दिनभर की बड़ी खबरें

चुनाव संचालन नियमों में संशोधन को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है.....

4पीएम न्यूज नेटवर्कः चुनाव संचालन नियमों में संशोधन को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है….. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन ख़ड़गे ने इसे चुनाव आयोग की संस्थागत अखंडता को कमजोर करने की साजिश बताया है…. और उन्होंने कहा कि चुनाव संचालन नियमों में किया गया ये दुस्साहस सरकार की सुनियोजित साजिश का हिस्सा है….. खड़गे ने कहा कि चुनाव आयोग की अखंडता को जानबूझकर नुकसान पहुंचाना संविधान…. और लोकतंत्र पर सीधा हमला है… और हम उनकी रक्षा के लिए हर कदम उठाएंगे…. और उन्होंने आगे कहा कि इससे पहले उन्होंने भारत के मुख्य न्यायाधीश को चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति करने वाले चयन पैनल से हटा दिया था…. और अब वे हाई कोर्ट के आदेश के बाद भी चुनावी जानकारी को छिपाने का सहारा ले रहे हैं…. ख़ड़रगे ने कहा कि जब भी कांग्रेस पार्टी ने चुनाव को वोटर लिस्ट से नाम हटाए जाने…. और EVM में पारदर्शिता की कमी जैसे अनियमितताओं के बारे में लिखा….. तो चुनाव आयोग ने अपमानजनक तरीके में जवाब दिया… और कुछ गंभीर शिकायतों को भी स्वीकार नहीं किया…. यह फिर से साबित करता है कि चुनाव आयोग भले ही एक एक स्वायत्त एवं अर्ध-न्यायिक संस्था है…. लेकिन यह स्वतंत्र रूप से व्यवहार नहीं कर रहा है…..

2… लोकसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान को लेकर विरोध अब तक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है….. इस बयान के विरोध के दौरान संसद में धक्का-मुक्की कांड तक देखने को मिला….. इस मामले को लेकर कांग्रेस किसी भी तरीके से खत्म होने नहीं देखना चाहती है…. यही कारण है कि अब कांग्रेस बयान के विरोध में पूरे देश में एक नया कैंपेन चालू करने जा रही है…. 24 दिसंबर को कांग्रेस आंबेडकर सम्मान मार्च निकालने के साथ ही 27 दिसंबर को बेलगावी में एक बड़ी रैली आयोजित करने जा रही है…. कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस ने मौजूदा समय में संविधान की प्रासंगिकता को देखते हुए संसद में इस पर चर्चा की मांग की थी…. बीजेपी ने कांग्रेस नेताओं का अपमान करने की कोशिश की….. इसके अलावा संसद में अमित शाह के बयान से सभी नेता आहत हुए हैं….. और उन्होंने कहा कि शाह ने बाबा साहेब का अपमान किया है….

3… दिल्ली विधानसभा चुनावों की घोषणा से पहले ही दिल्ली में सियासी सरगर्मी देखने को मिल रही है…. चुनाव के पहले ही दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल नई-नई योजनाओं का ऐलान कर रहे हैं…. अरविंद केजरीवाल ने जनता को संबोधित करते हुए अपनी दो योजनाओं के बारे में जानकारी दी है…. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के लोगो के लिए हम बड़ी खुशखबरी लेकर आए हैं…. अभी हाल ही हमने दो योजनाओं का ऐलान किया था…. पहली महिलाओं के लिए 2100 रुपए मुख्यमंत्री सम्मान योजना और तो वहीं 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों को संजीवनी योजना के तहत मुफ्त इलाज मिलेगा…. केजरीवाल ने कहा कि जब से योजना का ऐलान किया है…. लोग पूछ रहे थे कि रजिस्ट्रेशन कब से शुरू हो रहा है….. तो कल से इन दोनों का रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहा है….. आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है. टीम आपके घर ही आएगी…..

4… प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुवैत में दिए गए भाषण की कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने रविवार को तीखी आलोचना की….. पूर्व सीएम ने उन पर राजनीतिक लाभ के लिए भारत में हिंदुओं और अल्पसंख्यकों के बीच नफरत फैलाने का आरोप लगाया….. और उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री विदेश में विश्व भाईचारे की वकालत करते हैं…. वहीं भारत के भीतर उनकी बयानबाजी हिंदुत्व के माध्यम से विभाजन को बढ़ावा देती है….. दिग्वियज सिंह ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, मैंने कुवैत में आपका भाषण सुना….. मैं इसकी सराहना करता हूं….. गोधरा कांड के बाद से मैं आपका सबसे बड़ा आलोचक रहा हूं…. आपने इस देश में हिंदुओं और अल्पसंख्यकों के बीच जो नफरत फैलाई है….. उस पर काबू पाना बहुत मुश्किल हो गया है…. नफरत के जिन्न को छोड़ना आसान है…. लेकिन इसे वापस काबू में करना चुनौतीपूर्ण है…..

5… महाराष्ट्र में मंत्रियों के विभागों के बंटवारे पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता नाना पटोले ने महायुति सरकार पर निशाना साधा है….. कांग्रेस नेता ने कहा कि यह सरकार कौरवों की तरह व्यवहार कर रही है…. ये लोग आपस में ही लड़कर खत्म होने वाले हैं….. यह लड़ाई मलाईदार जिले और मलाईदार विभाग के लिए चल रही है…. उन्हें लोगों के सवालों से कोई लेना-देना नहीं है…. पटोले ने कहा है कि अभी तक पालक मंत्री पद के लिए भी उनके बीच लड़ाई होने वाली है…. पटोले ने आगे कहा कि इस सरकार में हिम्मत है… तो मार्कडवाडी में बैलेट के जरिए मॉक पोलिंग कराए…. यह सरकार जनता का वोट चुराकर सत्ता में आई है…. चुनाव आयोग की ओर से जारी अधिसूचना से ऐसा लग रहा है कि दाल में कुछ काला है….

6… महाराष्ट्र में AIMIM के सीनियर नेता और पूर्व सांसद इम्तियाज जलील और उनके 29 समर्थकों पर केस दर्ज हो गया है…. मामला केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ विरोध करने से जुड़ा है…. दरअसल, अमित शाह के कथित आपत्तिजनक बयान के विरोध में इम्तियाज जलील… और AIMIM के अन्य नेता विरोध प्रदर्शन कर रहे थे….. जिसके चलते सभी पर कर्फ्यू का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया गया है….. इम्तियाज जलील और समर्थकों पर आरोप है…. और उन्होंने केंद्रीय मंत्री अमित शाह की तस्वीर का इस्तेमाल आपत्तिजनक ढंग से किया है….. गौरतलब है कि अमित शाह द्वारा भीमराव अंबेडकर को लेकर राज्यसभा में दिए बयान पर विवाद मचा हुआ है….. इसको लेकर विपक्षी दल बीजेपी पर लगातार हमलावर हैं….. इसी क्रम में कई राजनीतिक दलों के नेता…. और कार्यकर्ता सड़कों पर विरोध प्रदर्शन करने उतरे हैं… और अमित शाह से गृहमंत्री पद त्यागने की मांग कर रहे हैं…..

7… अपनी बेबाक बयानबाजी के कारण अक्सर मीडिया की रहने वाले कवि कुमार ने इस बार ऐसा कुछ कह दिया है….. जिससे वह एक फिर चर्चाओं में बन गए हैं….. कवि कुमार विश्वास का एक बयान सोशल मीडिया पर जोरों से वायरल हो रहा है….. जिसमें कुमार विश्वास कहते हुए नजर आ रहे हैं… कि अपने बच्चों को सीता जी के बहनों और भगवान राम के भाइयों के बारे में बताते रहिये….. कुमार विश्वास के इस बयान को टीएमसी सांसद…. और बॉलीवुड अभिनेता शत्रुघन सिन्हा फैमली से जोड़कर देखा जा रहा है….. दरअसल कवि कुमार विश्वास ने मेरठ में एक कार्यक्रम के दौरान टीएमसी सांसद…. और बॉलीवुड एक्टर शत्रुघन सिन्हा फैमिली पर सार्वजनिक कटाक्ष करते हुए बड़ा हमला बोला है…. कवि कुमार विश्वास ने एक कार्यक्रम में बिना नाम लिए हुए कहा कि अपने बच्चों को सीता जी के बहनों… और भगवान राम के भाइयों के नाम बताते रहिए…. कही ऐसा ना हो कि आपके घर का नाम रामायण हो…. लेकिन आपकी श्रीलक्ष्मी को कोई और उठाकर ले जाए….. कवि कुमार विश्वास का ये बयान बन अब इंटरनेट पर जोरों से वायरल हो रहा है….

8… बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर राजधानी पटना के गर्दनीबाग धरना स्थल पर अभ्यर्थियों का धरना प्रदर्शन जारी है…. छात्र लगातार परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे हैं…. वहीं इस मामले पर राजनीति भी शुरू हो गई है…. बिहार विधानसभा में विपक्षी दल के नेता तेजस्वी यादव ने इस मुद्दे को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक पत्र लिखा है…. इस बात की जानकारी आरजेडी नेता ने अपने सोशल मीडिया पर दी…. तेजस्वी ने पोस्ट में लिखा है ’70वीं #BPSC परीक्षा में कदाचार, आयोग की हठधर्मिता व प्रशासनिक विसंगतियों की वजह से आंदोलनरत परीक्षार्थियों की मांगों के समर्थन में माननीय मुख्यमंत्री को पत्र लिखा’….. इसके आगे उन्होंने लिखा कि शिक्षा सत्याग्रह में अनशन पर बैठे छात्रों की तबियत खराब हो रही है….. कल रात्रि में उनसे मिला, अगर उन्हें कुछ होता है…. तो उसकी जिम्मेवार सरकार और BPSC के चेयरमैन होंगे….. इसके साथ ही नेता विपक्ष ने ये भी लिखा कि ‘एक ही नारा, एक ही मांग, सभी का हो, Re-Exam…..

 

 

 

Related Articles

Back to top button