12 बजे तक की यूपी की बड़ी खबरें
1 उप चुनाव के नतीजों के आने के बाद से सीएम योगी एक्टिव मोड में नजर आ रहे हैं। ऐसे में उप चुनाव की सरगर्मी और लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज पांचवीं बार मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर हैं। मुख्यमंत्री की ओर से आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के सभागार में कार्यकर्ता संवाद में शिरकत की जाएगी। इस संवाद में मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ जिले भर के प्रवासी शामिल होंगे।
2 यातायात को लेकर योगी सरकार नए नियम बना रही है। इसी बीच खबर सामने आई है कि सीएम ने यातायात पुलिस में महिलाओं की अलग विंग बनाने का आदेश दिया है, जिसमें महिला निरीक्षक, उप निरीक्षक और सिपाही की अलग से तैनात किया जाएगा। उन्होंने यातायात पुलिसकर्मियों की कमी के दृष्टिगत 10 हजार अतिरिक्त पद सृजित करने पर विचार करने को भी कहा है।
3 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर दिल्ली जाने के कार्यक्रम की तैयारियां पूरी। नमो भारत स्टेशन और रूट को सजाया जा रहा है। फुल ड्रेस रिहर्सल शनिवार को होगी। मुख्यमंत्री के भी आने की संभावना। स्कूली बच्चे भी पीएम के साथ ट्रेन में सफर कर सकते हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री के प्रस्तावित रूट व नमो भारत स्टेशन को स्वागत के लिए सजाया-संवारा जा रहा है।
4 काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के आस-पास की दुकानों पर एक्शन होगा। बता दें कि वाराणसी नगर निगम द्वारा जनपद में चलाए जा रहे मीट-मांस की दुकानों पर नियम विरुद्ध चलाने पर नोटिस जारी की जा रही है और इसमें सबसे पहले काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के 2 किलोमीटर परिधि में आने वाले मीट मांस की दुकान शामिल हैं. नगर में जो भी ऐसी दुकान नियम विरुद्ध चलाई जा रहे हैं उन पर वैधानिक कार्रवाई होगी.
5 संभल में जामा मस्जिद के सामने बन रही पुलिस चौकी की जमीन को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। जांच में सामने आया है कि इस जमीन के वक्फ संपत्ति होने के दस्तावेज फर्जी हैं। इस मामले में संभल के सपा विधायक इकबाल महमूद पर भी सवाल उठ रहे हैं। विपक्षी दलों ने इस मामले की जांच की मांग की है। ऐसे में अब ये मामला गरमाता ही जा रहा है।
6 राजधानी लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास और आसपास के इलाके की सुरक्षा को और सख्त करने के लिए गृह मंत्रालय ने 21 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की है। इससे बूम बैरियर, टायर किलर, शैलो रोड ब्लॉकर और पब्लिक एड्रेस सिस्टम की खरीद की जाएगी। इसे मुख्यमंत्री आवास, राजीव चौक से सीएम आवास जाने वाले चौराहे, हेलीपैड आदि जगहों पर स्थापित किया जाएगा। ताकि, कोई भी अवांछनीय तत्व घुसपैठ नहीं कर सके।
7 इन दिनों कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल अपने बयानों को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं। वहीं इसी बीच राजधानी लखनऊ में कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। दोनों के बीच करीब आधे घंटे तक बातचीत हुई। आपको बता दें कि शुक्रवार देर शाम सीएम के गोरखपुर से लौटने के बाद मंत्री आशीष पटेल सीएम आवास पहुंचे थे। जिसके बाद से इस मुलाकात को लेकर चर्चा बनी हुई है।
8 मशहूर कवि कुमार विश्वास के हालिया बयान से सियासी पारा सातवें आसमान पर है। ऐसे में उनके बयान पर पलटवार भी हो रहा है। इसी बीच मुरादाबाद के पूर्व सांसद डॉ. एसटी हसन ने एक सवाल के जवाब में कुमार विश्वास की टिप्पणी पर तंज कसते हुए कहा कि ‘तैमूर’ एक नाम है इसे कोई भी रख सकता है. तैमूर का मतलब बहुत ‘ज्यादा मजबूत’ होता है. लोग अपने बच्चों का नाम बादशाहों के नाम पर भी रख लेते हैं. अब ये तो वो जानें कि उन्होंने बादशाह के नाम रखा था या एक नाम के तौर पर नाम पर रखा था.
9 एक्सप्रेस वे के मामले में उत्तर प्रदेश की रफ्तार अन्य राज्यों से बहुत आगे है। सरकार की शीर्ष प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में से एक नए एक्सप्रेस वे के प्रस्ताव तेज हो गए हैं। इसके तहत लखनऊ-नानपारा एक्सप्रेस वे, झांसी से कुशीनगर वाया कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेस वे और कानपुर-आगरा एक्सप्रेस वे की रिपोर्ट पर काम हो रहा है। सभी एक्सप्रेस वे पीपीपी मॉडल के तहत बनाने की योजना है।
10 उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल काॅरपोरेशन ने हाईवे पर मेट्रो ट्रेन के एलिवेटेड ट्रैक के लिए प्लान में बदलाव किया है। अब पाइलिंग के काम के लिए हर 100 मीटर पर बैरिकेडिंग की जाएगी। पाइलिंग का काम पूरा होने पर गर्डर लगाने के लिए दो किमी की दूरी पर बैरिकेडिंग की जाएगी।