IPL 2025 के लिए RCB ने लॉन्च की नई जर्सी

4PM न्यूज़ नेटवर्क: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL) के 18वें संस्करण का आगाज होने जा रहा है। 22 मार्च से IPL की शुरुआत होने जा रही है। सभी टीमों ने तैयारियां शुरू कर दी है। विराट कोहली भी कुछ दिन में आरसीबी कैंप में शामिल होंगे। कप्तान रजत पाटीदार समेत अधिकतर प्लेयर्स RCB कैंप में जुड़ गए हैं। इस बीच फ्रेंचाइजी ने अपनी नई जर्सी का अनावरण कर दिया है। आपको बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपनी नई जर्सी लॉन्च की है। इसे लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर टीम के ऑफिशियल हैंडल से एक पोस्ट की गई है, जिसमें टीम के कप्तान रजत पाटीदार RCB की नई जर्सी पहने हुए नजर आ रहे हैं और अपने फैंस से एक बार फिर RCB को सपोर्ट करने की अपील कर रहे हैं।
वहीं इसके अलावा फैंस को इस बात की जानकारी दी गई है कि वे RCB की नई जर्सी कहां और कब से खरीद सकते हैं? बता दें कि इस जर्सी को RCB की वेबसाइट, पूमा की ऑफिशियल वेबसाइट और ऐप से खरीदा जा सकता है। हालांकि, अब तक टीम की ओर से इस जर्सी की कीमत जारी नहीं की गई है। बता दें कि जर्सी 12 मार्च से बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।