12 बजे तक की यूपी की बड़ी खबरें

 

1 केंद्र सरकार जीएसटी में एक नया स्लैब जोड़ने की तैयारी कर रही है, जिसके तहत तंबाकू और कोल्ड ड्रिंक जैसे उत्पादों पर 35 फीसद तक टैक्स लगाया जा सकता है. इसे लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सरकार बातें एक देश एक टैक्स की करती हैं लेकिन हकीकत में एक टैक्स कई स्लैब का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि इसके चक्कर में आम जनता ही पिसेगी.

2 उत्तर प्रदेश में मॉर्निंग में बजने वाले लाउडस्पीकर को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सख्त हैं. सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के तहत लाउडस्पीकर से संबंधित नियमों को लेकर सीएम योगी ने कार्रवाई करने को निर्देश दिए हैं. वहीं सीएम योगी के आदेश और सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों का यूपी के पुलिस अधिकारियों ने पालन किया. लखनऊ में आज पुलिस अफसरों ने सुबह क्षेत्रों में भ्रमण किया.

3 संभल की जामा मस्जिद में हरिहर मंदिर होने का दावा अदालत में पेश किए जाने के बाद मस्जिद में दो चरणों में हुए सर्वे की रिपोर्ट 29 नवंबर को दाखिल की जानी थी लेकिन रिपोर्ट तैयार न हो पाने के कारण अदालत ने दस दिन का समय दिया था। अब एडवोकेट कमिश्नर द्वारा सोमवार तक सील बंद लिफाफे में रिपोर्ट पेश की जाएगी।

4 भाजपा ने संगठन चुनाव के लिए 36 पर्यवेक्षकों के नाम बुधवार को घोषित कर दिए। प्रदेश चुनाव अधिकारी डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय ने नामों की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. रमापति राम त्रिपाठी को लखनऊ जिला एवं महानगर तथा उन्नाव का पर्यवेक्षक बनाया गया है। इसी तरह मंत्री सुरेश कुमार खन्ना को गाजियाबाद महानगर, नोएडा महानगर, गौतमबुद्धनगर तथा बुलंदशहर का पर्यवेक्षक बनाया गया है।

5 वाराणसी के उदय प्रताप कॉलेज में छात्रों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया और जुलूस निकालने की कोशिश की। पुलिस ने सात छात्रों को गिरफ्तार कर लिया। छात्रों का आरोप है कि कॉलेज परिसर में बनी मजार पर नमाज पढ़ी जा रही है और सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने कॉलेज की जमीन पर दावा ठोक दिया है। छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी है। ऐसे में पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने स्वयं कालेज पहुंचे और परिसर का भ्रमण कर सुरक्षा का जायजा लिया और मातहत अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया।

6 अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहे किसानों का आंदोलन जारी है। वहीं इसी बीच खबर है कि संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं में फूट पड़ गई है. बताया जाता है कि 10 संगठनों द्वारा इस आंदोलन को संचालित किया जा रहा था, लेकिन उसके प्रमुख घटक भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) और कई संगठनों ने इस धरना प्रदर्शन से किनारा कर लिया है.

7 संभल में हुई हिंसा को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है। वहीं इसी बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानून-व्यवस्था की उच्चस्तरीय समीक्षा के दौरान कहा कि संभल का एक भी उपद्रवी बचना नहीं चाहिए। संभल की तरह किसी अन्य जिले में अराजकता फैलाने की छूट किसी को नहीं दी जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। सीएम ने अवैध अतिक्रमण, चेन स्नेचिंग और बाइक से स्टंटबाजी करने वालों पर भी सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।

8 महाकुंभ को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। इस बार हर बार से ज्यादा भीड़ लगने की सम्भावना जताई जा रही है। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने बताया कि, महाकुंभ मेले में अब 27 जनवरी को धर्म संसद होगी. पहले 26 जनवरी को महाकुंभ में धर्म संसद का ऐलान किया गया था.

9 बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ लगातार आवाज़ उठने लगी है। वहीं इसी बीच भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और हिंदू संत चिन्मय कृष्णदास की गिरफ्तारी की बुधवार को संसद में निंदा की. लोकसभा में शून्य काल के दौरान हेमा मालिनी ने कहा, “मैं स्वयं कृष्ण भक्त हूं और इस्कॉन की अनुयायी हूं. मैं कृष्ण की पावन नगरी मथुरा की प्रतिनिधि हूं. हम धर्म पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं करेंगे.

10 इत्तेहाद-ए-मिल्लत परिषद के संस्थापक मौलाना तौकीर रजा खान ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार की निंदा की. उन्होंने कहा कि हिंदुओं को खासतौर से निशाना बनाया जा रहा है, उनके मंदिरों पर हमले हो रहे हैं, तो मैं सरकार से मांग करता हूं कि मुझे बांग्लादेश जाने की इजाजत दी जाए. मैं अपनी टीम के साथ वहां जाना चाहता हूं और वहां के अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए काम करना चाहता हूं.

 

Related Articles

Back to top button