12 बजे तक की यूपी की बड़ी खबरें
1 यूपी के कानपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल युवक की हत्या मामले में मुआवजे की मांग को लेकर परिजनों ने और बीजेपी नेताओं ने जमकर हंगामा कियाय इस दौरान बीजेपी नेता हर्ष प्रताप सिंह चौहान की पुलिस की तीखी बहस हो गई. जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया.
2 महाकुंभ 2025 को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं वहीं इसे लेरक सीएम योगी लगातार प्रयागराज का दौरा कर तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। इसी बीच खबर सामने आ रही है कि आज फिर प्रयागराज दौरे पर रहेंगे. सीएम योगी का दिसंबर महीने में ये पांचवां प्रयागराज दौरा है. इस दौरान मुख्यमंत्री नैनी में बायो सीएनजी प्लांट का अनावरण करेंगे और महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेंगे. इसके साथ ही ऐरावत घाट, संगम नोज घाट और गंगा सेतु के समानांतर बने स्टील ब्रिज का भी निरीक्षण करेंगे.
3 नए साल को मद्देनजर रखते हुए यूपी पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सारा प्लान सेट कर लिया है। नए साल पर किसी तरह विवाद की स्थिति न बने इसके लिए पुलिस ने कमर कस ली है, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस हुड़दंगाइयों पर सख्त एक्शन लेने की तैयारी में है. इसके लिए पुलिस ने पूरा प्लान तैयार कर लिया है.
4 आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ‘पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना’ की घोषणा की। जिस पर बोलते हुए श्री राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास ने कहा कि जो सम्मान दिया जाता है वह क्षणिक है, एक माह और दो माह का होगा। इसके लिए कोई अवधि नहीं है।
5 समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी सांसद दिनेश शर्मा ने कहा, ”…यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में पिछले कुंभ मेले की दुनिया भर में सभी ने सराहना की थी. इस बार करीब 40 करोड़ लोगों के आने की उम्मीद है यात्रा करें…कुंभ के बाद उन्हें ‘योगी बाबा’ न कहें, बल्कि ‘अर्थ प्रबंधन बाबा’ कहें। वह धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देकर अर्थव्यवस्था में सुधार कर रहे हैं…
6 उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता रहे मुख्तार अंसारी के करीबियों पर गाजीपुर पुलिस ने शिकंजा कसा है. बता दें कि मुख्तार अंसारी के आईएस 191 गैंग के सहयोगी और बहादुरगंज नगर पंचायत के वर्तमान अध्यक्ष रियाज अंसारी को पुलिस ने सोमवार को हिरासत में ले लिया है. आरोप है कि मदरसा मसाकीन के फर्जी प्रबंध कमेटी का गठन कर चीट फंड में दिया.
7 सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री आवास के नीचे शिवलिंग होने के दावे पर सांसद साक्षी महाराज ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि अखिलेश को केवल मुख्यमंत्री आवास ही दिख रहा है। इटावा में उनका आवास है पहले वहीं खोदवा कर देख लें। वहीं पशुपालन मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि भारत माता को भारत माता मानना होगा।
8 आज साल 2024 का आखिरी दिन है. आज के दिन वाराणसी में स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर के बाहर भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली. भक्तगण जाते हुए साल का आभार जता रहे हैं और आने वाले स्वागत का दिल खोलकर स्वागत कर रहे हैं. सुबह से ही मंदिर के बाहर बड़ी संख्या में भक्तों का जमावड़ा देखने को मिल रहा है.
9 नए साल के मौके पर यानि कि एक जनवरी 2025 से भारतीय रेलवे ट्रेनों की समयसारिणी में बदलाव करने जा रहा है। 31 दिसंबर 2024 की रात्रि 12 बजे के बाद यह समयसारिणी लागू हो जाएगी। उत्तर मध्य रेलवे की बात करें तो नई समय सारिणी में आगरा-बनारस वंदे भारत समेत कुल 15 ट्रेनों को शामिल किया जा रहा है।
10 उत्तर प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों के जिले के अंदर परस्पर तबादले का दिशा-निर्देश जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही शिक्षकों ने जोड़ा बनाने के लिए दूसरे शिक्षकों की खोज भी शुरू कर दी है। विभाग स्तर पर इसके लिए कोई व्यवस्था न करने से उन्हें जोड़ा खोजने के लिए अच्छी-खासी मशक्कत करनी पड़ती है।