02 बजे तक की बड़ी खबरें
1 प्रदेश में कुल 9 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं नेता एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं। ऐसे में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पुलिस प्रशासन पर निशाना प्रशासन पर हमला बोला है.
2 महाकुंभ 2025 को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं।ऐसे में आपको बता दें कि कुंभ नगरी प्रयागराज की पहचान उसके धार्मिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक स्वरूप से है। धार्मिक क्षेत्र होने की वजह से विभिन्न धार्मिक और पौराणिक परंपराओं के प्रचलन के लिए भी इसे जाना जाता रहा है। विभिन्न धार्मिक परिक्रमा भी इसी में सम्मिलित हैं जो समय के साथ पीछे छूट गई। प्रदेश की योगी सरकार के सहयोग और प्रेरणा से ये पुनः आरंभ हुई हैं। द्वादश माधव की परिक्रमा यात्रा भी इसी का हिस्सा है जिसकी शुरुआत देवोत्थान एकादशी से हुई है।
3 राजधानी लखनऊ में वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण त्यागी ने मंगलवार को वसीयतनामा जारी किया। इस पर उन्होंने अपनी मृत्यु के बाद हिन्दू रीति रिवाज से अंतिम संस्कार से करने की इच्छा जाहिर की है। उन्होंने अब खुद को ठाकुर जितेंद्र नारायण सिंह सेंगर घोषित कर अपने शव को अग्नि देने और अस्थियां प्रवाहित करने के लिए नाम भी तय कर दिये है।
4 उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट पर चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सांसद जियाउर्रहमान बर्क़ ने अखिलेश यादव के मंच से धमकी भरी बयानबाजी की. उन्होंने कहा कि आज जैसी नाइंसाफी हो रही है, ऐसी इतिहास में पहले कभी नहीं हुई. आज ग्राम प्रधानों, पेट्रोल पंप वालों, स्कूल वालों और राशन वालों को नोटिस भेजे जा रहे है. उन्हें लाइसेंस रद्द करने की धमकी दी जा रही है.
5 देव दीपावली के मद्देनजर वाराणसी कमिश्नरेट क्षेत्र 12 नवंबर की रात 12 बजे से 16 नवंबर की रात 12 बजे तक नो फ्लाई जोन रहेगा। इस दौरान ड्रोन, पतंग, किसी भी प्रकार के गुब्बारे, रिमोट संचालित माइक्रो लाइट्स, एयर क्राफ्ट और पैराग्लाइडर का प्रयोग पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। आपको बता दें कि यह आदेश कमिश्नरेट के अपर पुलिस आयुक्त डॉ. एस चनप्पा ने दिया है।
6 उपचुनाव को लेकर राज्य का सियासी पारा हाई है। वहीं इस बार के चुनाव में पोस्टर वार छिड़ी हुई है। उपचुनाव को लेकर इस बार पार्टियों के बीच पोस्टर वार जारी है। अब अमेठी में सपा की तरफ से पोस्टर लगाया गया है। इसमें लिखा कि ’27 के सत्ताधीश अखिलेश यादव’। ‘जितना चुनाव टालोगे, उतना बुरा हारोगे’। यह पोस्टर समाजवादी पार्टी की महिला जिलाध्यक्ष की ओर लगाया गया है।
7 इन दिनों भड़काऊ देने का सिलसिला जारी है, ऐसे में आईएमसी के अध्यक्ष और इस्लामिक धर्मगुरू मौलाना तौकीर रजा के भड़काऊ बयान बवाल बढ़ता जा रहा है. गाजियाबाद के महंत यति नरसिंहानंद ने इस लेकर तौकीर रजा पर तीखा पलटवार किया है. उन्होंने तौकीर रजा का चेतावनी देते हुए का कि वो उस दिन से डरे जिस दिन उनका कोई शिष्य हिन्दुओं की कमान संभालेगा. उस दिन उसे कब्र भी नसीब नहीं होगी.
8 रामनगरी अयोध्या में पंचकोसी परिक्रमा में अवध सहित कई प्रांतों के श्रद्धालु अयोध्या पहुंचे हैं। भगवान राम और उनकी नगरी के प्रति अगाध आस्था ऐसे लाखों लोगों को एक सतह पर खड़ा करती है। इसको पुष्टि परिक्रमा में उमड़े हर वर्ग के भक्तों से होती दिखी। बच्चे, बूढ़े और जवान. सबमें राम के प्रति आस्था ललक रही थी। पांच साल के बच्चे से लेकर 80 साल के वृद्ध तक परिक्रमा पथ को नापते नजर आए तो 42 किमी की परिधि में आस्था की इंद्रधनुषी छटा बिखरती दिखी।
9 प्रयागराज नगर निगम ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाते हुए 20 अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया है। इस दौरान 10 ठेले और 15 गुमटियों को जब्त करने के साथ ही 38 हजार रुपये का जुर्माना भी वसूला गया है। अभियान के दौरान पालीथिन का उपयोग करने वालों पर भी कार्रवाई की गई और उनसे जुर्माना वसूला गया।
10 प्रयागराज में कुंभ मेले की तैयारियों के चलते 12 से 15 नवंबर तक कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी। कीडगंज गऊघाट रामबाग कल्याणी देवी उपकेंद्र की बिजली आपूर्ति सुबह 11 से शाम चार बजे तक बाधित रहेगी। वहीं इस बार महाकुंभ की भव्यता और दिव्यता में बिजली का भी महत्वपूर्ण योगदान होगा। रिचार्जेबल बल्बों का उपयोग किया जाएगा ताकि अंधेरा न हो।