02 बजे तक की बड़ी खबरें

1 संभल हिंसा को लेकर सियासी गलियारों में चर्चा लगातार जारी है। वहीं इसी बीच लोकसभा में भी सपा मुखिया अखिलेश यादव ने ये मुद्दा उठाया। दरअसल अखिलेश यादव ने कहा है कि जिले के भाईचारे को गोली मारी गई है. यह सोची समझी साजिश है. उन्होंने कहा कि देश भर से जो खुदाई की खबरें आ रहीं हैं उससे देश का सौहार्द बिगड़ेगा.

2 यूपी के संभल में शाही जामा मस्जिद को लेकर विवाद जारी है। कोर्ट के आदेश के बाद जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा भड़क गई थी। जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई थी। हिंसा के बाद शहर में धीरे-धीरे अब स्थिति सामान्य हो रही है। बाजारों में रौनक लौट आई है, लेकिन संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी है। शाही जामा मस्जिद के पास सुरक्षा कड़ी है। चप्पे- चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। ताकी फिर से कोई घटना घटित ना हो।

3 यूपी की राजधानी लखनऊ में आज विश्व दिव्यांग दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी हिस्सा लिया। इस मौके पर उन्होंने राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरित किए। साथ ही मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। इतना ही नहीं इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि राष्ट्रीय अधिवक्ता दिवस भी है। देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती भी है। वह स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भी थे, देश की संविधान सभा के अध्यक्ष भी थे।

4 नीलकंठ महादेव मंदिर और जामा मस्जिद मामले में आज कोर्ट में सुनवाई होनी है। बता दें कि इससे पहले शनिवार को हुई सुनवाई के बाद एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने एक्स पर टिप्पणी की थी। संभल में सर्वे के दौरान हुई हिंसा के बाद ओवैसी के इस बयान को लेकर पुलिस अलर्ट हो गई है। सभी को अपने अपने क्षेत्र में गश्त करते रहने के निर्देश दिए गए हैं।

5 संभल मामला तूल पकड़ता ही जा रहा है। वहीं इसी बीच आज समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव ने कहा, “सर्वे के जरिए पूरे देश में अशांति पैदा करने की साजिश की जा रही है। सुप्रीम कोर्ट को इसके खिलाफ नोटिस जारी करना चाहिए और इस तरह के सर्वे का आदेश देने वाले न्यायाधीशों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।”

6 यूपी में इन दिनों जाति मजहब की राजनीति जोरों पर है। इसी बीच उदय प्रताप कॉलेज परिसर स्थित मजार के पास छात्रों ने मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ करने का एलान किया। इसे देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है। मौके पर अपर पुलिस आयुक्त डॉ. एस चनप्पा छात्रों से बात करने पहुंचे। लेकिन, छात्रों ने किसी की एक नहीं मानी। भारी संख्या में जुटे छात्रों ने एक साथ हनुमान चालीसा का पाठ करना शुरू कर दिया।

7 महाकुंभ 2025 को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। सरकार की तरफ से कोई बी ही कोर कसार नहीं छोड़ी जा रही है। ऐसे में आपको बता दें कि महाकुंभ में देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को इस बार भारतीय संस्कृति की दिव्यता और अलौकिकता का दर्शन होने जा रहा है. आपके स्वागत में स्वयं अर्जुन, गरुड़, नंदी, ऐरावत और मां गंगा के साथ ही श्रवण कुमार भी मौजूद रहेंगे.

8 यूपी में बिजली की दरें तकरीबन 20 प्रतिशत बढ़ाई जा सकती हैं. उत्तर प्रदेश की सभी बिजली कंपनियों ने विद्युत नियामक आयोग में इस तरह का प्रस्ताव दिया है. कंपनियों ने बीते 30 नवंबर को वर्ष 2023 -24 का ट्रू-अप और वर्ष 2025-26 की वार्षिक राजस्व आवश्यकता यानी बिजली दर का मसौदा सौंप दिया है. इसमें लगभग एक लाख 16 हजार करोड़ की वार्षिक राजस्व आवश्यकता बताई गई है. मसौदे में वर्ष 2025-26 के लिए एक लाख 60 हजार मिलियन यूनिट बिजली की जरूरत दाखिल की है.

9 उत्तर प्रदेश में राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल ई-केवाईसी पूरी नहीं की तो कोटेदारों पर कार्रवाई की जाएगी। ऐसे में राशनकार्ड धारकों को भी परेशानी झेलनी पड़ सकती है। जिन राशनकार्ड यूनिटों की ई-केवाईसी नहीं होगी, उनको निरस्त कर दिया जाएगा।

10 नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर के विस्तारीकरण की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। ताजा मामले में एयरपोर्ट के विस्तारीकरण लिए छह गांवों की करीब 1181 हेक्टेयर जमीन पर जिला प्रशासन ने सोमवार को कब्जा प्राप्त कर लिया। इन गांवों में स्न्हेरा कुरैब करौली बांगर दयानतपुर वीरमपुर और मुढरह शामिल हैं। जिला प्रशासन ने संबंधित नोडल एजेंसी को जमीन सौंप दी है।

Related Articles

Back to top button