‘केजरीवाल झुकेगा नहीं’, पुष्पा अवतार में केजरीवाल ने जारी किया चुनावी पोस्टर

4PM न्यूज़ नेटवर्क: अल्लू अर्जुन की फ़िल्म ‘पुष्पा 2’ का जादू युवाओं पर सिर चढ़कर बोल रहा है। पुष्पा-2 की रिलीज के साथ ही अल्लू अर्जुन इंडिया स्टार हो गए हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसकी धूम मची हुई है। यूथ अल्लू अर्जुन के ऑइकॉनिक स्टाइल में ‘झुकेगा नहीं साला’ पर वीडियो बनाते हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन पुष्पा का रंग पॉलिटिक्स पर भी चढ़ता हुआ नजर आ रहा है। बता दें कि ठीक उसी अंदाज में दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने अपने एक्स पर एक पोस्टर जारी किया है। आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल का ऐसा ही एक पोस्टर सामने आया है, जिसे सोशल मीडिया पर ‘पुष्पा अवतार’ के रूप में देखा जा रहा है। AAP ने एक नया पोस्टर जारी किया है, जिस पर लिखा है, “केजरीवाल झुकेगा नहीं”।

AAP ने जारी किया एक नया पोस्टर

सियासी विरोधियों के लिए इस पोस्टर का मैसेज साफ है कि अरविंद केजरीवाल पार्टी की विचारधारा से न तो समझौता किया है, और ना ही आगे करेंगे। वहा लगातार चौथी बार दिल्ली की सत्ता में वापसी करेंगे।दरअसल, आम आदमी पार्टी के ट्वीटर हैंडल यानी X पर जारी ‘पुष्पा’ मूवी के पोस्टर में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तस्वीर पोस्ट कर लिखा, ‘फिर आ रहा है केजरीवाल…’  मूवी ‘पुष्पा टू’ और आप के पोस्ट में अंतर सिर्फ इतना है कि फिल्म के पोस्ट में उसके नायक को बंदूक के साथ दिखाया गया है, जबकि आप के पोस्ट में पुष्पा मूवी के पोस्ट में अरविंद केजरीवाल झाड़ू लिए डटकर खड़े हैं।

आपको बता दें कि पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने इसे सोशल मीडिया पर बड़े पैमाने पर शेयर किया है। राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि यह पोस्टर आम आदमी पार्टी के आगामी चुनाव प्रचार का हिस्सा हो सकता है, जहां केजरीवाल अपनी नीतियों और विरोधियों के सामने झुकने से इनकार करने की छवि को मजबूती से पेश करना चाहते हैं। बता दें कि पुष्पा फिल्म में अल्लू अर्जुन का स्पेशल डॉयलॉग ‘मैं झुकेगा नहीं’ काफी मशहूर है। पुष्पा का वहीं रंग अब दिल्ली पॉलिटिक्स पर भी चढ़ता नजर आ रहा है. आप ने साफ कर दिया है कि “केजरीवाल झुकेगा नहीं”।

 महत्वपूर्ण बिंदु

  • आप का यह पोस्टर सामने आने के बाद से चुनावी विश्लेषकों यह मानकर चल रहे हैं कि यह पोस्टर आम आदमी पार्टी के विधानसभा चुनाव 2025 के प्रचार का हिस्सा हो सकता है।
  • जहां केजरीवाल अपनी नीतियों और विरोधियों के सामने झुकने से इनकार करने की छवि को मजबूती से पेश करते नजर आएंगे।

 

Related Articles

Back to top button