9 बजे तक की बड़ी खबरें

कांग्रेस नेता अलका लांबा ने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के बारे में भाजपा नेता रमेश बिदूड़ी की आपत्तिजनक टिप्पणी की निंदा की...

4पीएम न्यूज नेटवर्कः कांग्रेस नेता अलका लांबा ने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के बारे में भाजपा नेता रमेश बिदूड़ी की आपत्तिजनक टिप्पणी की निंदा की…. और इस बात पर जोर दिया कि महिलाओं के प्रति अपमानजनक भाषा, चाहे वह कांग्रेस, भाजपा या आप से हो, अस्वीकार्य है…. और उन्होंने इसे निम्न-स्तरीय राजनीति के रूप में आलोचना की…. और सुझाव दिया कि रमेश बिदूड़ी पहले ही चुनाव हार चुके हैं…..

2… बेंगलुरु में एचएमपीवी वायरस के दो सक्रिय मामले सामने आने पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि यह दो बच्चों में पाया गया है….. मैंने दिनेश गुंडू राव से बात की, जो स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी हैं…. और उन्होंने विभाग के साथ बैठक की है…. जो भी निर्णय होंगे, सरकार उन्हें लागू करेगी….. सरकार सभी एहतियाती कदम उठाएगी…. और इस बीमारी का दस्तावेजीकरण करेगी….

3… बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी पर विवादास्पद बयान दिया….. जिसके बाद कांग्रेस नेता आराधना मिश्रा ने कटाक्ष करते हुए कहा कि जिस तरह से रमेश बिधूड़ी ने प्रियंका गांधी के खिलाफ घटिया…. और शर्मनाक बयान दिया है… ये केवल प्रियंका गांधी के लिए नहीं ये देश की हर बेटी के खिलाफ बीजेपी…. और रमेश बिधूड़ी की महिला विरोधी संकीर्ण विचारधारा है…..

4… बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी ने दिल्ली की सीएम आतिशी को लेकर विवादास्पद बयान दिया…. ऐसे में आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने कहा कि जिस तरीके से बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी ने भद्दे, अपमानजनक अपशब्द कहने का काम दिल्ली की महिला मुख्यमंत्री आतिशी को किया है….. राजनीति में रहने वाला व्यक्ति ऐसी भाषा का प्रयोग एक महिला मुख्यमंत्री के लिए करे इसका कोई दूसरा उदाहरण नहीं मिलेगा….

5… महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और एनसीपी चीफ अजित पवार की जुबान एक बार फिर फिसल गई….. वो एक वोटर पर भड़क गए…. और यहां तक कह दिया कि मुझे वोट दिया इसका मतलब ये आप मेरे बॉस बन गए….. इसपर शिवसेना (यूबीटी) प्रवक्ता ने पलटवार करते हुए कहा कि ये बारामती के लोगों का अपमान है…..

6… पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र पर गंगासागर मेले को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया…. और उन्होंने कहा कि केंद्र कुंभ मेले पर करोड़ों खर्च करता है….. लेकिन गंगासागर के लिए कोई मदद नहीं दी…. ममता ने गंगासागर में विकास और कटाव रोकने के लिए महंत से दान का कुछ हिस्सा खर्च करने का अनुरोध किया…. वहीं, ममता ने मुरीगंगा नदी पर पुल निर्माण के केंद्र के वादे को अधूरा बताते हुए राज्य सरकार के निर्माण का ऐलान किया….

7… झारखंड में लगातार दूसरी बार जीत हासिल करने के बाद से ही हेमंत सोरेन अपनी पार्टी के विस्तार में जुट गए हैं….. हेमंत बिहार, ओडिशा, असम और बंगाल के जरिए अपने जनाधार को और ज्यादा मजबूत करेंगे…. इन राज्यों में अगर वोट बढ़ता है…. तो जेएमएम को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिल सकता है…..

8… दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर से बड़ा दावा किया है….. पूर्व सीएम ने कहा कि मैंने कुछ दिन पहले बोला था कि दिल्ली सीएम आतिशी जो को गिरफ्तार किया जाएगा…. और आम आदमी पार्टी के कुछ नेताओं के यहां रेड पड़ेगी…. और उन्होंने कहा कि विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक, मनीष सिसोदिया के घर अगले कुछ दिनों में सीबीआई की रेड होगी…..

9… प्रशांत किशोर को पुलिस बेऊर जेल लेकर पहुंच गई है….. उन्हें जेल के अंदर पहुंचा दिया गया है, जहां उन्हें वार्ड में शिफ्ट किया जाएगा….. प्रशांत किशोर को अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है…. आज सोमवार की सुबह 4 बजे प्रशांत किशोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था….. उसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया….. जहां उन्होंने कोर्ट के जरिए दी गई बेल के शर्त को मानने से इनकार कर दिया….. उसके बाद कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है…..

10… महाराष्ट्र में विधानसभा का चुनाव संपन्न हो चुका है….. राज्य में नई सरकार ने सत्ता संभाल लिया है. विधायक मंत्री बन चुके हैं…. और विभागों का बंटवारा भी हो चुका है…. लेकिन, नेताओं के मन में हार-जीत की कसक बाकी है…. यही वजह है कि कभी हारे हुए उम्मीदवार जनता को भला-बुरा कह देते हैं….. तो कभी जीते हुए विधायक वोट न देने वालों पर तंज कसते नजर आते हैं…. अब तो खुलेआम वोट न देने वालों को गाली देने का सिलसिला शुरू हो गया है….

 

Related Articles

Back to top button