02 बजे तक की बड़ी खबरें

1 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर में पहुंचे। जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘जनता दरबार’ में जनता दरबार लगाया। वहीं सीएम योगी ने जनता दरबार में लोगों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान कई समस्याओं का मौके पर समाधान किया गया।

2 संभल घटना को लेकर सियासी पारा हाई चल रहा है। वहीं इस बीच भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण यानी की एएसआई ने यहां शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण की अनुमति देने वाली अदालत में अपना जवाब दाखिल कर दिया है,जिसमें एएसआई ने मुगलकालीन मस्जिद को संरक्षित विरासत संरचना बताते हुए उसका नियंत्रण व प्रबंधन सौंपने का अनुरोध किया है.

3 एम्स गोरखपुर में अनुशासनहीनता और असामाजिक व्यवहार करने वाले छह एमबीबीएस छात्रों पर बड़ी कार्रवाई की गई है। उन्हें अनहता 2024 के कार्यक्रमों में भाग लेने से रोक दिया गया है। एम्स प्रशासन ने जांच के लिए कमेटी बनाई है। इन छात्रों ने संस्थागत दिशा-निर्देशों का पालन नहीं किया और पाठ्येत्तर गतिविधियों के दौरान असामाजिक व्यवहार किया।

4 प्रदेश में जमीनी विवाद को लेकर योगी सर्कार एक्टिव मोड में नजर आ रही है।वहीं इसी बीच जनता दर्शन के दौरान जमीनी विवाद की शिकायतों पर सीएम योगी ने कहा कि अगर विवाद पारिवारिक हो तो संबंधित पक्षों के बीच वार्ता कराई जाए और बात न बनने पर विधिक कार्रवाई की जाए. यदि कोई दबंग किसी की जमीन पर अवैध कब्जा कर रहा हो तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.

5 बिजली आपूर्ति के लिए मध्यांचल विद्युत वितरण निगम ने तैयारी शुरू कर दी है। राजधानी लखनऊ सहित मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के 19 जिलों में 33 केवी के 150 विद्युत उपकेंद्र बनाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 34 उपकेंद्र राजधानी में बनेंगे। नए उपकेंद्र बनने से 50 लाख से अधिक उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति देने की तैयारी है। पड़ोसी जिले रायबरेली में 13 और अयोध्या में भी दो उपकेंद्र बनेंगे।

6 राजधानी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास पर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक हुई. इसमें प्रयागराज महाकुंभ 2025 से संबंधित राष्ट्रीय राजमार्गाें के कार्याें व सड़क परियोजनाओं की मौजूदा स्थिति की समीक्षा की गई. बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि संबंधित राष्ट्रीय राजमार्गाें, बाईपास, इनर रिंग रोड व सेतु निर्माण के शेष कार्याें को हर-हाल में आगामी 25 दिसंबर तक पूर्ण कर लिया जाए. इन निर्माण कार्याें की गुणवत्ता पूर्णतः सुनिश्चित की जाए. सुरक्षा मानकों का विशेष ध्यान रखा जाए.

7 कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने अडानी समूह पर भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार पर भी हमला बोला है। सुरेंद्र राजपूत ने आरोप लगाया कि अडानी समूह ने अपनी कंपनियों के जरिए सार्वजनिक धन का दुरुपयोग किया और इसके पीछे मोदी सरकार की शह है। उन्होंने यह भी कहा कि अडानी समूह ने सरकारी नीतियों का फायदा उठाकर अपनी कंपनियों को फायदा पहुँचाया और इस प्रक्रिया में कई अनियमितताएँ हुईं, जो भ्रष्टाचार के संकेत देती हैं।

8 महाराष्ट्र में NDA की बड़ी जीत होने के बाद भी सीएम चेहरा तय नहीं हो पाया है। वहीं इसी बीच अब सीएम पद पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, ‘महायुति गठबंधन की कहानी धोखे, राजनीतिक पतन की कहानी है। पहले एकनाथ शिंदे ने अपने राजनीतिक गुरु के परिवार को धोखा दिया।’

9 उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज कानपुर पहुंचेंगे । वह यहां आईआईटी में छात्रों और शिक्षकों के लिए आयोजित कार्यक्रम और सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल के स्वर्ण जयंती समारोह में हिस्सा लेंगे। वह दिल्ली से चलकर करीब दो बजे चकेरी एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से सीधे जयपुरिया स्कूल जाएंगे। वहां कार्यक्रम के पश्चात उपराष्ट्रपति करीब 3.50 बजे आईआईटी पहुंचेंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री की ओर से उनका स्वागत कैबिनेट मंत्री राकेश सचान करेंगे।

10 संभल हिंसा को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। वहीं इस बीच मेरठ में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने कहा कि संभल में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने दंगा कराया है और जानबूझकर कराया है. ये प्रदेश में अमन चैन नहीं रहने देना चाहते हैं। हिंदू मुस्लिम करके भारतीय जनता पार्टी के लोग बांटना चाहते हैं।

Related Articles

Back to top button