12 बजे तक की यूपी की बड़ी खबरें
1 यूपी के संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान हुई हिंसा सियासी पारा सातवें आसमान पर है। वहीं इसी बीच लखनऊ में समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल के संभल दौरे को लेकर उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि नियमानुसार हमें लिखित नोटिस मिलना चाहिए था। लेकिन उन्होंने मुझे कोई नोटिस नहीं दिया है। सरकार जानबूझकर अपने कार्यों पर पर्दा डालने के लिए हमें रोक रही है।
2 सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 30 नवंबर को अलीगढ़ में पार्टी के वरिष्ठ नेता के बेटे के वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होंगे। बता दें कि वह सपा के पूर्व विधायक जफर आलम और जमीरउल्लाह खान के आवास पर जाकर उनका कुशलक्षेम पूछेंगे। जानकारी के लिए बता दें कि 15 दिन में दूसरी बार अखिलेश यादव अलीगढ़ जा रहे हैं
3 प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। इसी कड़ी में महाकुंभ में अखाड़ों को भूमि आवंटन के साथ उनकी तरफ से मेला क्षेत्र में भूमि पूजन का सिलसिला भी शुरू हो गया है। श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा के साथ रहने वाले किन्नर अखाड़ा के संतों ने भी मेला क्षेत्र में आवंटित भूमि पर पूजन किया। इस अवसर पर अखाड़ा के महामंडलेश्वर और संतो ने विधि- विधान से पूजा अर्चना किया।
4 रामजन्मभूमि परिसर में मंदिरों की संख्या बढ़कर 19 हो सकती है। राममंदिर के दूसरे तल पर भी मंदिर स्थापित किए जाने की योजना है। 161 फीट ऊंचे तीन मंजिला राममंदिर के भूतल में रामलला विराजमान हैं। जबकि प्रथम व दूसरे तल का निर्माण कार्य अभी चल रहा है। साथ ही राममंदिर के शिखर को भी आकार देने का काम चल रहा है। शिखर सहित राममंदिर निर्माण का काम जुलाई 2025 तक पूरा होने की संभावना है।
5 समाजवादी पार्टी के 15 नेताओं का डेलिगेशन संभल हिंसा के पीड़ित परिवारों से मिलने आज जाने वाला था. इसी बीच डीएम ने फोन कर नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय को फोन कर संभल आने से रोका है. जिसपर अखिलेश यादव ने नराजगी जताते हुए कहा कि जिन्होंने दंगा-फंसाद करवाने का सपना देखा और उन्मादी नारे लगवाए तो संभल में सौहार्द-शांति का वातावरण नहीं बिगड़ता.
6 मांग और आपूर्ति में संतुलन बनाए रखने के लिए उत्तर प्रदेस सरकार ने विशेष योजना बनाई है. जिससे आम आदमी तक उचित कीमत पर दैनिक खाद्य वस्तुएं निर्बाध रुप से पहुंचती रहें. इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर कृषि विभाग ने इस बाबत चार साल तक की मुकम्मल कार्य योजना तैयार की है.
7 वाराणसी के 115 साल पुराने उदय प्रताप कॉलेज पर वक्फ संपत्ति के दावे के बाद शुक्रवार को बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग नमाज अदा करने के लिए कालेज परिसर में मौजूद मस्जिद में पहुंचे. इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस बल पूरे परिसर में तैनात किया गया था. वक्फ संपत्ति वाले दावे के बाद से ही छात्रों में भी इस बात को लेकर नाराजगी देखी जा रही है. छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल आज जिला प्रशासन और एडीएम सिटी कार्यालय पहुंचा. इस दौरान छात्रों ने निर्धारित संख्या में नमाजियों के मस्जिद में प्रवेश करने को लेकर पत्र सौंपा.
8 ज्ञानवापी मामले में हिंदू पक्ष के अधिवक्ताओं के साथ वादिनियों ने सुरक्षा की गुहार लगाते हुए सुरक्षा देने की मांग की। बताते चलें कि ज्ञानवापी मामले को कोर्ट कमीशन के आदेश के बाद अधिवक्ता और वादिनि को सुरक्षा दी गई थी लेकिन बताया जा रहा है कि सुरक्षा हटा ली गई जिसके बाद सुरक्षा की मांग जारी रही लेकिन नहीं मिली। बीते दिनों हुए संभल विवाद के बाद इस मामले के वरिष्ठ अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन की सुरक्षा भी की जाए इसकी मांग की गई।
9 यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार नोएडा के करीब जेवर एयरपोर्ट के पास बेहद हाई टेक सिटी बसाने की तैयारी की परियोजना लॉन्च की है. शहर एयरपोर्ट से 15 मिनट की दूरी पर, इंटरनेशनल फिल्म सिटी से एक किमी दूर, यमुना एक्सप्रेस वे और मोटो जीपी ट्रैक से पाँच सौ मीटर की दूरी पर बनाई जाएगी. यीडा की ये योजना प्रदेश में विकास की एक नई मिसाल बनेगी.
10 दिल्ली फरीदाबाद गुरुग्राम से नोएडा और ग्रेटर नोएडा आने वाले वाहन चालकों के लिए जरूरी खबर है। अगले महीने की 15 तारीख से गाड़ियों की रफ्तार धीमी हो जाएगी। जो अगले दो महीने तक जारी रहेगी। यमुना प्राधिकरण की ओर से इसके लिए जल्दी ही एक पत्र जेपी इन्फ्राटेक को भेजा जाएगा। जिसके बाद इस पर काम होगा।