02 बजे तक की बड़ी खबरें

1 उपचुनाव को लेकर राजनेताओं के लगातार बयान सामने आ रहे हैं। वहीं इसी बीच कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने उत्तर प्रदेश में 9 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर बातचीत की। इस दौरान प्रमोद तिवारी ने कहा कि इंडिया गठबंधन 9 सीट जीतेगा। हमारे उम्मीदवार जो लड़ रहे हैं उनके साथ जनता का प्रबल समर्थन है। मैं ये जरूर चाहूंगा की चुनाव निष्पक्ष हो।

2 सुप्रीम कोर्ट से मदरसा शिक्षा परिषद की कामिल और फाजिल की डिग्री असांविधानिक घोषित होने के बाद मदरसों के करीब 37000 विद्यार्थियों के भविष्य पर अनिश्चितता के बादल मंडरा रहे हैं। इनका प्रवेश निरस्त होगा या फिर पढ़ाई जारी रहेगी, इसका जवाब फिलहाल किसी के पास नही है। उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद से करीब 16460 मदरसे मान्यता प्राप्त हैं। इनमें 560 मदरसे सरकार से आर्थिक सहायता प्राप्त हैं।

3 कुंदरकी उपचुनाव में 436 बूथों की सुरक्षा के लिए सख्त इंतजाम किए गए हैं। 121 क्रिटिकल और 2 संवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात है। 2628 कांस्टेबल, 176 इंस्पेक्टर, 866 सीएपीएफ जवान और महिला पुलिस बल के साथ क्षेत्र को चार जोन और 39 सेक्टर में बांटकर मतदान शांतिपूर्ण और निष्पक्ष बनाने की तैयारी की गई है।

4 उपचुनाव से पहले उत्तर प्रदेश AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली की कांवड़ियों को लेकर की गई विवादित टिप्पणी पर बवाल बढ़ गया है. भारतीय जनता पार्टी ने इसे हिन्दुओं का अपमान बताया और कहा कि हिन्दू समाज इसे कभी स्वीकार नहीं करेगा. बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि ये लोग समाज को भड़काने के लिए ऐसे बयान देते हैं. उन्होंने इस मामले पर विपक्ष की चुप्पी को लेकर भी सवाल उठाए.

5 उपचुनाव को लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं, ऐसे में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में उप्र परिवहन निगम दिव्य, भव्य एवं ग्रीन महाकुम्भ मेला-2025 के सफल आयोजन के लिए 07 हजार बसों को संचालित करेगा। परिवहन निगम प्रदेश के सभी महत्वपूर्ण स्थानों से सुगम, सस्ती एवं आरामदायक सुविधायें उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध है।

6 झांसी के रानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में स्पार्किंग के बाद लगी आग से 11 नवजात शिशुओं की मौत के बाद भी अलीगढ़ के सिस्टम की नींद नहीं खुली है। जिला अस्पताल और दीनदयाल संयुक्त चिकित्सालय में व्यवस्थाएं बदहाल दिखीं। कहीं स्वीच बोर्ड खुला था तो कहीं दीवार पर तार लटक रहे थे।

7 उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव IAS मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में बनी विभागीय पदोन्नति कमेटी की बैठक में 2008 बैच के PCS अफसर को 7600 ग्रेड पे से प्रोन्नत देते हुए 8700 ग्रेड पे देने सभी संबंधित प्रस्ताव पर मोहर लग गई है। इसका लाभ मिलते ही 2008 बैच के PCS अफ़सरों को IAS बनने का रास्ता और आसान हो जायेगा, भविष्य में वेतन के होने वाले वित्तीय नुकसान से 2008 बैच अफ़सर भी बच जायेगे।

8 उपचुनाव से पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक्टिव मोड में नजर आ रहे हैं। वहीं इसी बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें संविधान दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के संबंध में निर्देश दिए।

9 यूपी के नोएडा में होटल ह्यफेन में आग लग गई। होटल में आग लगते ही वहां अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद दमकल विभाग को आग की सूचना दी गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम गाड़ियों को लेकर मौके पर पहुंचीं। खबर लिखे जाने तक टीम आग बुझाने का प्रयास कर रही है।

10 यूपी की नौ सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। दरअसल दीपावली, छठ और कार्तिक पूर्णिमा के बाद अब एक बार फिर से एक और छुट्टी मिलने जा रही है. यूपी के नौ जिलों में बुधवार यानी 20 नवंबर को भी सार्वजनिक अवकाश रहेगा. इसके साथ ही इन जिलों में शराब की दुकानें भी बंद रहेंगी.

Related Articles

Back to top button