02 बजे तक की बड़ी खबरें
1 पूर्वी उत्तर प्रदेश में पहली नवंबर से धान खरीद शुरू हो गई है। लखनऊ संभाग के जनपदों में खरीद अलग-अलग तिथियों में रखी गई है। लखनऊ संभाग के लखनऊ, रायबरेली व उन्नाव में पूर्वी उत्तर प्रदेश के साथ पहली नवंबर से खरीद शुरू होगी, जबकि हरदोई, लखीमपुर खीरी, सीतापुर में पहली अक्टूबर से धान खरीद चल रही है।
2 सुपरटेक केपटाउन सोसायटी के निवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। सोसायटी की अपार्टमेंट ओनर एसोसिएशन ने मेंटनेंस शुल्क में 17 पैसे की कमी की है। एक नवंबर से लागू हुई नई दरों से सोसायटी में रहने वाले हजारों परिवारों को सीधा लाभ मिलेगा। पहले बिल्डर द्वारा 60 लाख वर्ग फीट का मेंटनेंस शुल्क 2.83 रुपये प्रति वर्ग फीट की दर से वसूला जा रहा था।
3 कोलकाता नाइटराइडर्स ने आईपीएल-18वें संस्करण में रिंकू सिंह को रिटेन कर दिया है। अब उन्हें रिटेंशन के एवज में 13 करोड़ रुपये मिलेंगे। इतनी बड़ी राशि मिलने से प्रशिक्षक, समर्थक और परिजनों में खुशी की लहर की दौड़ गई। रिंकू सिंह के प्रशिक्षक मसूदुज्जफर अमीनी ने बताया कि रिंकू सिंह जिस तरह से अपने बल्ले और क्षेत्ररक्षण से प्रदर्शन कर रहे हैं, इससे उम्मीद थी कि उन्हें केकेआर प्रबंधन अपनी टीम में बरकरार रखेगा, लेकिन रिटेन करने के एवज में इतनी बड़ी राशि का अंदाजा कम था।
4 आम दिनों के मुकाबले दीपावली के मौके पर पटाखों या अन्य कारणों से जलने और ट्रॉमा केसेज की संख्या में बड़ी संख्या में बढ़ोत्तरी हुई। दीवाली के दिन बर्न के कुल 149 मामले आए। सामान्य दिनों में बर्न के औसतम 20 मामले ही आते हैं। जबकि पिछले वर्ष दिवाली के दिन बर्न के मामलों की संख्या 183 थी। उत्तर प्रदेश में संचालित 108 एम्बुलेंस सेवा प्रदाता संस्था ईएमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विसेज के अनुसार दिवाली के दिन इमरजेंसी केसेज के लिए सबसे अधिक कॉल्स आई।
5 मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने गोरखपुर में जनता दर्शन कार्यक्रम में 200 लोगों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार जनता की समस्याओं के समाधान को प्रतिबद्ध है। उन्होंने अफसरों को निर्देश दिया कि हर पात्र को जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले और दबंगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई हो। उन्होंने यह भी कहा कि धन के अभाव में किसी का इलाज नहीं रुकेगा।
6 उत्तर प्रदेश में महाकुंभ से गंगा एक्सप्रेसवे पर वाहन दौड़ाने की तैयारी है. मेरठ से प्रयागराज को जोड़ने वाला यह एक्सप्रेसवे शाहजहांपुर जिले के 44 गांवों से होकर 42 किमी की दूरी तय करेगा. निर्माण एजेंसियों का दावा है कि दिसंबर के अंत तक सभी कार्य पूरा करा लिए जाएंगे. ओवरब्रिज, अंडरपास आदि बड़े कार्य 80 प्रतिशत से ज्यादा पूरे हो चुके हैं. छोटे कार्यों को पूरा करने के लिए दिन-रात काम किया जा रहा है.
7 रक्षामंत्री राजनाथ सिंह शनिवार सुबह कानपुर के दौरे पर पहुंचे हैं। वो शहर में लगभग पौने सात घंटे रहेंगे। सबसे पहले रक्षा मंत्री अपने आध्यामिक गुरु संतोष द्विवेदी के श्यामनगर स्थित आवास पर पहुंचे। इसके साथ ही सांसद रमेश अवस्थी, विधायक सुरेंद्र मैथानी आदि भी पहुंचे। इससे पहले रक्षामंत्री विशेष विमान से सुबह 11 बजे चकेरी एयरफोर्स स्टेशन उतरे। वहां से अपने गुरू के घर पहुंचे हैं। इसके बाद आईआईटी के स्थापना दिवस समारोह के साथ ही फील्ड गन फैक्टरी का भी निरीक्षण करेंगे।
8 इस्लाम छोड़ हिंदू धर्म अपनाने वाले शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी ने अब अपनी जाति बदल ली है. उन्होंने अपना नाम बदलकर जितेंद्र नारायण सिंह सेंगर रख लिया है. अब वह त्यागी ब्राह्मण से ठाकुर बन गए हैं. उन्होंने साल 2021 में इस्लाम छोड़ हिंदू धर्म अपनाया था. तब अपना नाम जितेंद्र नारायण त्यागी रख लिया था. रिजवी ने अपने बयान में कहा था कि मैंने घर वापसी की है.
9 यूपी की टीम ने मुरादाबाद से कुख्यात अपराधी फहीम उर्फ एटीएम को गिरफ्तार किया है। उस पर 2.5 लाख रुपये का इनाम घोषित था और चार राज्यों की पुलिस उसे तलाश रही थी। फहीम दो बार पुलिस कस्टडी से भी फरार हो चुका है। उसके कब्जे से एक तमंचा एक कारतूस और 10 हजार 670 रुपये बरामद हुए हैं।
10 राजधानी लखनऊ में बदमाशों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। बदमाश ज्वेलरी शॉप से 15 लाख के जेवरात ले उड़े है। इन घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है, वही इस घटना को लेकर व्यापारियों में खासा आक्रोश है।