दिनभर की बड़ी खबरें
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने हाजीपुर में एक वार्ड पार्षद की हत्या को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आलोचना की...
4पीएम न्यूज नेटवर्कः बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने हाजीपुर में एक वार्ड पार्षद की हत्या को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आलोचना की… और कहा कि वह बिहार को ठीक से नहीं चला पा रहे हैं…. एक जन प्रतिनिधि की हत्या कर दी गई…. बिहार में अपराध नई ऊंचाई पर पहुंच गया है…. यह नीतीश कुमार के हाथ से निकलता जा रहा है…. वह बिहार को ठीक से नहीं चला पा रहे हैं…. गृह मंत्रालय उनके पास है… और वे विफल रहे हैं…. वह थका हुआ है…. हम क्राइम का बुलेटिन जारी करते रहे हैं…. लोग दहशतजदा हैं, घरों से बाहर नहीं निकल रहे, घरों के अंदर हत्याएं हो रही हैं…. पटना में बम फूट रहे हैं… नीतीश कुमार लाचार दिख रहे हैं… डबल इंजन की सरकार है लेकिन अपराध बढ़ रहा है…. मैं हाजीपुर में पीड़िता से मिलने जा रहा हूं…
2… आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति ने एससी-एसटी आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में भारत बंद की घोषणा की… इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के लखनऊ में बसपा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया…. इस दौरान बसपा समर्थकों ने अपने आप को जंजीरों से बांधकर… और गले में मटके टांगकर विरोध प्रदर्शन किया…. इस दौरान बसपा समर्थकों ने कहा कि आज बीजेपी चाहती है कि हमें फिर से गुलाम बना दिया जाए…
3… आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति ने एससी-एसटी आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में भारत बंद की घोषणा की…. इसी कड़ी में कांग्रेस नेता नितिन राउत ने कहा कि पिछले 1 अगस्त को उच्च तम न्याीयालय ने एससी-एसटी आरक्षण को लेकर जो निर्णय दिया था… उस निर्णय के खिलाफ ये भारत बंद का आंदोलन है… सच देखा जाए तो अनुसुचित जाति, जनजाति को भारतीय संविधान के तहत आरक्षण दिया गया… उसमें किसी प्रकार का बदलाव करना ऐसी कोई बातें उसमें थी ही नहीं…. आरक्षण में बदलाव करने का जो निर्णय आया है… वो अनुसूचित जाति के लोगों में फूट, डालो राज करो की भूमिका केंद्र सरकार और बीजेपी की रही है….
4… MVA की बैठक पर महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने कहा कि सरकार खुद इसमें राजनीति कर रही है… इस प्रकरण को दबाने की कोशिश की जा रही है… बच्चों के खिलाफ अपराध के मामले में सबसे बड़ा राज्य अगर कोई है तो वो महाराष्ट्र है…. राज्य में 21,000 ऐसी घटनाएं हुई हैं… और सरकार उन्हें छिपा रही है… इस सरकार को सही आयना दिखाना जरूरी है… इसलिए 24 अगस्त को हमने महाराष्ट्र बंद का आह्वान किया है…
5… आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति ने एससी-एसटी आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में भारत बंद की घोषणा की…. इसी कड़ी में कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने कहा कि भारत बंद स्पष्ट रुप से संविधान बचाने के लिए है…. आरक्षण विरोधी ताकतों को करारा जवाब देने के लिए है… देश में आरक्षण को खत्म करने की तैयारी सरकार के द्वारा चल रही है….
6… महाराष्ट्र के बदलापुर में स्कूली छात्राओं के यौन शोषणा मामले पर बिफरीं सुप्रिया सुले ने डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस का इस्तीफा मांगा जो कि राज्य के गृह मंत्री भी हैं… सुप्रिया सुले ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस आज कल महाराष्ट्र में कम और दिल्ली में ज्यादा नजर आते हैं… देवेंद्र फडणवीस को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए…. सुप्रिया सुले ने कहा कि राज्य की कानून-व्यवस्था चरमराई हुई है…. महिलाओं पर अत्याचार बढ़ता जा रहा है, महाराष्ट्र में क्राइम बढ़ता जा रहा है…. बता दें कि बारामती से एनसीपी-एसपी की सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि बदलापुर की घटना को हम सभी को संवेदनशील तरीके से देखना चाहिए… क्योंकि वो हमारी बच्ची है देश की बच्ची है….
7… महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक पारा बेहद हाई है… और विपक्ष इंडिया गठबंधन राज्य की महायुति सरकार पर जमकर हमला बोल रहा है…. इसी बीच महाविकास अघाड़ी में शामिल शिवसेना यूबीटी के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भी बड़ा बयान दिया…. बता दें कि उद्धव ठाकरे न देश में लगातार चल रहीं ईडी-सीबीआई रेड का जिक्र करते हुए कहा कि ये छापेमारी केवल विपक्ष के नेताओं पर हो रही है… उद्धव ठाकरे ने कहा कि बालासाहेब ठाकरे ने राजीव गांधी की खूब आलोचना की थी… लेकिन उनके घर पर कभी ईडी-सीबीआई या इनकम टैक्स डिपार्टमेंट नहीं पहुंचा…. नेताओं ने कभी एक दूसरे पर प्रतिशोध या बदले की भावना से कार्रवाई नहीं करवाई….
8… एससी-एसटी आरक्षण को लेकर भारत बंद के बीच बिहार में हंगामा हो गया…. राजधानी पटना में प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया गया…. पुलिस की लाठी प्रदर्शनकारियों से लेकर अफसर तक पर बरस पड़ीं…. ऐसा नजारा पटना में देखने को मिला…. यहां पटना सदर के एसडीएम श्रीकांत कुंडलीक खांडेकर को उनके ही सिपाही ने लाठी भांज दी…. यह नजारा कवरेज कर रहे पत्रकारों के कैमरे में कैद हो गया…. हालांकि सिपाही की इस गलती को दूसरे सिपाहियों ने देख लिया… और उसे और लाठी मारने से रोका गया…. दरअसल, बुधवार को भारत बंद के दौरान राजधानी के डाक बंगला चौराहे पर बंद समर्थकों का हुजूम पहुंचा हुआ था…. जहां पर कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिए आला प्रशासनिक अधिकारी मौके पर उपस्थित थे…