की चल रही थी…. जिस मुद्दे को लेकर पिछले कई महीनों से बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप चल रहा है…. आतिशी, आंदोलनरत बस मार्शलों को नियमित करने पर बहस का जवाब दे रहीं थीं…. इसी दौरान उन्होंने विजेंद्र गुप्ता को ऑफर दिया कि अगर विजेंद्र बस मार्शलों को नियमित करने के प्रस्ताव को एलजी की मंजूरी दिलवा देंगे…. तो आतिशी उनके खिलाफ अगले चुनावों में अपनी पार्टी का उम्मीदवार नहीं उतारने का प्रस्ताव रखेंगी…. विजेंद्र गुप्ता लगातार 2 बार से दिल्ली की रोहिणी से विधायक हैं…. आतिशी यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने ये भी कह दिया कि उम्मीदवार उतारना तो छोड़िए…. वो विजेंद्र गुप्ता के पक्ष में रोहिणी आकर चुनाव प्रचार तक करेंगी….
8… झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता मनोज पांडेय ने हाल ही में झारखंड राज्य के नए मंत्रिमंडल विस्तार के बारे में जानकारी दी…. और उन्होंने बताया कि राज्य सरकार में मंत्रियों की संख्या बढ़ाई जाएगी…. जिससे प्रशासन को और मजबूती मिलेगी और सरकार के कार्यों को बेहतर तरीके से लागू किया जा सकेगा…. मनोज पांडेय के अनुसार, यह मंत्रिमंडल विस्तार राज्य की विकास योजनाओं को अधिक प्रभावी तरीके से लागू करने, प्रशासनिक ढांचे को सुधारने…. और जनता की समस्याओं का समाधान करने के उद्देश्य से किया जा रहा है…. इस विस्तार के तहत कुछ नए चेहरों को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा और कुछ पुराने मंत्रियों के विभागों में भी बदलाव किए जा सकते हैं…. यह कदम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड सरकार की कार्यक्षमता को और मजबूत करने के लिए उठाया गया है….