दिनभर की बड़ी खबरें

दिल्ली की सीएम आतिशी, पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल और सांसद संजय सिंह गुरुवार को चुनाव आयोग दफ्तर पहुंचे..... और उन्होंने मुख्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात की.....

4पीएम न्यूज नेटवर्कः दिल्ली की सीएम आतिशी, पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल और सांसद संजय सिंह गुरुवार को चुनाव आयोग दफ्तर पहुंचे….. और उन्होंने मुख्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात की….. आम आदमी पार्टी के नेताओं ने चुनाव आयुक्त के सामने नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में वोट काटने और फर्जी वोट जोड़ने के मुद्दे को रखा. साथ ही बीजेपी प्रत्याशी परवेश वर्मा द्वारा एमसीसी में कथित गैर कानूनी तरीके से जॉब फेयर को लेकर शिकायत भी की….. अरविंद केजरीवाल ने मुख्य चुनाव आयुक्त को एक चिठ्ठी सौंपी….. उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता परवेश वर्मा के घर तुरंत रेड की जाए….. वो महिलाओं को खुलेआम 1100 रुपये बांट रहे हैं….. वर्मा चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं….. वो नौकरियों का झांसा देकर वोट मांग रहे हैं…… साथ ही केजरीवाल ने मांग है कि DEO को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया जाए….. दरअसल, नई दिल्ली सीट से बीजेपी उम्मीदवार परवेश वर्मा ने बुधवार को ‘हर घर नौकरी’ अभियान की शुरुआत की थी….. इसके लिए 15 जनवरी को एक रोजगार मेला भी लगने वाला है…..

2… जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने इंडिया अलायंस को लेकर बड़ा बयान दिया है….. उन्होंने कहा है अगर इंडिया गठबंध लोकसभा चुनाव तक ही था तो इसे खत्म कर देना चाहिए….. क्योंकि जहां तक मुझे याद है कि इसकी कोई समयसीमा तय नहीं थी….. मगर लोकसभा चुनाव के बाद इसको लेकर कोई बैठक नहीं हुई है….. इसके पास न कोई एजेंडा है और न ही कोई लीडरशीप है…. इसलिए इसके अस्तित्व के बारे में कोई स्पष्टता नहीं है…. अगर यह अलायंस सिर्फ संसदीय चुनावों के लिए था तो इसे खत्म कर देना चाहिए….. वहीं, दिल्ली चुनाव को लेकर उमर अब्दुल्ला ने कहा कि दिल्ली में क्या चल रहा है…… इसके बारे में मैं कुछ नहीं कह सकता….. क्योंकि दिल्ली चुनाव से हमारा कोई लेना-देना नहीं है….. जो पार्टी वहां मौजूद हैं वो तय करें कि बीजेपी का मुकाबला किस बेहतर तरीके से किया जा सकता है….. पहले दो बार आम आदमी पार्टी की कामयाबी रही है….. और इस बार दिल्ली के लोग क्या फैसला करते हैं, उसके लिए हमें इंतजार करना होगा…..

3… दिल्ली विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन में शामिल कांग्रेस और आम आदमी पार्टी अलग-अलग मैदान में हैं…… इसे लेकर शिवसेना-यूबीटी के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने बड़ा बयान दिया है….. और उन्होंने कहा है कि ‘आप’ और कांग्रेस दोनों इंडिया ब्लॉक का हिस्सा हैं…… फैसला लेना आसान नहीं है…… हमने बार-बार कहा है कि कांग्रेस देश में बड़ी पार्टी है…… लेकिन ‘आप’ दिल्ली में बड़ी पार्टी है…… दिल्ली में ‘आप’ की ताकत सबसे ज्यादा है…… और उन्होंने कहा कि माहौल ये है कि दिल्ली में ‘आप’ अच्छे मार्जिन से चुनाव जीत रही है…… हमारी पार्टी को दुख है कि कांग्रेस और ‘आप’ इंडिया ब्लॉक के सदस्य हैं…… कांग्रेस तो नेतृत्व कर रही है…… लेकिन अरविंद केजरीवाल जैसे नेता को देशद्रोही कहना, ऐसा कैंपेन करना, इससे हम सहमत नहीं हैं…..

4… दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए राजनीति तेज होती जा रही है…… आज आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके केंद्र सरकार और बीजेपी पर निशाना साधा….. और उन्होंने बताया कि राजधानी में जाट समाज के नौकरियों में आरक्षण और उचित अवसर के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है……. अरविंद केजरीवाल ने उस चिट्ठी में लिखा है कि मैं प्रधानमंत्री मोदी को 10 साल पहले किए गए वादे की याद दिलाना चाहता हूं…… आप नेता अरविंद केजरीवाल ने आगे लिखा कि पिछले दिनों जाट समाज के प्रतिनिधियों से मेरी मुलाकात हुई….. उन्होंने केंद्र की ओबीसी लिस्ट में शामिल नहीं किये जाने पर चिंता जताई….. उन्होंने लिखा कि जाट समाज ने उनको बताया है कि 26 मार्च, 2015 को दिल्ली के जाट समाज के प्रतिनिधियों से वादा किया गया था…… उनको केंद्र की ओबीसी लिस्ट में शामिल किया जाएगा…… लेकिन वह वादा पूरा नहीं किया जा सका…..

5… दिल्ली के चुनावी घमासान में आप के खिलाफ हमलावर कांग्रेस नेताओं ने अब अपने अन्य सहयोगी दलों पर भी निशाना साधने लगा है…… नई दिल्ली से कांग्रेस के उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने तृणमूल और सपा पर बड़ी टिप्पणी की है…… दीक्षित ने कहा है कि दिल्ली की सियासत में आप और तृणमूल कांग्रेस का कोई जनाधार नहीं है….. अब उन्हें जिसे समर्थन देना है, उसे दें…… दीक्षित के इस बयान को चुनाव के बीच बड़बोलेपन के रूप में देखा जा रहा है…… इसी तरह कांग्रेस के नेता कमलनाथ ने मध्य प्रदेश चुनाव के बीच अखिलेश यादव पर विवादित टिप्पणी की थी…… कमलनाथ ने उस वक्त कहा था कि अखिलेश का मध्य प्रदेश में कोई जनाधार नहीं है….. हालांकि, विधानसभा चुनाव में हार के बाद लोकसभा के चुनाव में कांग्रेस ने सपा को मध्य प्रदेश में समझौते के तहत एक सीट दी थी……

6… दिल्ली सरकार में मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हम चुनाव मुद्दों पर लड़ रहे हैं…… लेकिन बीजेपी चुनाव मुख्यमंत्री आवास पर लड़ रहे हैं….. दिल्ली में चुनाव सिर्फ बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच है….. सौरभ भारद्वाज ने साथ ही दावा किया कि संदीप दीक्षित और अलका लांबा वोट काटने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं…… सौरभ भारद्वाज ने कहा, “कांग्रेस जो कर रही है, वह गलत कर रही है इसलिए इंडिया गठबंधन के दलों को लग रहा है कि हमारा साथ देना चाहिए….. कांग्रेस के इस गलत निर्णय पर इसके बड़े नेता भी साथ दे रहे हैं….. संदीप दीक्षित और अलका लांबा चुनाव जीतने के लिए नहीं लड़ रहे हैं…… वह केवल हमारा वोट काटने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं….. कांग्रेस केवल आम आदमी पार्टी को हराने और बीजेपी को जिताने के लिए चुनाव लड़ रही है…..

7… बीड जिले के मस्साजोग के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के मामले में वाल्मीकि कराड के नाम पर कई मामले दर्ज हैं….. उनका आठ महीने पहले आर्थिक अपराध दर्ज किया जा चुका है….. उस पर धन शोधन सहायता अधिनियम के तहत मुकदमा चलाए जाने की उम्मीद थी….. लेकिन आठ महीने बाद भी उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई…. एनसीपी (एसपी) की सांसद सुप्रिया सुले ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि एक तरफ सबूतों के अभाव में अनिल देशमुख….. और संजय दत्त के खिलाफ कार्रवाई की गई….. लेकिन वाल्मीकि कराड के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई….. सुप्रिया सुले ने कहा कि वाल्मीकि कराड के खिलाफ अब तक ईडी ने कार्रवाई क्यों नहीं की….. वाल्मिकि कराड के नाम पर 2022 में एक नोटिस जारी किया गया था….. उसके बाद कोई कार्रवाई नहीं की गई…. लेकिन बिना किसी सबूत के अनिल देशमुख पर कार्रवाई की गई….. इसके अलावा वाल्मीकि कराड के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई…. जबकि आठ महीने पहले कंपनी पर आरोप लगाए गए थे…. हम इस संबंध में वित्त मंत्रालय को उपाध्यक्ष पत्र देने जा रहे हैं…..

8… दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का ऐलान हो गया है….. सभी 70 विधानसभा सीटों पर एक फेज में 5 फरवरी को वोटिंग होगी तो…. वहीं 8 फरवरी को नतीजे आएंगे….. इस बीच दिल्ली चुनाव को लेकर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि ‘मैं इसके बारे में फिलहाल कुछ नहीं कह सकता हूं….. क्योंकि इस चुनाव में हम नहीं लड़ रहे हैं….. पिछले दो चुनाव से वहां आम आदमी पार्टी जीत रही है….. इस बार दिल्ली के लोग क्या फैसला करते हैं, यह आगे देखा जाएगा….. तेजस्वी यादव की ओर से ‘इंडिया’ गठबंधन पर दिए बयान पर उमर अब्दुल्ला ने कहा, “अगर इंडिया गठबंधन केवल पार्लियामेंट्री इलेक्शन के लिए था….. तो दिल्ली चुनाव के बाद बैठक बुलानी चाहिए…. और आगे क्या करना है यह तय करना चाहिए….. फिर हम भी देखेंगे कि आगे हमें क्या करना है…..

 

 

Related Articles

Back to top button