दिनभर की बड़ी खबरें
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार को इनकम टैक्स से क्लीन चिट मिलने को लेकर उद्धव गुट के सांसद संजय राउत ने निशान साधा है...
4पीएम न्यूज नेटवर्कः महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार को इनकम टैक्स से क्लीन चिट मिलने को लेकर उद्धव गुट के सांसद संजय राउत ने निशान साधा है….. राउत ने कहा कि जिस अजित दादा पवार पर सिंचाई घोटाले में आरोप था…. उन्हें 100 करोड़ घोटाले में क्लीन चीट मिल गई…. नवाब मलिक को क्लीन चिट मिल गई…. बीजेपी के साथ में जाते ही सब आरोप खत्म हो गए…. सब वाशिंग मशीन में धुल गए…. इस देश में क्या हो रहा है…. और उन्होंने कहा कि ईडी और सीबीआई का इस्तेमाल किया जा रहा है…. इस दौरान संसद में नोटों की गड्डी मिलने का भी जिक्र किया….. राउत ने कहा कि 50 हजार का एक बंडल मिल गया उस पर संसद में हंगामा हो रहा है… लेकिन अडानी पर बात नहीं हो रही है….
2… भारत के पूर्व सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने फ्री स्पीच को लेकर अहम बात की…. और उन्होंने फ्री स्पीच को लेकर कहा कि अगर बिना किसी नियंत्रण के फ्री स्पीच की पूरी आजादी हो जाए….. तो पावरफुल लोग दूसरों को दबा देंगे….. पूर्व सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने केरल हाई कोर्ट में संविधान दिवस पर “संविधान के तहत भाईचारा – एक समावेशी समाज के लिए हमारी खोज” विषय पर अपनी बात रखी…. साथ ही उन्होंने कहा कि असमान समाज में जिनके पास ज्यादा पैसा होता है….. प्रभाव होता है और प्लेटफार्म होता है… वो इतनी ताकत रखते हैं कि वो सार्वजनिक चर्चा पर हावी हो सकते हैं…. और हाशिये पर मौजूद लोगों की आवाजों को दबा सकते हैं….
3… इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने बड़ा आरोप लगाया है…. उन्होंने शनिवार को कहा कि पिछले कुछ हफ्तों में मेरे सर्वर को बार-बार हैक किया गया है….. मेरे लैपटॉप, स्मार्टफोन और सर्वर को हैक कर उसके साथ छेड़छाड़ की गई है….. हैकरों ने धमकी देते हुए क्रिप्टोकरेंसी में हजारों डॉलर के भुगतान की मांग की है…. इसके साथ ही उसने चेतावनी दी है कि अगर भुगतान नहीं किया गया तो…. वे मेरे नेटवर्क में लोगों से संपर्क करके मेरी छवि को धूमिल करने का प्रयास करेंगे…. और गलत सूचना फैलाने का काम करेंगे….
4… मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में मुसलमान बच्चों से मारपीट और ‘जय श्रीराम’ बुलवाने के मामले पर अब सिसायत तेज हो गई है….. अब इस मामले में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के चीफ असदुद्दीन ओवैसी की एंट्री हो गई है….. औवेसी ने एक तरफ तो सामाजिक तानेबाने को लेकर चिंता व्यक्त की है… तो वहीं दूसरी तरफ राज्य और केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है…. ओवैसी ने ट्वीट कर कहा कि दो नाबालिग लड़के जो 3 मुसलमान बच्चों को पीट रहे थे…. और उनसे ‘जय श्रीराम’ के नारे लगवा रहे थे….. उन्हें हिरासत में ले लिया गया है…. ये कैसा समाज है जिसके लोग अपने भगवान की भक्ति खुद नहीं करते…. बल्कि गैर-मजहब के लोगों को मार-पीट कर उनसे नारे लगवाते हैं…. सोचिए, इन लड़कों का सामाजिक माहौल और उनकी परवरिश कैसी हो रही है कि ये अब से ही लिंचिंग में कोर्स कर चुके हैं….
5… महाराष्ट्र में शिवसेना (UBT) को पहले तो चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा….. अब उसके गठबंधन महाविकास अघाड़ी से सपा ने बाहर होने का ऐलान कर दिया है…. गठबंधन से बाहर होने के पीछे शिवसेना के एक नेता की बाबरी मस्जिद को लेकर की गई पोस्ट वजह बनी है…. उद्धव ठाकरे के एक करीबी नेता ने बाबरी मस्जिद ढहाये जाने और संबंधित अखबार के विज्ञापन की तारीफ की थी…. जिसके बाद सपा ने गठबंधन से बाहर होने का फैसला लिया गया है… महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के दो विधायक हैं…. महाराष्ट्र सपा प्रमुख अबू आजमी ने कहा कि शिवसेना की तरफ से बाबरी मस्जिद को ढहाये जाने के लिए लोगों को बधाई देते हुए एक अखबार में विज्ञापन दिया गया था…. उद्धव ठाकरे के सहयोगी ने मस्जिद को ढहाये जाने की सराहना करते हुए एक्स पर पोस्ट भी किया है….. यही कारण है कि समाजवादी पार्टी एमवीए छोड़ रही है….
6… मस्जिद विवाद को लेकर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने बड़ा बयान दिया है…. उन्होंने कहा है कि लोगों को इतिहास की लड़ाई में धकेला जा रहा है…. देश की 14 फीसदी आबादी दबाव का सामना कर रही है…. ऐसे माहौल में कोई देश महाशक्ति नहीं बन सकता…. ओवैसी ने कहा कि हर ‘वाहिनी’, ‘परिषद’ और ‘सेना’ के पीछे सत्ताधारी पार्टी है…. उनका कर्तव्य है कि वे पूजा स्थल अधिनियम की रक्षा करें… और इन झूठे विवादों को समाप्त करें…. दरअसल, देश में मंदिर-मस्जिद का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है…. बता दें कि संभल के बाद अब जौनपुर जिले की अटाला मस्जिद के मंदिर होने का दावा किया गया है…. अटाला मस्जिद विवाद का मामला अब हाई कोर्ट पहुंच चुका है…. 14वीं शताब्दी में बनी इस मस्जिद के मंदिर होने का दावा किया गया है…. इसको लेकर जिला कोर्ट में एक याचिका डाली गई है…..
7… बिहार में 2025 के चुनाव से पहले पशुपति पारस की पार्टी रालोजपा ने एनडीए से अलग होकर विधानसभा की सभी 243 सीटों पर अकेले लड़ने का ऐलान कर दिया है…. पारस के इस ऐलान को 2020 के चिराग की घोषणा से जोड़कर देखा जा रहा है…. 2020 के चुनाव में चिराग ने 143 सीटों पर उम्मीदवार उतारा था….. इस चुनाव में चिराग को बड़ी सफलता तो नहीं मिली थी….. लेकिन वे नीतीश कुमार का खेल जरूर खराब करने में सफल रहे थे…. चिराग की वजह से नीतीश कुमार की पार्टी बिहार में तीसरे नंबर की पार्टी बन गई…. अब सवाल उठ रहा है कि इस बार पशुपति पारस किसका खेल खराब करेंगे…. 2020 के विधानसभा चुनाव में एनडीए से अलग होकर चिराग पासवान ने 143 सीटों पर उम्मीदवार उतारा था…. चिराग सीट शेयरिंग पर नीतीश से नाराज चल रहे थे….. पूरे चुनाव में चिराग ने बिहार फर्स्ट-बिहारी फर्स्ट का नारा दिया….
8… बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदाय के हालात खराब बने हुए हैं…. यहां आए दिन उनपर हमले किए जा रहे है…. ये हमले इस्कॉन संत चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के बाद से ही हर रोज बढ़ते जा रहे हैं….. अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ भारत में भी विरोध देखने को मिल रहा है…. इस मामले पर अब यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती ने कांग्रेस पर हमला बोला है…. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में ज्यादातर दलित और कमजोर वर्ग के लोगों पर अत्याचार किया जा रहा है…. इसके बाद भी कांग्रेस और समाजवादी पार्टी चुप है…. कांग्रेस और सपा केवल अपने मुस्लिम वोटरों को खुश करने में लगी हुई हैं…. बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि पड़ोसी देश बांग्लादेश में बड़ी संख्या में हिंदुओं पर अत्याचार का शिकार हो रहा है…. इनमें ज्यादातर लोग दलित और कमजोर वर्ग के लोग हैं…. कांग्रेस पार्टी इस मामले पर चुप है और यही कारण है कि वह संभल-संभल चिल्ला रही है…..