दिनभर की बड़ी खबरें

शिक्षाविद और मोटिवेशनल स्पीकर अवध ओझा ने अब राजनीति में एंट्री कर दी है..... वो आज आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं....

4पीएम न्यूज नेटवर्कः शिक्षाविद और मोटिवेशनल स्पीकर अवध ओझा ने अब राजनीति में एंट्री कर दी है….. वो आज आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं….. पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया की मौजूदगी में अवध ओझा ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की….. अवध ओझा को पार्टी में शामिल करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की शिक्षा क्रांति से प्रभावित होकर शिक्षा क्षेत्र के दिग्गज अवध ओझा आज आम आदमी पार्टी परिवार का हिस्सा बन रहे हैं….. हमारे प्रयासों को और आगे बढ़ाने के लिए आप परिवार में उनका स्वागत है….. वहीं अवध ओझा ने पार्टी में शामिल होते हुए कहा कि मेरा पार्टी से जुड़ने का मुख्य एजेंडा शिक्षा क्षेत्र का विकास है….. अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने मुझे राजनीति में लाकर एजुकेशन सेक्टर के लिए काम करने का मौका दिया है….. मैं कहना चाहता हूं कि ये मेरे राजनीतिक करियर की शुरुआत है….. मेरा मुख्य फोकस शिक्षा क्षेत्र के विकास पर होगा…..

2… राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख डॉ. मोहन भागवत के जनसंख्या को लेकर दिए बयान पर सियासत गर्म हो गई है…. विपक्ष के नेता उनके इस बयान की आलोचना की है…. इस बीच शिवसेना उद्धव गुट के सांसद संजय राउत ने आरएसएस चीफ पर निशाना साधा है…. इसके अलावा उन्होंने बीजेपी को भी घेरा है… बता दें कि संजय राउत ने कहा कि मोहन भगवत को देश के पापुलेशन के बारें में बहुत चिंता है…. और कितनी बढ़ाना चाहते हैं पापुलेशन…. ये सलाह बीजेपी के लोगों को दीजिये…. एक जगह आपकी सरकार यूसीसी लाना चाहती है…. और बीजेपी के जो पैरेंट बॉडी है… आरएसएस वो कहती है बच्चे बढ़ाओ….

3… महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री चेहरे पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है…. इसको लेकर विपक्षी भी सवाल उठा रहे हैं….. इसी कड़ी में शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी की भी प्रतिक्रिया आई है…. उन्होंने कहा है कि जब तक सीएम शपथ नहीं ले लेते, तब तक हम नखरे देखते रहेंगे…. अगर कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे ने बिना शर्त समर्थन दिया था…. तो उन्होंने 2 दिन की छुट्टी क्यों ली और किसी भी बैठक में भाग क्यों नहीं लिया…. प्रियंका चतुर्वेदी ने आगे कहा कि मुझे नहीं पता कि वह क्यों कहते रहते हैं कि उन्हें कोई समस्या नहीं है…. फिर भी हम नहीं जानते कि सीएम उम्मीदवार कौन है…. तीनों गठबंधन सहयोगियों में से किसी ने भी राज्यपाल को पत्र लिखकर नहीं बताया कि उनके पास पर्याप्त सीटें हैं… और वे एक साथ शपथ लेने को तैयार हैं… क्या अब बीजेपी तय करेगी कि राज्यपाल कैसे काम करेंगे…. यह सब बीजेपी के मुख्यालय से चलेगा….

4… संघ प्रमुख मोहन भागवत के ज्यादा बच्चे पैदा करने वाले बयान पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पलटवार किया है…. ओवैसी ने कहा मैं मोहन भागवत से पूछना चाहता हूं कि वह ज्यादा बच्चे पैदा करने वालों को क्या देंगे…. क्या वह अधिक बच्चे पैदा करने वालों के बैंक अकाउंट में 1500 रुपये देंगे? ओवैसी ने कहा कि वह (भागवत) औलाद पैदा करे स्कीम निकालेंगे क्या? उन्होंने कहा कि जब मोहन भागवत अपने किसी करीबी को मुख्यमंत्री बनाने की कोशिश कर रहे हैं…. तो उन्हें इसके लिए कोई योजना लानी चाहिए…. बता दें कि मालेगांव में एक सभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने खुद कहा था कि जिनके ज्यादा बच्चे हैं…. और उन्हें अपना मंगलसूत्र उतारकर दूसरा पहन लेना चाहिए…. उनका कहना है कि मुस्लिम आबादी बहुत ज्यादा बढ़ा रहे हैं…. लेकिन वे इसे बदनाम कर रहे हैं…. अब मोहन भागवत कहते हैं तीन बच्चे पैदा करें…. ओवैसी ने कहा कि मुस्लिम समुदाय में जन्म दर सबसे कम है….

5… इंदिरा गांधी जी के पिताजी पंडित जवाहरलाल नेहरू की वजह से देश में संविधान पारित हुआ…. और संविधान लाने और जनता को उनके अधिकार दिलाने का श्रेय पंडित जवाहरलाल नेहरू को जाता है…. जिस कांग्रेस ने भीमराव आम्बेडकर जी को कानून मंत्री बनाया…. और उन्होंने जो संविधान बनाया….. उसे पास किया पंडित जवाहरलाल नेहरू की नेतृत्व वाली सरकार ने…. नेहरू जी ने भारत के संविधान निर्माण में अहम भूमिका निभाई, जिससे नागरिकों को मूलभूत अधिकार मिले….

6… आरएसएस प्रमुख की टिप्पणी पर एनसीपी (एससीपी) सांसद फौजिया खान ने कहा कि यह आश्चर्य की बात है कि इतने बड़े संगठन के प्रमुख के पास कोई दूरदृष्टि नहीं है….. ऐसे गांव हैं जहां लोग फिर से मतपत्र का उपयोग करके चुनाव कराना चाहते हैं….. महाराष्ट्र के एक गांव में कल वोटिंग होगी…. जब इस मुद्दे पर जनता में इतना असंतोष है…. तो भारत का चुनाव आयोग इतना अड़ा क्यों है… वहीं यह एक बड़ा मज़ाक है….. जिस देश में हम गरीबी, स्थिरता और संसाधनों की कमी, पानी की कमी आदि से जूझ रहे हैं…. वहां हम अपनी जनसंख्या बढ़ाकर क्या करेंगे…. उन्होंने कहा यह आश्चर्य की बात है कि एक बड़े संगठन के प्रमुख के पास कोई विजन नहीं है….

7… उत्तर प्रदेश के संभल मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के निशाने पर भारतीय जनता पार्टी रही है…. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी की टॉप लीडरशिप देश की हर मस्जिद में सर्वे कराकर समाज को बांटने की कोशिश में लगी हुई है….. साथ ही साथ उन्होंने कहा कि ऐसा करके भगवा पार्टी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत की सलाह की अवहेलना कर रही है…. खरगे ने कहा कि बीजेपी नेता कह रहे हैं कि अब जब राम मंदिर बन गया है….. तो हर मस्जिद में शिवालय खोजने की जरूरत नहीं है….. मोदी और अमित शाह अपने ही नेता की बात नहीं सुन रहे हैं….. जिनके समर्थन से उन्हें सत्ता मिली है….. मुझे लगता है कि मोहन भागवत सार्वजनिक रूप से कुछ बातें कहते हैं….. लेकिन बीजेपी नेताओं से कुछ नहीं कहते….. इसलिए मुझे लगता है कि वे दोहरे चेहरे वाले हैं…..

8… महाराष्ट्र चुनाव के नतीजे आए 10 दिन होने को है…. और सरकार गठन तो छोड़िए, मुख्यमंत्री कौन होगा ये ऐलान तक नहीं हो सका है….. मुंबई से दिल्ली तक मैराथन बैठकों के दौर के बाद यह बात तो तय हो चुकी है कि मुख्यमंत्री भारतीय जनता पार्टी से ही होगा लेकिन कौन होगा? ये अभी तक तय नहीं है….. अब बात इसे लेकर भी हो रही है कि महाराष्ट्र में महायुति सरकार के गठन में क्या कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ही बाधा बन रहे हैं….. सीएम शिंदे को लेकर शुरू हुई यह बहस निराधार भी नहीं है….. हाल ही में सीएम शिंदे के साथ ही उनकी अगुवाई वाली पिछली सरकार में डिप्टी सीएम रहे देवेंद्र फडणवीस….. और अजित पवार को बीजेपी नेतृत्व ने दिल्ली तलब किया था….. एकनाथ शिंदे, फडणवीस और अजित पवार ने दिल्ली पहुंचकर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी….. अमित शाह के आवास पर तीन घंटे तक चली मैराथन बैठक के बाद तीनों ही नेता उसी रात मुंबई लौट आए थे….. मुंबई में महायुति नेताओं की बैठक होनी थी…. लेकिन एकनाथ शिंदे सतारा जिले में स्थित अपने पैतृक गांव चले गए और दो दिन वहीं रहे…. इसकी वजह से महायुति नेताओं की बैठक में देरी हुई…..

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button