12 बजे तक की यूपी की बड़ी खबरें

1 राजधानी लखनऊ में आज केजीएमयू के 120वां स्थापना दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। वहीं आपको बता दें कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सीएम योगी आदित्यनाथ सामिल हुए। इससे पहले डीन प्रो अमिता जैन ने आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रो मानिंद्र अग्रवाल का स्वागत किया। इस मौके पर AI के विषय पर भी चर्चा हुई।

2 RSS प्रमुख मोहन भागवत ने मंदिर-मस्जिद वाले बयान को लेकर जमकर चर्चा हो रही है। वहीं इसी बीच सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी आरएसएस प्रमुख के इस बयान का समर्थन किया और पार्टी कार्यकर्ताओं को उनके बयान को जन-जन तक पहुंचाने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही सपा ने ये भी आरोप लगाया कि देश में बीजेपी को सीएम योगी आदित्यनाथ के इशारे पर प्रशासन मंदिर खोजने में जुटा है.

3 अमित शाह द्वारा अंबेडकर को लेकर दिए गए बयान पर सियासत तेज हो गई है। वहीं इसी बीच बसपा मुखिया मायावती ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने अमित शाह के बयान पर निशाना साधते हुए कांग्रेस, भाजपा आदि पार्टियां अगर बाबा साहेब का दिल से आदर-सम्मान नहीं कर सकती हैं तो उनका अनादर भी न करें.

4 अगले वित्तीय वर्ष से यूपी विधानसभा की कार्यवाही में Artifical Intelligence का इस्तेमाल किया जाएगा। इससे यह तुरंत पता चल जाएगा कि कौन से विधायक सदन में कितनी देर बैठे और उन्होंने अपने क्षेत्र से जुड़े कितने सवाल किए और कौन से मुद्दे उठाए। AI इस्‍तेमाल करने का मकसद यह है कि सदस्य सदन की कार्यवाही में ज्यादा से ज्यादा हिस्सा लें।

5 उत्तर प्रदेश के संभल में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा में आरोपी समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क की मुश्किलें बढ़ती हुई दिख रही है. बर्क की अर्जी पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में अब नए साल में सुनवाई होगी. सर्दी की छुट्टियों से पहले बर्क की याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई नहीं हो सकी है. कोर्ट ने दो जनवरी को सुनवाई की तारीख तय की है.

6 अयोध्या के राम मंदिर में रोजाना एक से डेढ़ लाख श्रद्धालु दर्शन व पूजन कर रहे हैं। 2019 में सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के उपरांत रामजन्मभूमि पर भव्य व दिव्य राम मंदिर का निर्माण प्रारंभ हुआ था। पांच अगस्त 2020 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आधारशिला रखी थी। जबक‍ि 22 जनवरी 2024 को मंदिर की प्राण प्रत‍िष्‍ठा की गई थी।

7 केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट के कार्यक्रम में कहा कि भारत टेक्सटाइल क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करने जा रहा है। देश अब अपना खुद का साइजिंग चार्ट ला रहा है जिसका उद्घाटन जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इसके अलावा देश में सात पीएम मित्र पार्क बन रहे हैं जिनसे 70 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा।

8 उत्तर प्रदेश सरकार ने परिवहन विभाग में बंपर भर्ती का ऐलान किया है। विभाग में एआरटीओ सड़क सुरक्षा के 36 और सहायक मोटर यान निरीक्षक के 391 पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह का कहना है कि नये पद सृजित होने से काम में तेजी आएगी हादसाें में कमी आएगी।

9 महाकुंभ 2025 की तैयारियों के तहत उत्तर प्रदेश की रोडवेज बसों में भक्ति संगीत बजाया जाएगा। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने यह निर्देश दिया है। यह निर्णय प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ-2025 की समीक्षा बैठक में लिया गया। भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती पर परिवहन विभाग की ऑनलाइन सेवाओं व परिवहन निगम की एप का लोकार्पण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कराने की तैयारियां की जाएं।

10 भाजपा नेताओं और हिंदू संगठनों ने दावा किया कि अलीगढ़ के दिल्ली गेट थाना क्षेत्र के एक मुस्लिम बहुल इलाके में लंबे समय से बंद पड़ा एक और शिव मंदिर ढूंढ निकाला गया है. उन्होंने बताया कि गुरुवार शाम को सराय मियां इलाके में स्थित यह मंदिर ढूंढ निकाला गया. वहीं, 36 घंटे पहले बन्नादेवी थाना क्षेत्र के अंतर्गत सराय रहमान इलाके में भी इसी तरह का एक और बंद मंदिर मिला था.

Related Articles

Back to top button