12 बजे तक की यूपी की बड़ी खबरें

1 उत्तर प्रदेश के गांवों में बिजली आपूर्ति की हालत सबसे ज्यादा खराब हैं. यूपी बिजली उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने गांवों में कम बिजली दिए जाने का मुद्दा उठाया है उन्होंने दावा किया कि अगर नागालैंड को छोड़ दिया जाए तो यूपी के ग्रामीण क्षेत्रों में सबसे कम बिजली की आपूर्ति की जा रही है.

2 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में 2025-26 की आबकारी नीति को मंजूरी दे दी गई। नई नीति में देशी-विदेशी शराब, बीयर, भांग की फुटकर दुकानों का लाइसेंस ई-लॉटरी से होगा। विभाग इस बार पुराने लाइसेंस का रिन्यूवल नहीं करेगा। बता दें कि इससे पहले वित्तीय वर्ष 2018-2019 में ई-लॉटरी से दुकानें आवंटित हुई थी। हालांकि वित्तीय वर्ष 2026-27 में लाइसेंस रिन्यूवल का विकल्प दिया जाएगा।

3 गाय को राष्ट्रीय माता का दर्ज दिए जाने को लेकर अक्सर मांगे उठती रही हैं। वहीं इसी बीच सुल्तानपुर में एक युवक ने अनोखा कारनामा कर दिखाया जो की अब चर्चा में बना हुआ है। दरअसल एक युवक ने पहले तो अपने खून से पत्र लिखा और फिर उसे केंद्र सरकार को भेज अपनी मांग रख डाली. बहरहाल जिला प्रशासन ने उसके पत्र को केंद्र सरकार तक भेजने का आश्वासन दिया है.

4 महाकुंभ पर बोलते हुए बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा फिलहाल महाकुंभ सुचारु रूप से चल रही है। आने वाले पर्वों को लेकर श्रद्धालुओ को किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े उसे लेकर और सरकार और भी अच्छी व्यवस्थाएं करे और वीआईपी कल्चर को बंद करे।

5 आगमी 18 फ़रवरी से उत्तर प्रदेश विधानमंडल का बजट सत्र प्रारंभ होगा। यह सत्र करीब एक सप्ताह चलेगा। 19 फरवरी को बजट प्रस्तुत होगा। इस बार बजट का आकार 8 लाख करोड़ रुपये का होगा। सत्ता पक्ष जहां अपनी उपलब्धियों को सामने रखेगा, वहीं विपक्ष महाकुंभ हादसे के अलावा किसानों, महिलाओं और कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर सत्ता पक्ष को घेरने की कोशिश करेगा।

6 मिल्कीपुर में उपचुनाव संपन्न हो गए हैं। लेकिन सपा ने मिल्कीपुर उपचुनाव में सत्ताधारी दल के इशारे पर गड़बड़ की शिकायत चुनाव आयोग से की। सपा के पोलिंग एजेंटों को मतदान कक्ष से बाहर निकाल देने, पुलिस अधिकारियों के मतदाताओं की आईडी चेक करने, दर्जनों पोलिंग स्टेशनों पर भाजपा द्वारा फर्जी वोटिंग कराने, बीजेपी नेताओं द्वारा चुनाव को प्रभावित किए जाने की शिकायत की।

7 योगी सरकार ग्रीन एनर्जी उत्पादन को बढ़ावा देने के ल‍िए किसानों को सोलर पंपों पर अनुदान दे रही है। ढाई लाख रुपये तक का सोलर पंप लगवाने को किसान को 23900 रुपये खर्च करने हैं 215100 रुपये का अनुदान सरकार से मिलेगा। अनुसूचित जनजाति के किसानों को शत प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है। यूपी नेडा से संचालित योजना में चार श्रेणी में अनुदान की व्यवस्था कराई है।

8 सनातन संस्कृति का महोत्सव प्रयागराज महाकुंभ 2025 का शुभारम्भ हो चुका है। 144 वर्ष बाद बने इस सुखद संयोग पर 45 दिन तक यह पर्व चलता रहेगा। संगम जहां गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती नदियां मिलती हैं, हिंदू धर्म में अत्यंत पवित्र स्थल माना जाता है। प्रयागराज स्थित यह स्थान केवल नदियों का मिलन स्थल ही नहीं, बल्कि आत्मा की शुद्धि और मोक्ष प्राप्ति का मार्ग भी है। ऐसे में भारी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने संगम घाट पर आस्था की डुबकी लगाई।

9 उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में बिजली चोरी रोकने व बकायेदारों के खिलाफ अभियान शुरू होने जा रहा है। टीमें गठित कर ली गई हैं। विजिलेंस टीम को भी शामिल कर दिया गया है। जल्द ही जिलेभर में छापामार अभियान शुरू हो जाएगा। बता दें अभी 15 फरवरी तक एक मुश्त समाधान योजना चलेगी। इसमें अपना बिल जमा करके योजना का लाभ ले सकते हैं।

10 उत्तर प्रदेश में अवैध वक्फ संपत्तियों को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है. प्रदेश में ऐसी वक्फ संपत्तियों के मामले में पांच जिले अव्वल हैं जहां पर बड़ी संख्या में वक्फ बोर्ड ने संपत्ति को लेकर दावा किया है. इस लिस्ट में राम नगरी अयोध्या समेत शाहजहांपुर, रामपुर, जौनपुर और बरेली जैसे जिलों को नाम हैं. वक्फ संपत्तियों को लेकर बनी संयुक्त संसदीय समिति ने यूपी में ऐसी संपत्तियों की जिलेवाद जानकारी दी है.

 

Related Articles

Back to top button