CM योगी ने लाउडस्पीकर्स पर दिए सख्त निर्देश, लखनऊ में पुलिस अफसरों ने किया भ्रमण
4PM न्यूज़ नेटवर्क: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने लाउडस्पीकरों के इस्तेमाल को लेकर गुरूवार (5 दिसंबर) को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के निर्देशों के अनुरूप कड़े निर्देश जारी किए हैं। दरअसल, यूपी में मॉर्निंग में बजने वाले लाउडस्पीकर को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सख्त हैं। इस दौरान लाउडस्पीकर से संबंधित नियमों को लेकर CM योगी ने कार्रवाई करने को निर्देश दिए हैं। सीएम के आदेश और सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों का यूपी के पुलिस अधिकारियों ने पालन किया और लखनऊ में पुलिस अफसरों ने सुबह क्षेत्रों में भ्रमण किया।
यूपी सीएमओ (UP CMO) की तरफ से एक्स पर पोस्ट कर लिखा गया-धर्मस्थलों पर अथवा गीत-संगीत के कार्यक्रमों में तय मानक से अधिक आवाज तथा निर्धारित समय के बाद लाउडस्पीकर/DJ न बजें। कानफोड़ू स्वर वृद्धजन, रोगियों और स्कूल-कॉलेज के बच्चों के लिए बड़ी समस्या है। पूर्व में इस संबंध में प्रभावी कार्रवाई हुई थी। एक बार फिर इसका निरीक्षण करें। जहां स्थिति ठीक न हो, तत्काल लाउडस्पीकर उतारे जाएं।
महत्वपूर्ण बिंदु
- इन निर्देशों का उद्देश्य सार्वजनिक स्थानों पर आवाज़ के प्रदूषण को नियंत्रित करना और धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर की आवाज़ को कानूनी सीमा में रखना है।
- पुलिस ने हाई स्पीड बाइकों के खिलाफ भी कार्रवाई की और आम जनता से संवाद करते हुए जागरूकता फैलाने का प्रयास किया।
- यह कार्रवाई लखनऊ में कानून व्यवस्था बनाए रखने और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन सुनिश्चित करने के लिए की गई।