10 बड़ी अंतरराष्ट्रीय खबरें

1 अमेरिकी चुनाव के नतीजों के आने के बाद से सियासी पारा बढ़ गया है। ऐसे में डोनाल्ड ट्रंप ने रिपब्लिकन प्रतिनिधि माइक वाल्ट्ज को अपना राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार चुना है। वाल्ट्ज अमेरिकी सेना के सेवानिवृत्त ग्रीन बेरेट हैं जो चीन के प्रमुख आलोचक भी रहे हैं। ट्रंप के वफादार वाल्ट्ज ने नेशनल गार्ड में कर्नल के रूप में भी काम किया है। वो एशिया-प्रशांत में चीनी गतिविधि के कड़े आलोचक रहे हैं।

2 कनाडा में हुए मंदिर हमले के बाद से सुरक्षा व्यवस्था टाइट है। वहीं इसी बीच कनाडा में ब्रैम्पटन त्रिवेणी सामुदायिक केंद्र ने रविवार को भारतीय वाणिज्य दूतावास द्वारा आयोजित जीवन प्रमाण पत्र वितरण समारोह को रद्द कर दिया। उन्होंने खालिस्तानी धमकियों पर चिंता जताते हुए यह फैसला लिया। भारतीय मूल के हिंदुओं और सिखों को आवश्यक जीवन प्रमाणपत्र नवीनीकरण के लिए 17 नवंबर को कॉन्सुलर शिविर निर्धारित किया गया था।

3 इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो ने फोन कॉल पर डोनाल्ड ट्रंप को जीत की बधाई दी है। कॉल पर राष्ट्रपति प्रबोवो ने डोनाल्ड ट्रंप से कहा यदि संभव हो तो सर मैं व्यक्तिगत रूप से आपसे मिलना चाहूंगा। आप जहां भी होंगे मैं पहुंचूंगा और आपको मिलकर बधाई दूंगा। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

4 अजरबैजान की राजधानी बाकू में आयोजित हो रहे वैश्विक जलवायु वार्ता सम्मेलन के पहले दिन एक ऐतिहासिक फैसला हुआ। इस फैसले के तहत पेरिस समझौते के अनुच्छेद 6 को अपनाया गया। पेरिस समझौते के अनुच्छेद छह में वैश्विक कार्बन बाजार के गठन का प्रावधान है। साथ ही इस अनुच्छेद में वैश्विक कार्बन बाजार के संचालन संबंधी प्रावधान भी बताए गए हैं। इस दिशा में बीते कई वर्षों से कोई प्रगति नहीं हुई थी। अब इसके लागू होने की उम्मीद बंधी है।

5 कतर के शाही परिवार के 2 सदस्‍यों के बीच एक कीमती हीरे को लेकर शुरू हुई लड़ाई अब लंदन के हाई कोर्ट तक पहुंच गई है। शासक शेख तमीम बिन हमद अल थानी के चचेरे भाई शेख हमद बिन अब्दुल्ला अल थानी मशहूर आर्ट कलेक्‍टर हैं। बता दें कि इस हीरे की कीमत लाखों डॉलर में है।

6 श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके ने गुरुवार को होने वाले संसदीय चुनाव के लिए प्रचार अभियान का समापन किया। इस दौरान उन्होंने अपनी नई सरकार के तहत अर्थव्यवस्था को मजबूत करने का वादा करके किया। बता दें, सितंबर में चुनाव जीतने के बाद राष्ट्रपति दिसानायके ने भ्रष्टाचार से निपटने का वादा किया और अचानक से संसदीय चुनाव का एलान कर दिया था।

7 डोनाल्ड ट्रंप की दमदार जीत और कमला हैरिस की हार हुई है लेकिन हार के बाद कमला हैरिस को अमेरिका की राष्ट्रपति बनाने की मांग उठी है। दरअसल राष्ट्रपति जो बाइडन को पद से इस्तीफा देकर उप राष्ट्रपति कमला हैरिस को बाकी बचे कार्यकाल के लिए अमेरिका का राष्ट्रपति बनाने को कहा जा रहा है।

8 भारत ने चेताया है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में बदलाव की कोशिशों के नाम पर सिर्फ बहकाया जा रहा है और इससे सुरक्षा परिषद में विस्तार और इसमें एशिया, अफ्रीका और लैटिन अमेरिका के प्रतिनिधित्व को अनिश्चित काल के लिए टाला जा सकता है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में परिषद के सदस्यों को बढ़ाने और समान प्रतिनिधित्व के मुद्दे पर आयोजित बैठक में भारत के राजदूत पी हरीश ने ये बात कही।

9 ट्रंप ने जलवायु परिवर्तन को एक धोखा करार दिया है और कहा है कि वह पेरिस समझौते से अमेरिका को फिर से बाहर निकाल लेंगे। ट्रंप अभियान की ओर से सभी विदेशी वस्तुओं पर 20 प्रतिशत और चीनी वस्तुओं पर 60 प्रतिशत टैरिफ लगाने के वादे से भी सम्मेलन में भाग ले रहे प्रतिनिधि चिंतित हैं।

10 भारतीय-अमेरिकी डेमोक्रेटिक सांसद रो खन्ना ने माइक वाल्ट्ज की जमकर तारीफ की है। दरअसल उन्होंने कहा कि वह भारत-अमेरिका संबंधों के लिए काफी अच्छे साबित होंगे। बता दें, नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के तौर पर सांसद वाल्ट्ज को नियुक्त किया है।

Related Articles

Back to top button