12 बजे तक की यूपी की बड़ी खबरें
1 उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर आज सुबह करीब 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है, इन सीटों पर शाम छह बजे तक वोट डाले जाएंगे. वोटिंग के दौरान कड़े सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. इस बार राज्य के तमाम दलों के उपचुनाव लड़ने की वजह से कांटे की टक्कर होने की संभावना है.
2 उत्तर प्रदेश उपचुनाव पर समाजवादी पार्टी नेता रामगोपाल यादव ने कहा, “ईमानदारी से भाजपा एक भी सीट नहीं जीत सकती. कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. बंटवारे की नीतियों के चलते सभी लोग दुखी हैं. अशांति में नुकसान सभी का होता है. रुझान समाजवादी पार्टी के पक्ष में है. लगभग सभी सीटें हम जीतेंगे. महाराष्ट्र और झारखंड में INDIA गठबंधन की सरकार बनने जा रही है.”
3 मीरापुर में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के प्रत्याशी अरशद राणा का आरोप है कि प्रशासन उन्हें वोट नहीं डालने दे रहा. उन्होंने कहा कि मेरे साथ जौली में पुलिस ने बदतमीजी की, एक तबके को टारगेट किया जा है, प्रमाण पत्र ऐसे ही दे देते चुनाव की क्या जरूरत थी. अरशद राणा ने कहा कि पुलिस प्रशासन ने उपचुनाव को मजाक बना दिया, ओवैसी की पार्टी का रेला देखकर घबरा गए हैं कि पतंग सभी को ले ना उड़े.
4 सीसामऊ उपचुनाप को लेकर चर्चा तेज है वहीं सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी क्षेत्र में घूमकर जायजा लेने निकली हुईं हैं। इस बीच उन्होंने पुलिस पर कई जगह पर्ची फाड़ने का आरोप लगाया है। वहीं, हलीम पुलिस चौकी के पास कॉम्पिटेटिव विद्यालय के पास महिला मतदाताओं ने नसीम से बच्चों को मारने की शिकायत की। इसको लेकर पुलिस और नसीम के बीच बहसबाजी भी हो गई। नसीम ने निष्पक्ष चुनाव और सहयोग करने को कहा है।
5 परिवहन निगम में संविदा बस ड्राइवरों की बड़ी भर्ती होने जा रही है। सभी 20 क्षेत्रों में 7,188 संविदा ड्राइवर तैनात होंगे, इनकी खोज के लिए 28 नवंबर से 10 दिसबर तक संबंधित क्षेत्रों में रोजगार मेले लगाए जाएंगे। इस भर्ती अभियान का उद्देश्य निगम महाकुंभ की तैयारियों को पूरा करना और श्रद्धालुओं को आने-जाने के लिए पर्याप्त बसें उपलब्ध कराना है।
6 सपा सरकार में खनन मंत्री रहे गायत्री प्रसाद प्रजापति की राजधानी स्थित चार बेनामी संपत्तियों को आयकर विभाग ने जब्त कर लिया। ये संपत्तियां गोमतीनगर के खरगापुर, आशियाना और मोहनलालगंज इलाके में गायत्री ने अपने करीबियों के नाम पर खरीदी थीं। आयकर विभाग की बेनामी संपत्ति निषेध इकाई ने कुछ दिन पहले इन संपत्तियों की खरीद-फरोख्त पर रोक लगा दी थी।
7 उत्तर प्रदेश में महाराषट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव हो रहे है। इसी कड़ी में कांग्रेस के पूर्व नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने विधानसभा को लेकर प्रतिक्रिया दी। इस दौरान आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि महाराष्ट्र, झारखंड और उत्तर प्रदेश के मतदाताओं को मैं यही संदेश देना चाहता हूं कि अपने-अपने घरों से निकले और भारत के भविष्य के लिए वोट करे।
8 मथुरा के हाईवे थाना क्षेत्र में एक फैक्टरी स्वामी पर छेड़छाड़ का आरोप लगाने वाली महिला के खिलाफ ही पुलिस ने चौथ वसूली का मुकदमा दर्ज कर लिया है। हालांकि एक मोबाइल ऑडियो रिकॉर्डिंग के आधार पर महिला और उसके साथी के खिलाफ चौथ वसूली का मुकदमा दर्ज किया गया है। महिला का आरोप है कि जो रिकार्डिंग उसने पुलिस को दी थी उसकी तो पुलिस जांच की ही बात कर रही है। कार्रवाई कोई नहीं कर रही।
9 उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट पर उपचुनाव के लिए चल रही वोटिंग के दौरान जमकर हंगामा हुआ. ककरौली में भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने हंगामा कर रही भीड़ को खूब दौड़ाया. बवाल को देखते हुए एसएसपी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए हैं. मुजफ्फरनगर में हंगामा और पथराव मामले में पुलिस एक्शन मोड़ में आ गई है. पथराव स्थल पर फ्लेग मार्च निकाला जा रहा है.
10 गोरखपुर में 25 या 26 नवंबर को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन हो सकता है। सीएम योगी आदित्यनाथ भी इस कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। विभाग की ओर से तैयारियां तेज हो गई हैं लेकिन आयोजन स्थल अभी तय नहीं हुआ है। इस बार 3 हजार से ज्यादा युवतियों ने सामूहिक विवाह के लिए आवेदन किया है।