दिन भर की बड़ी खबरें

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि पता नहीं राहुल गांधी के बयान रिकॉर्ड से क्यों हटाए गए....

4पीएम न्यूज नेटवर्कः कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने संसद की कार्यवाही पर चिंता जताते हुए कहा कि उन्हें अभी भी इस बात की जानकारी नहीं है कि सदन में दिए गए राहुल गांधी के बयानों को रिकॉर्ड से क्यों हटाया गया… बता दें कि हम चाहते हैं कि सदन तटस्थ रहे…. हमें खेद है कि हमारे नेता राहुल गांधी के सदन में दिए गए बयानों के कुछ हिस्सों को रिकॉर्ड से हटा दिया गया…. हम अभी भी नहीं जानते कि ऐसा क्यों किया गया… विपक्ष के नेता के रूप में राहुलजी जो भी कहते हैं…. जिम्मेदारी के साथ करते हैं… उनके शब्दों का महत्व संसदीय रिकॉर्ड में दिखना चाहिए…

2… एनसीपी (शरद पवार) नेता सुप्रिया सुले ने 25 जून को ‘संविधान हत्या दिवस’ के रूप में मनाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त की… और कहा कि यह 5 दशक पहले हुआ था… और भारत ने इसे माफ कर दिया है… और उन्होंने आगे कहा कि उनकी पार्टी का चुनाव चिन्ह ले लिया गया है… जो संविधान की भावना के खिलाफ है… लोगों ने इसके लिए माफी मांगी है और भारत ने उन्हें माफ कर दिया है…. उन लोगों के बारे में क्या जो हर दिन संविधान के खिलाफ काम कर रहे हैं….  हमसे हमारी पार्टी और चुनाव चिन्ह छीन लिया गया… मैं लगातार सुप्रीम कोर्ट या चुनाव आयोग जा रही हूं…. क्या यह लोकतंत्र की हत्या नहीं है… उद्धव ठाकरे और शरद पवार के साथ जो हुआ, क्या वह उचित था…. जब आप पार्टियों, घरों को तोड़ते हैं और केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करते हैं…. तो क्या यह ठीक है…. झारखंड और दिल्ली के सीएम गिरफ्तार किये गये… क्या यह उचित था…. वे महंगाई के बारे में बात नहीं कर रहे हैं….

3… महर्षि वाल्मिकी निगम घोटाले पर भारतीय जनता पार्टी के विरोध प्रदर्शन के बीच, कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा कि कांग्रेस शासन में कोई घोटाला नहीं हुआ है… और उन्होंने भाजपा की आलोचना करते हुए उसे ‘घोटालों का जनक’ कहा…. और दावा किया कि सभी घोटाले उसके कार्यकाल में हुए… कोई घोटाला नहीं है… सारे घोटाले भाजपा और उनके कार्यकाल की देन हैं…. भाजपा घोटालों की जनक है… अब हम सब कुछ साफ करने की कोशिश कर रहे हैं और वे इसे पचा नहीं पा रहे हैं… क्योंकि उनके नाम सामने आ जाएंगे…..

4… राजधानी दिल्ली के जीटीबी हॉस्पिटल में रियाजुद्दीन नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई…. रियाजुद्दीन अस्पताल में भर्ती था जहां उसका इलाज चल रहा था…. इस घटना के बाद अब आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए हमला बोला है…. सांसद संयज सिंह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया…. जिसमें उन्होंने लिखा कि भाजपा ने दिल्ली को बर्बाद करने का संकल्प ले लिया है… देश की राजधानी में कहीं गैंगवार हो रहा है…. कहीं बलात्कार और नृशंस हत्या हो रही है… अब तो अस्पताल भी सुरक्षित नहीं है… GTB में रियाज़ुद्दीन की हत्या मोदी के कानून व्यवस्था की कलई खोलता है… और उन्होंने आगे लिखा कि आम आदमी पार्टी से नफरत के चक्कर में दिल्ली को बर्बाद न करो मोदी जी…

5… लोकसभा चुनावों में बीजेपी को सबसे अधिक नुकसान उत्तर प्रदेश में हुआ, जहां वो खुद को सबसे मजबूत मानकर चल रही थी.. यही कारण है कि नतीजों के बाद से लगातार मंथन जारी है.. इस बीच बीजेपी के सहयोगी अपना दल एस की मुखिया अनुप्रिया पटेल का यूपी में नतीजों पर कहना है कि विपक्ष ने जिस तरह से संविधान बचाओ का नैरेटिव सेट किया, उससे भाजपा व एनडीए का बहुत नुकसान हुआ.. अनुप्रिया ने ये माना कि विपक्ष का ये कहना कि बीजेपी 400 से ज्यादा सीटें जीत जाती है तो वह संविधान को बदल देगी और आरक्षण को खत्म कर देगी.. इस बात को समाज के वंचित तबके के लोगों ने गंभीरता से लिया.. लोग इन बातों में आ गए और यह सपा और कांग्रेस को मिली सीटों के रूप में दिखाई दिया.. अनुप्रिया पटेल का कहना है कि उन्होंने इस संबंध में बीजेपी के नेताओं तक अपनी बात पहुंचाने की कोशिश की थी, लेकिन उन्हें ऐसा लगता है कि बीजेपी के लोग इस बात को नहीं समझ सके कि यह मुद्दा जमीन पर कितना मजबूत हो चुका है….

6… दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तिहाड़ जेल प्रशासन की मेडिकल रिपोर्ट पर आम आदमी पार्टी की प्रतिक्रिया सामने आई है.. आप सांसद संजय सिंह का कहना है कि तिहाड़ जेल ने माना है कि कई बार अरविंद केजरीवाल का शुगर लेवल कम हुआ है.. शुगर लेवल कम होने पर नींद में कोमा में जा सकते हैं अरविंद केजरीवाल.. शुगर लेवल कम होने पर ब्रेन स्ट्रोक का भी खतरा है.. तिहाड़ जेल की रिपोर्ट के मुताबिक भी वजन कम हुआ है.. बता दें कि इससे पहले सीएम केजरीवाल के वजन को लेकर आप नेताओं और दिल्ली सरकार के मंत्रियों के दावे पर सवाल उठे थे.. आम आदमी पार्टी की ओर से ये दावा किया जा रहा है कि  केजरीवाल का 8.5 किलोग्राम वजन कम हो चुका है.. इसके बाद अरविंद केजरीवाल के वजन को लेकर चल रहे दावे पर तिहाड़ जेल के सुपरिटेंडेंट ने दिल्ली सरकार के गृह विभाग को पत्र लिखकर इन दावों को निराधार बताया है..इस बीच अब आप की ओर से केजरीवाल के कोमा में जाने और ब्रेन स्ट्रोक के खतरे की बात कही जा रही है..

7… महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री अजित पवार गुट के नेता छगन भुजबल ने शरद पवार से मुलाकात की… भुजबल और पवार की इस मुलाकात के बाद कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई है…. ऐसा माना जा रहा है कि आरक्षण के मुद्दे पर चर्चा हुई है…. छगन भुजबल एनसीपी में टूट के बाद शरद पवार का साथ छोड़कर अजित पवार के साथ जुड़े थे…. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता छगन भुजबल इन दिनों ओबीसी आरक्षण को लेकर चर्चा में हैं… कुछ दिन पहले ऐसी चर्चा थी कि भुजबल उद्धव ठाकरे की पार्टी शिव सेना में शामिल होंगे… हालांकि भुजबल ने तब इसे खारिज किया और कहा कि मैं अभी भी एनसीपी में रहूंगा…. शरद पवार राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के संस्थापक हैं… बाद में एनसीपी में टूट हो गई और अजित पवार के गुट को चुनाव आयोग ने असली एनसीपी माना… बता दें कि महाराष्ट्र में इस साल के आखिरी में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं….

8… कर्नाटक के डिप्टी सीएम ,डीके शिवकुमार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है…बता दें कि कोर्ट ने सीबीआई के आय से अधिक संपत्ति के मामले को रद्द करने की डीके शिवकुमार की याचिका खारिज कर दी…. आपको बता दें कि जस्टिस ‘बेला त्रिवेदी’ और ‘सतीश चंद्र शर्मा’ की बेंच ने मामले की सुनवाई की… दरअसल अगस्त ‘दो हजार सत्रह’ में इनकम टैक्स विभाग ने दिल्ली सहित कई जगहों पर छापेमारी की थी…. इस दौरान IT  ने ‘आठ करोड़ उनसठ लाख उनहत्तर हजार सौ रुपये’ बरामद किए थे… और आरोप है कि इसमें से ‘इकतालीस लाख’ रुपये डीके शिवकुमार से जुड़े परिसरों में मिले थे…

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button