7 बजे तक की बड़ी खबरें

संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में हजारों किसान नोएडा से दिल्ली की तरफ कूच कर रहे थे.... हालांकि बाद में किसानों ने सड़क खाली कर दी...

4पीएम न्यूज नेटवर्कः संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में हजारों किसान नोएडा से दिल्ली की तरफ कूच कर रहे थे…. हालांकि बाद में किसानों ने सड़क खाली कर दी…. और दलित प्रेरणा स्थल पर ही रुक कर प्रदर्शन कर रहे हैं…. वहीं, दिल्ली-नोएडा बॉर्डर से बैरिकेडिंग हट रही है….

2… सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने मोहन भागवत के बयान पर उठाए सवाल कहा कि भागवत जी…. और मोदी जी यह तय कर लें कि आखिर सही क्या है… क्योंकि देश के नागरिक असमंजस की स्थिति में आ रहे हैं…. हम तो पहले से कहते रहे हैं कि बच्चे ऊपर वाले की देन है…. उनको दुनिया में आने से रोकना नहीं चाहिए….

3… मोहन भागवत के बयान पर सपा के प्रमुख महासचिव राम गोपाल यादव ने प्रतिक्रिया दी है…. और उन्होंने आरएसएस चीफ को सलाह देते हुए कहा कि अपने स्वयंसेवकों को बच्चे पैदा करने को कहें…. दरअसल, मोहन भागवत ने अपने बयान में कहा था कि जनसंख्या में कमी गंभीर चिंता का विषय है….

4… संभल शाही जामा मस्जिद हिंसा मामले पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान सामने आया है….. डिप्टी सीएम ने कहा कि समाज को डसने का काम, समाज को कमजोर बनाने का काम, फिर नौटंकी करने का काम और तुष्टिकरण की राजनीति ने देश को बर्बाद करने का काम किया है…. संभल में सपा के दो गुंडे दंगाई आपस में लड़े…. संभल में जो कमीशन की कार्रवाई ही रही थी…. उसे लेकर सपा के लोगों ने बवाल किया….

5… कथावाचक और अपने बयान की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहने वाले देवकीनंदन ठाकुर वाराणसी पहुंचे हैं….. वाराणसी में एक बार फिर उन्होंने सनातन बोर्ड के गठन की बात को दोहराया है… और कहा है कि देशभर के मंदिरों पर सरकारी नियंत्रण नहीं होना चाहिए…. काशी के संतों का आशीर्वाद रहा तो निश्चित ही आने वाले समय में यह संकल्प सिद्ध होगा….

6… गाजियाबाद से तमिलनाडु में जाकर एमबीए की पढ़ाई करने वाले छात्र के पैन कार्ड का गलत इस्तेमाल करने का मामला सामने आया है…. साल 2022 से अब तक छात्र के पैन कार्ड पर 13 कंपनी रजिस्टर्ड हुई हैं…. इन रजिस्टर्ड कंपनियों ने धोखाधड़ी कर GST भी जमा नहीं किया है…. वहीं अब छात्र को ईमेल और डाक की ओर से आयकर विभाग का नोटिस भेजा गया है….

7… सुप्रीम कोर्ट ने बीते दिनों जिस गैंगस्टर अनुराग दुबे उर्फ डब्बन के मामले में यूपी पुलिस को तगड़ी फटकार लगाई थी…. वही अनुराग दुबे अपना बयान दर्ज करवाने थाने पहुंचा…. लेकिन फर्रूखाबाद के मऊदरवाजा थाने में एंट्री से पहले उसने फेसबुक लाइव किया…. लाइव के माध्यम से उसने सभी परिचितों को बताया कि वो पुलिस थाने में पहुंच चुका है…. और अपना बयान दर्ज कराने जा रहा है….

8… राजधानी लखनऊ में सोमवार को विजिलेंस टीम ने अवर अभियंता को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है….. पकड़े गए अवर अभियंता सत्येंद्र यादव लोक निर्माण विभाग, हरदोई में तैनात है…. टीम ने उन्हें एक लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है….

9… राजधानी लखनऊ में हजरतगंज रॉयल होटल के पास उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने अपनी मांगो को लेकर प्रदर्शन किया…. शिक्षक विधानसभा मार्च करने जा रहे थे कि पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया….

10… किसान नेता राकेश टिकैत के नेतृत्व में किसान ‘दिल्ली चलो’ मार्च कर रहे हैं…. किसानों का कहना है कि उन्हें महामाया फ्लाईओवर पर रोका गया है…. वे दिल्ली की ओर जाने का संकल्प ले चुके हैं…. क्योंकि उनका मानना है कि समाधान दिल्ली से ही मिलेगा. पुलिस का प्रयास है कि वे किसानों को आगे बढ़ने से रोकें….. लेकिन किसान अपनी मांगों को लेकर अडिग हैं….

 

 

Related Articles

Back to top button