चैंपियंस ट्रॉफी के लिए रोहित शर्मा ने खेला बड़ा दांव, सामने आई बड़ी वजह  

4PM न्यूज़ नेटवर्क: टीम इंडिया अब जल्द ही इंग्लैंड के खिलाफ T20 और इसके बाद वनडे सीरीज खेलेगी, लेकिन इस वक्त सभी की नजरें चैंपियंस ट्रॉफी पर टिकी हुईं हैं। वहीं बताया जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) टीम इंडिया को अपने देश बुलाने के लिए बेताब था, लेकिन पीसीबी की हर कोशिश फेल रही और ICC ने टूर्नामेंट हाईब्रिड मॉडल पर कराने का फैसला किया। लेकिन कप्तान रोहित शर्मा को मजबूरन पाकिस्तान की उड़ान भरनी पड़ सकती है। यह खबर सामने आने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खलबली मचा दी है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल है कि टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से साफ इनकार करने वाला भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) क्या रोहित को पाकिस्तान की उड़ान भरने देगा?

चैंपियंस ट्रॉफी पर टिकी सभी की निगाहें

दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान के हाथों में थी। लेकिन BCCI और PCB के बीच हुए मतभेदों के चलते भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा। हालांकि, टूर्नामेंट से पहले सभी कप्तानों को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए फोटोशूट में पाकिस्तान की उड़ान भरनी पड़ सकती है। ऐसे में सूत्रों का दावा है कि इस लिस्ट में कप्तान रोहित शर्मा भी होंगे। पाकिस्तानी मीडिया रोहित के पाकिस्तान आने का दावा करती हुई नजर आ रही है।

आपको बता दें कि रणजी ट्रॉफी के दूसरे चरण का आगाज 23 जनवरी से होने जा रहा है। इस बीच भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर खबर आ रही है कि वे मुंबई की टीम के ट्रेनिंग कैंप में शामिल हो गए हैं। उन्होंने बल्लेबाजी की और टीम के बाकी खिलाड़ियों के साथ बातचीत भी की। ऐसा नहीं है कि वे केवल एक ही दिन के लिए टीम से जुड़े हैं, वे अभी काफी दिन तक रहेंगे। हालांकि वे रणजी ट्रॉफी में जम्मू कश्मीर के साथ होने वाले मैच में मुंबई की ओर से खेलेंगे कि नहीं, इसको लेकर अभी तस्वीर साफ नहीं है।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • रोहित शर्मा अगर रणजी ट्रॉफी में अपनी टीम के लिए एक भी मैच खेलते हैं और उनके बल्ले से रन आते हैं तो उनके लिए काफी फायदेमंद होगा।
  • भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज में चाहे कुछ भी हो, लेकिन असली चुनौती चैंपियंस ट्रॉफी ही है।
  • जहां भारतीय टीम का मुकाबला बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के अलावा पाकिस्तान से भी होगा।

 

Related Articles

Back to top button