कोलकाता के दवा फर्म पर छापेमारी, 6.6 करोड़ रुपये की नकली दवाएं जब्त, हिरासत में मालकिन
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में कोलकाता के एक थोक दवा दुकान के परिसर में 6.6 करोड़ मूल्य की नकली दलाएं जब्त की गईं। केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) और औषधि नियंत्रण निदेशालय की संयुक्त जांच में इसका खुलासा हुआ। इस जांच के दौरान एक महिला की पहचान फर्म की मालकिन के तौर पर की गई। उसे सीडीएससीओ पूर्वी जोन के ड्रग्स इंस्पेक्टर ने हिरासत में ले लिया है। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से इसकी जानकारी दी गई है।
कोलकाता के केयर एंड क्योर फॉर यू फर्म में छापेमारी की गई। इस दौरान बड़ी मात्रा में बड़ी मात्रा में कैंसर रोधी, मधुमेह रोधी और नकली दवाएं जब्त की गई। इन दवाओं में आयरलैंड, तुर्की, अमेरिका और बांग्लादेश समेत कई देशों में निर्मित होने का लेबल लगाया गया। इन दवाओं का कोई वैध दस्तावेज नहीं था। मंत्रालय ने बताया कि वैध दस्तावेजों की अनुपस्थिति के कारण इन दवाओं को नकली माना जाता है।
जांच दलों को कई खाली पैकिंग सामग्री भी मिली। जब्त की गई दवाओं की कुल बाजार कीमत 6.60 करोड़ रुपये है। उचित जांच सुनिश्चत करने के लिए दवाओं के नमूने को गुणवत्ता परीक्षण के लिए भेजा गया है। कुछ दवाओं को सीडीएससूओ ने सुरक्षित रख लिया है। अदालत ने गिरफ्तार महिला को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस मामले की आगे की जांच जारी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय जनता की सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जांच और जब्ती मौजूदा समय में बाजारों में नकली और घटिया दवांओं की बिक्री को रोकने के लिए सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति को रेखांकित करती है। सीडीएससीओ और राज्य के अधिकारी नकली दवाओ के खतरे उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा के लिए साथ में काम करना जारी रखेंगे।