7 बजे तक की बड़ी खबरें
कांग्रेस नेता भाई जगताप द्वारा चुनाव आयोग पर की गई टिप्पणी पर हरियाणा के मंत्री राजेश नागर ने तीखी प्रतिक्रिया दी है....
4पीएम न्यूज नेटवर्कः कांग्रेस नेता भाई जगताप द्वारा चुनाव आयोग पर की गई टिप्पणी पर हरियाणा के मंत्री राजेश नागर ने तीखी प्रतिक्रिया दी है…. राजेश नागर ने कहा कि कि कांग्रेस के नेता अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं…. राजेश नागर ने कहा कि इस तरह की प्रतिक्रिया देना या इस तरह के बयान देना पूरी तरह से गलत है….
2… नूंह जिले की अपराध जांच शाखा तावडू की टीम को एक बड़ी कामयाबी मिली है…. पुलिस ने झारखंड से लूटे गए करीब ढाई करोड़ के मोबाइल फोन को नूंह के गांव सकारस से बरामद किया है…. हालांकि आरोपी मौके से भागने में कामयाब हो गए…. इस मामले में चार नामजद सहित गिरोह से कई अन्य लोगों के खिलाफ फिरोजपुर झिरका थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है….
3… झज्जर में सरकारी पोर्टल पर फैमिली आईडी के साथ छेड़छाड़ करने के मामले का भंड़ाफोड़ हुआ है…. इस मामले में एडीसी विभाग के क्रीट विभाग के तीन कर्मचारियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है…. इस मामले में हैरत की बात तो यह है कि घटना को अंजाम देने वाली इस तीन सदस्यीय टीम का मुख्य सरगना कोई ओर नहीं बल्कि विभाग का ही कार्यालय हेड योगेश है…
4… अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव से एक दिन पहले 27 नवंबर को मुख्यमंत्री नायब सैनी द्वारा धर्मनगरी कुरुक्षेत्र को पूरी तरह से स्वच्छ बनाने की पहल के बाद अब जिला प्रशासन भी पूरी तरह से हरकत में हैं….. शहर के बनाए 18 क्षेत्रों की हर रोज न केवल जिला उपायुक्त नेहा सिंह रिपोर्ट ले रही है…. बल्कि शनिवार को वे खुद भी इस अभियान में आगे आई….
5… प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नौ दिसंबर को पानीपत के सेक्टर 13-17 में आएंगे…. वे यहां पर बीमा सखी योजना का शुभारंभ करेंगे…. उनके कार्यक्रम को लेकर प्रशासन की तैयारियां जोरों पर है…. उनकी सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन प्लानिंग में जुटा है…. अतिरिक्त सुरक्षा बल के लिए डीजीपी को पत्र लिखा गया है… मधुबन, करनाल व सोनीपत से अतिरिक्त सुरक्षा बल भेजा जाएगा….
6… पानीपत में नशा बहुत अधिक प्रचलन में है….. युवा शौकियां तौर पर नशे का सेवन करते हैं फिर वह धीरे धीरे इस दलदल में फंस रहे हैं….. जो युवा नशा छोड़ नया जीवन जीना चाहते हैं… उनकी इस चाहत पर सरकार का कोई खास ध्यान नहीं है…. जिले में सरकारी नशा मुक्ति केंद्र नाम मात्र का ही है….
7… हरियाणा में नशे के खिलाफ मुख्य सचिव डा. विवेक जोशी के बैठक लेने के एक दिन बाद अब मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने नशे की बढ़ती समस्या के खिलाफ सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं…. बता दें कि शुक्रवार को सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि एक ऐसा पोर्टल तैयार किया जाए….. जिस पर कोई भी नशा तस्करी की सूचना दे सके…. सरकार सूचना देने वाले व्यक्ति को पुरस्कृत करेगी… और उसकी जानकारी गुप्त रखी जाएगी….
8… पानीपत में रेप के मामले के एक आरोपी की नकाबपोश कुछ युवकों ने ई-रिक्शा से उतार बीच सड़क लाठी डंडों से की जमकर पिटाई कर दी….. आरोप है कि शिकायतकर्ता ने पति और परिचितों संग मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया है….. घटना उस वक्त की है जब आरोपी अपने पिता के साथ ई-रिक्शा में सवार होकर कोर्ट में पेशी के लिए आ रहा था…. तभी कार सवार आए कुछ लोगों ने उसे ई-रिक्शा से उतार कर उसकी जमकर धुनाई कर दी….
9… हरियाणा में पार्ट टाइम टीचर्स एसोसिएशन की कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की इकाई ने विभिन्न मांगों को लेकर ने शुक्रवार को कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा को ज्ञापन सौंपा….. शिक्षकों की मुख्य मांग है कि उनका वेतन भी 57,700 मासिक किया…. जाए तथा 12 महीने की लगातार सेवाएं दी जाएं। कुलपति प्रो. सोमनाथ ने आश्वासन दिया कि सरकार द्वारा लिए गए फैसले को लागू किया जाएगा। विवि के पास 12 महीने सैलरी देने का फंड नहीं है।
10… कैथल जिले में शुक्रवार को डेंगू का कोई नया केस नहीं मिला…. इससे स्वास्थ्य विभाग को राहत मिली है…. वहीं अब तक जिले में डेंगू पीड़ित मरीजों की संख्या 73 है…. वहीं, 27 बुखार से पीड़ित लोगों के रक्त के नमूने लेकर जांच के लिए भिजवाए, जिनकी रिपोर्ट शनिवार को आएगी….