दिन भर की बड़ी खबरें

विवादों में घिरीं ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर के खिलाफ यूपीएससी ने एफआईआर दर्ज कराई है... आयोग ने कहा है कि यूपीएससी ने इस मामले में गहन जांच की है....

4पीएम न्यूज नेटवर्कः सुप्रीम कोर्ट 22 जुलाई को उन याचिकाओं पर सुनवाई करेगा, जिनमें इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए राजनीतिक पार्टियों को उद्योग जगत से मिले चंदे की एसआईटी जांच कराने की मांग की गई है.. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि चुनावी बांड योजना की अदालत की निगरानी में जांच की मांग करने वाली जनहित याचिका पर 22 जुलाई को सुनवाई होगी.. मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ ने वकील प्रशांत भूषण की दलीलों पर गौर किया और कहा कि दो गैर सरकारी संगठनों – कॉमन कॉज और सेंटर फॉर पब्लिक इंटरेस्ट लिटिगेशन (सीपीआईएल) की जनहित याचिका सोमवार को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध हैं.. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने इस साल फरवरी में अपने एक फैसले में चुनावी बॉन्ड योजना को रद्द कर दिया था.. साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने चुनावी बॉन्ड जारी करने वाले बैंक एसबीआई के चुनावी बॉन्ड जारी करने पर तुरंत रोक लगा दी थी..

2… दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी मार्लेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया… इसमें उन्होंने कहा कि 23 जुलाई को केन्द्र सरकार का बजट आने वाला है…. सरकार की जिम्मेदारी है कि लोगों के टैक्स के पैसे से जो पैसा केन्द्र को मिला है… उसे लोगों के विकास में खर्च किया जाए… दिल्ली के लोग भी टैक्स भरते है और उनकी भी उम्मीद है कि उनके टैक्स के पैसे से दिल्ली का विकास हो… आपको बता दें कि आतिशी ने कहा कि पिछले साल 35 हजार करोड़ दिल्ली के लोगों ने टैक्स दिया था…. इस टैक्स को दिल्ली सरकार ने लोगों की शिक्षा, स्वास्थ्य और बिजली, पानी की सेवाओं को बेहतर करने में खर्च किया था… दिल्ली के लोगों ने केन्द्र सरकार को भी टैक्स दिया है…. दिल्ली के लोगों ने 2.70 लाख करोड़ टैक्स के तौर पर केन्द्र सरकार को दिया है…. इसके अलावा जीएसटी के तौर पर भी जो टैक्स दिया जाता है…. वो भी केन्द्र सरकार को दिया गया….

3… उत्तर प्रदेश में योगी सरकार द्वारा कांवड़ मार्गों पर खाद्य पदार्थों की दुकानों पर ‘नेमप्लेट’ लगाने के निर्देश पर सियासत शुरू हो गई है.. विपक्ष इस आदेश को लेकर प्रदेश की योगी सरकार पर हमलावर है.. इसी क्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने भी योगी सरकार पर निशाना साधा और इस आदेश को सामाजिक भाईचारे के लिए गलत बताया.. यूपी कांग्रेस प्रमुख अजय राय ने कहा कि यह पूरी तरीके से अव्यावहारिक कार्य है.. प्रदेश सरकार को घेरते हुए अजय राय ने कहा कि वे समाज में भाईचारे की भावना को खराब करने का कार्य कर रहे हैं.. कांग्रेस प्रदेश प्रमुख ने मांग की कि इसको तत्काल निरस्त करना चाहिए..

4… 22 जुलाई से सावन का पावन महीना शुरू हो रहा है.. सावन के पहले दिन से कांवड़ यात्रा शुरू हो जाएगी.. लेकिन यात्रा से पहले प्रदेश की योगी सरकार का एक बड़ा फैसला सामने आया है.. जिससे विवाद भी गरमा गया है.. योगी सरकार ने कांवड़ रूट के दुकानों-ठेले वालों के लिए एक आदेश जारी किया है.. आदेश में कहा गया है कि सभी दुकानों, ठेलों पर मालिक अपना नाम लिखें जिससे कावंड़ यात्री जान सके कि वो किस दुकान से सामान खरीद रहे हैं.. मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से कहा गया कि पूरे उत्तर प्रदेश में कांवड़ मार्गों पर खाने पीने की दुकानों पर ‘नेमप्लेट’ लगानी होगी और दुकानों पर संचालक मालिक का नाम और पहचान लिखना होगा.. सीएमओ के मुताबिक, कांवड़ यात्रियों की आस्था की शुचिता बनाए रखने के लिए यह फैसला लिया गया है और हलाल सर्टिफिकेशन वाले प्रोडक्ट बेचने वालों पर भी कार्रवाई होगी…

5… मुजफ्फरनगर के अलावा अब हर जगह जहां जहां कांवड यात्रा जायेगी वहां के भोजनालय के दुकानदारों को अपनी दुकान पर अपना नाम अंकित करना पड़ेगा… वहीं इस आदेश के बाद राजद नेता मनोज झा ने कहा कि भाजपा ऐसे ही कामों से धर्म के नाम पर लोगों को बांटती है…. तो क्या अब खाने और हर सामान पर ये लिखवाना पड़ेगा कि इसे किसने बनाया है….

6… कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार के तहत 300 करोड़ रुपये से अधिक के घोटाले हुए हैं… और उन्होंने कहा कि जब कर्नाटक में भाजपा सरकार थी…. तब कई घोटाले हुए… हम इसे विधानसभा के समक्ष बताएंगे… और इसे रिकॉर्ड पर लाएंगे…. भाजपा सरकार में 300 करोड़ रुपये से अधिक के घोटाले हुए हैं…. हम सदन में बताएंगे कि वे भ्रष्टाचार के राजा हैं… कुछ जांच चल रही हैं और जल्द ही हम दोषियों पर मामला दर्ज करेंगे…

7… उत्तर प्रदेश में कांवड़ मार्गों पर खाद्य पदार्थों की दुकानों पर ‘नेमप्लेट’ लगाने के निर्देश पर कांग्रेस के प्रदेश कांग्रेस अजय राय ने कहा कि यह पूरी तरीके से अव्यावहारिक कार्य है… आगे उन्होंने कहा कि वे निश्चित रुप से समाज में भाईचारे की भावना को खराब करने का कार्य कर रहे हैं… इसको तत्काल निरस्त करना चाहिए… वहीं आगे कहा कि जिस अधिकारी ने ये निर्देश दिया है… उसके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करना चाहिए….

8… विवादों में घिरीं ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर के खिलाफ संघ लोक सेवा आयोग ने बड़ा एक्शन लिया है… यूपीएससी ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है… आरोप है कि पूजा ने परीक्षा में ज्यादा मौके उठाने के लिए फर्जीवाड़ा किया है… उन पर फर्जी पहचान पत्र के जरिए सिविल सेवा परीक्षा में शामिल होने का भी आरोप है… इसके साथ ही यूपीएससी ने पूजा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है… इसमें पूछा है, भविष्य में परीक्षाएं देने और आपके चयन पर रोक क्यों न लगाई जाए…

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button