दिन भर की बड़ी खबरें

विधानसभा चुनावों को लेकर दिल्ली में अब राजनीतिक दल एक्टिव मोड में आ गए हैं... नेताओं द्वारा एक-दूसरे पर सियासी हमलों के साथ-साथ...

4पीएम न्यूज नेटवर्कः विधानसभा चुनावों को लेकर दिल्ली में अब राजनीतिक दल एक्टिव मोड में आ गए हैं…… नेताओं द्वारा एक-दूसरे पर सियासी हमलों के साथ-साथ अब राजनीतिक दलों की ओर से जनता को लुभाने के लिए तरह-तरह की योजनाएं भी लाई जा रही हैं….. इसी क्रम में अब कांग्रेस की ओर से भी दिल्ली की महिलाओं के लिए एक योजना लाई गई….. कांग्रेस ने महिला मतदाताओं को लुभाने के लिए ‘प्यारी दीदी योजना’ लॉन्च की है….. इस योजना के तहत कांग्रेस ने दिल्ली की महिलाओं को प्रतिमाह 2500 रुपए देने का वादा किया है….. इस योजना को लॉन्च करते समय दिल्ली कांग्रेस प्रभारी काजी निजामुद्दीन ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी समाज कल्याण और महिला सशक्तिकरण से जुड़ी पहली गारंटी लॉन्च कर रही है….. समाज कल्याण और महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए कांग्रेस हमेशा तत्पर रही है……

2… दिल्ली में सियासत गरमाई हुई है…… विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक दल और उनके नेता एक-दूसरे पर हमलावर हैं…… इस बीच भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी के पहले प्रियंका गांधी और फिर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को लेकर दिए गए विवादित बयानों के बाद अब पूरा विपक्ष बिधूड़ी और बीजेपी पर हमलावर है….. इसी क्रम में नई दिल्ली विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कहा कि रमेश बिधूड़ी पहले भी ये बातें कहते रहे हैं….. ये हैरान करने वाला है और सवाल भाजपा से है कि वे एक ऐसे व्यक्ति को उम्मीदवार बनाते हैं…. जो पहले भी अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर चुका है…….. जिसकी भाषा पर कोई संयम नहीं है….. और उन्होंने प्रियंका गांधी को लेकर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया, शाम को उन्होंने मुख्यमंत्री के बारे में ऐसी भाषा का इस्तेमाल किया…… मैं आशा करूंगा कि भाजपा कुछ कार्रवाई करेगी…… मैं आम आदमी पार्टी को बताना चाहता हूं कि 10-12 साल पहले वे सभी नेताओं पर अभद्र टिप्पणियां करते थे…..

3… भाजपा नेता और पार्टी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी के दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को लेकर दिए गए विवादित बयान पर अब सियासत गरमा गई है….. आम आदमी पार्टी समेत सभी राजनीतिक दल बीजेपी नेता के बयान को लेकर उस पर हमलावर हैं….. इसी क्रम में अब आम आदमी पार्टी के सीनियर लीडर और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने रमेश बिधूड़ी के बयान को लेकर बीजेपी पर हमला बोला है…. और पीएम मोदी से भी सवाल किया है…… मनीष सिसोदिया ने कहा कि यह भाजपा का चरित्र है…… महिलाओं व महिला मुख्यमंत्री पर अभद्र टिप्पणी करना भाजपा का चरित्र है…… सिसोदिया ने कहा कि कल जिस मंच से प्रधानमंत्री दिल्ली की जनता से अपनी सरकार बनाने की अपील कर रहे थे….. रमेश बिधूड़ी महिलाओं को गाली दे रहे थे….. महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी कर रहे थे…… प्रधानमंत्री को बताना चाहिए कि वह उनसे सहमत हैं या नहीं…… क्या वह दिल्ली की राजनीति में रमेश बिधूड़ी…. जैसे व्यक्ति को आगे लाने के लिए वोट मांग रहे हैं…..

4… सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करने के बाद भी कैबिनेट मंत्री और अपना दल एस नेता आशीष पटेल का मामला थमता नजर नहीं आ रहा है….. आशीष पटेल ने एक बार फिर सूचना विभाग पर हमला बोलकर योगी सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है….. कैबिनेट मंत्री ने आरोप लगाते हुए कहा कि यूपी सरकार के मीडिया सलाहकार और सूचना निदेशक के नेतृत्व में आज फिर से खिलौने में चाबी भर दी गई है….. जिससे खिलौना फिर से चलने लगा है….. इसके साथ ही आशीष पटेल ने चेतावनी देते हुए कहा कि पर्दे के पीछे का खेल बहुत हो गया है….. मुझे मर्यादा लांघने पर मजबूर न करें…… मैंने मर्यादा लांघी तो बात बहुत दूर तक जाएगी….. बता दें, मीडिया सलाहकार और सूचना निदेशक सीएम योगी आदित्यनाथ के बेहद करीबियों में से एक हैं….. दरअसल योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री व अपना दल एस नेता आशीष पटेल पर आरोप लगाने वाली सपा विधायक पल्लवी पटेल ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेस कर जमकर हमला बोला है…..

5… दिल्ली विधानसभा चुनावों से यहां सियासी पारा हाई है….. कालकाजी विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी का विवादित बयान लगातार सुर्खियों में है….. जिस पर आम आदमी पार्टी हमलावर है….. तो वहीं कांग्रेस भी बीजेपी पर निशाना साधती नजर आ रही है….. बिधूड़ी के बयान के बाद अब आप सांसद संजय सिंह ने पलटवार किया है….. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने एक गाली देने वाले व्यक्ति को प्रत्याशी बनाया है….. जो केवल महिलाओं को अच्छी-अच्छी गाली देते हैं….. यही कारण है कि बीजेपी बिधूड़ी को सीएम फेस बनाने जा रही है….. संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी इस देश की सबसे बड़ी गाली देने वालों की पार्टी है…… पहले तो इन्होंने उस व्यक्ति को टिकट दिया….. जिसने संसद में गाली दी….. उसने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की….. बेशक चुनाव में वो हमारे खिलाफ हैं….. लेकिन महिला सम्मान की बात आते ही अरविंद केजरीवाल और AAP कोई मतभेद नहीं रखते हैं…..

6… पहले पटना पुलिस की गिरफ्तारी और फिर सिविल कोर्ट से जमानत…… बीपीएससी परीक्षा रद्द को लेकर अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर अब आगे क्या करेंगे….. इसकी चर्चा जोरों पर है….. दरअसल, सोमवार तड़के सुबह 4 बजे पटना पुलिस ने गांधी मैदान से पीके को गिरफ्तार कर लिया था….. गिरफ्तारी के 8 घंटे बाद ही पीके को सिविल कोर्ट से जमानत मिल गई….. अनशन पर बैठे पीके ने कहा था कि जब वे पुलिस की गिरफ्त से छूटेंगे, तब फिर गांधी मैदान में आकर बैठ जाएंगे…… ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या पीके फिर गांधी मैदान में धरने पर बैठेंगे…… प्रशांत किशोर को अनशन पर से गिरफ्तार करने के बाद पटना पुलिस ने गांधी मैदान की घेराबंदी कर दी है….. पटना के डीएम चंद्रशेखर का कहना है कि गांधी मैदान में धरना नहीं हो सकता है….. पुलिस ने पीके को उठाने के बाद गांधी मैदान को पूरी तरीके से खाली करा लिया है…..

7… बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के बयान पर दिल्ली की सीएम आतिशी रो पड़ीं…. और उन्होंने कहा कि मेरे पिताजी 80 साल के हो गए…. और उन्होंने हजारों बच्चों को पढ़ाया है…. वो इतने बीमार रहते हैं कि बिना सहारे के चल तक नहीं पाते…. रमेश बिधूड़ी अपने काम पर वोट मांगें…. मेरे पिता को गाली देकर वोट नहीं मांगें…. उन्होंने मेरे पिताजी को गालियां दीं…. देश की राजनीति घटिया स्तर पर पहुंच चुकी है…. बिधूड़ी बताएं कि 10 साल में लोगों के लिए उन्होंने क्या किया…. बता दें कि कालकाजी से बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने सीएम आतिशी के पिता पर अपमानजनक टिप्पणी की थी….. और उन्होंने कहा कि आतिशी पहले मार्लेना थी फिर सिंह हो गईं….. केजरीवाल ने तो बच्चों की कसम खाई थी… लेकिन आतिशी ने तो अपना बाप बदल लिया…..

8… दिल्ली में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है….. इस बीच दिल्ली की मुख्यमंत्री और आप नेता आतिशी ने वोटर लिस्ट के मसले पर बीजेपी पर तीखा हमला बोला है….. और उन्होंने कहा कि जब भारत आजाद हुआ था तो लोगों ने एक सपना देखा था कि अपना प्रतिनिधि चुनने का अधिकार होगा…. लेकिन आज बीजेपी वोट के अधिकार का घोटाला कर रही है…. संविधान की धज्जियां उड़ा रही है….. सीएम आतिशी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि दिल्ली विधानसभा में वोट घोटाला सामने आया है…. और वोटर लिस्ट फ़ाइनल होने से पहले रिवीजन होती है…. जिसमें ये पता लगाया जाता है कि कोई मतदाता घर छोड़कर तो नहीं चला गया या वोटर की मौत तो नहीं हो गई…. लेकिन नई दिल्ली विधानसभा में करीब एक लाख मतदाता हैं….. और इसमें दस हजार नए वोटर जोड़ने की एप्लीकेशन आ गई यानी दस प्रतिशत नए मतदाता जोड़ने के लिए आवेदन आए……

 

 

Related Articles

Back to top button