यूपी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस, इस रणनीति से बीजेपी को करेगी चित
उत्तर प्रदेश में 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में कांग्रेस अभी से जुट गई है... कांग्रेस ने अपने संगठन को नए सिरे से बनाना शुरू किया है...
4पीएम न्यूज नेटवर्कः लोकसभा में मिली बड़ी जीत के बाद कांग्रेस के हौसले बुलंद है…. और यूपी विधानसभा चुनाव को फतेह करने के लिए अभी से ही तैयारी में जुट गई है…. बता दें कि जिलाध्यक्ष से लेकर व्लाक स्तर पर नई नीति के साथ संगठन विस्तार में जुट गई है…. बता दें कि यूपी में चुनाव भले ही दो हजार सत्ताइस में हैं…. लेकिन कांग्रेस अभी से ही युद्ध स्तर पर संगठन विस्तार में जुटी हुई है…. और यूपी में अपनी खोई हुई जमीन को दोबारा हासिल करने का प्रयास जारी है…. बता दें कि पिछले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस उत्तर प्रदेश में कुछ अच्छा नहीं कर पाई थी…. और कांग्रेस का जो स्तर था…. वह लगातार कम होता चला जा रहा था…. जिसको देखते हुए कांग्रेस अभी से अपनी खोई हुई सियासत को मजबूत करने में जुट गई है…..
दोस्तों कांग्रेस विधानसभा चुनाव 2027 की तैयारी में अभी से जुट गई है….. चुनाव से पहले संगठन की मजबूती के लिए पार्टी पूरा जोर लगा रही है….. पार्टी मुख्यालय पर बुधवार को प्रयागराज क्षेत्र के 12 जिलों के अध्यक्ष…. और महानगर अध्यक्ष पद के दावेदारों के साथ संगठनात्मक रणनीति बनाई गई…. बता दें कि प्रयागराज क्षेत्र के 12 जिलों सुल्तानपुर, अमेठी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशांबी, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली, भदोही, मिर्जापुर, वाराणसी व सोनभद्र से आए अध्यक्ष….. और महानगर अध्यक्ष पद के दावेदारों से उनकी रणनीति जानी गई….. जिले की सियासी स्थिति और सामाजिक समीकरण पर भी प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय और प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने चर्चा की….. सभी दावेदारों से सवाल-जवाब के जरिये उनकी काबिलियत परखी गई…. वहीं बैठक में राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी, सांसद केएल शर्मा, समेत तमाम वरिष्ठ नेता और सांसद और विधाय़क मौजूद रहे….
वहीं कांग्रेस इस बार संगठन स्तर पर और बूध स्तर किसी भी तरह की कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती है…. जिसके चलते इस बार संगठन को मजबूत करने के लिए जिलाध्यक्ष और महानगर अध्यक्ष पद के दावेदारों से दस प्रश्नों के उत्तर जानने के बाद उनका चयन कर उनके नामों को दिल्ली आलाकमान के पास भेजा जाएगा…. जिसके बाद उन नामों में से प्रवल दावेदारी और किसको कौन सा पद देना है….. दिल्ली हाई कमान के द्वारा तय किया जाएगा…. या यूं कहे की अंतिम फैसला कांग्रेस आलाकमान का होगा…. यहां से सिर्फ नामों की लिस्ट ऊपर भेजी जाएगी…. बता दें कि विधानसभा चुनाव दो हजार बाइस में कांग्रेस उत्तर प्रदेश में कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई थी…. जिसके चलते 2027 विधानसभा चुनाव को लेकर आज से ही एक्टिव हो गई है…. और बीजेपी को चित करने के लिए खास प्लान पर काम कर रही है….
आपको बता दें कि प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय ने बताया कि पहले चरण में 75 जिले व 58 शहर इकाइयों का गठन होगा….. इसमें सहयोग व मार्गदर्शन के लिए चयन समिति बनाई गई है….. इसमें पूर्व
प्रदेश अध्यक्ष सलमान खुर्शीद, अरुण कुमार मुन्ना, राज बब्बर, बृजलाल खाबरी, सांसद किशोरी लाल, पूर्व सांसद पीएल पुनिया, कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना, विधायक वीरेंद्र चौधरी शामिल हैं….. इस प्रक्रिया का पहला चरण 12 जनवरी को समाप्त होगा…. बता दें कि प्रयागराज क्षेत्र की बैठक के बाद प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कांग्रेस हर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव की तैयारी कर रही है….. पार्टी नेता राहुल व प्रियंका गांधी के दिशा-निर्देश पर प्रदेश में बूथ स्तर तक संगठन तैयार किया जा रहा है….. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि गठबंधन बाद की बात है….. अभी हम हर सीट पर तैयारी कर रहे हैं…. और उन्होंने कहा कि पार्टी जनता के हित में महंगाई, बेरोजगारी व गिरती अर्थव्यवस्था, किसानों की समस्याओं, महिला उत्पीड़न जैसे मुद्दों व प्रदेश के विकास के लिए संघर्ष करती रहेगी…..
आपको बता दें कि कांग्रेस के संगठन विस्तार का पहला चरण 12 जनवरी को पूरा हो जाएगा….. जिसको लेकर यूपी कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय ने दो दिन की बैठक के बाद कहा कि कांग्रेस हर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव की तैयारी कर रही है…. और हम बूथ स्तर तक की तैयारी कर रहे हैं….. और उन्होंने कहा कि हमारे पार्टी नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के दिशा निर्देश पर प्रदेश में बूथ स्तर तक संगठन तैयार किया जा रहा है….. अलग-अलग जिलों को लेकर चल रही बैठक में जिले से आए दावेदारों से पार्टी के शीर्ष नेता उनकी रणनीति जान समझ रहे हैं….. और जिले के सियासी स्थिति के साथ वहां का सामाजिक समीकरण पर भी चर्चा हो रही है….. इस दौरान सभी दावेदारों से सवाल जवाब के जरिए उनकी काबिलियत भी जांची परखी जा रही है….
वहीं संगठन मजबूत करने को लेकर चल रही बैठक में यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि 2027 के लिए वो अपनी रणनीति तैयार कर रहे हैं…. और हर विधानसभा पर बूथ स्तर तक अपने लोगों को तैयार कर रहे हैं….. 2027 का चुनाव मजबूती से लड़ना है….. और मौजूदा सरकार को हटाना है….. बता दें कि यूपी कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय लखनऊ में कई दिनों से डेरा डाले हुए हैं….. मंगलवार को पूर्वांचल और बुधवार को प्रयागराज मंडल के लोगों के साथ संगठनात्मक रणनीति बनाई….