02 बजे तक की बड़ी खबरें
![](https://4pm.co.in/wp-content/uploads/2025/02/fb2QPOSV5nw-HD.jpg)
1 मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए वोटिंग होने के बाद भी सियासी पारा सातवें आसमान पर है। नेता एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। वहीं इस बीच चंद्रशेखर आजाद ने मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर कहा कि लोकतंत्र का गला घोंटा गया है. भाजपा ने लोगों को उनके मत का प्रयोग न करने देने का पाप किया है.
2 समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर लगे आरोपों पर विवादित बयान दिया है। अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव आयोग मर गया है सफेद कपड़ा हमें भेंट करना पड़ेगा। बता दें मिल्कीपुर में हुए उपचुनाव के दौरान अखिलेश यादव ने बीजेपी पर फर्जी मतदान करवाने और पुलिस-प्रशासन पर मतदाताओं के आईडी चेक कर उन्हें डराने का आरोप लगाया था।
3 संत प्रेमानंद महाराज ने अपनी रात्रिकालीन पदयात्रा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी है। कुछ लोगों द्वारा पदयात्रा के विरोध के बाद यह निर्णय लिया गया है। रात के समय पदयात्रा के शोरगुल पर रास्ते में पड़ने वाली कॉलोनियों के लोगों ने पिछले दिनों इसका विरोध किया था। इसके परिणाम स्वरूप आश्रम ने यह निर्णय लिया है।
4 समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने सरकार की नई शिक्षा नीति का विरोध करते हुए कहा है हम इसका कभी समर्थन नहीं करेंगे. तमिलनाडु में सत्ताधारी दल DMK के एक कार्यक्रम में अखिलेश ने कहा कि आप जो न्यू एजुकेशन पालिसी के खिलाफ प्रदर्शन करने आएं है इसमें हम आपका साथ देने आएं हैं. इस आंदोलन में हम आपके साथ हैं. हमारे सांसद आपके साथ हैं.
5 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गढ़वाल गांव मानगढ़ वासनी देवी के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में महत्वपूर्ण धार्मिक और सांस्कृतिक भागीदारी देखी गई क्योंकि सीएम ने मंदिर का उद्घाटन करने के लिए पूजा-अर्चना की और अनुष्ठान किया।
6 प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य में जल परिवहन एवं जल पर्यटन को विकसित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए ‘उत्तर प्रदेश अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण’ के गठन को मंजूरी दे दी है। इस प्राधिकरण के कार्यों को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए ‘उत्तर प्रदेश जलमार्ग प्राधिकरण नियमावली 2025’ को प्रख्यापित किया गया है।
7 महाकुंभ में देश विदेश से श्रद्धालु पहुँच रहे हैं और आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। वहीं इसी बीच कई बार अव्यवस्थाएं भी देखने को मिलती रही हैं। वहीं इसी बीच एक बार फिर अव्यवस्था सामने आई है.पांटून पुल संख्या 19 से लोगों के आने जाने पर रोक लगा दी गई. हालांकि इसी पुल से पुलिस और प्रशासन की गाड़ियां आ जा रहीं हैं. मौके पर जनता ने नारेबाजी शुरू कर दी है. पुल बंद होने के बाद जनता ने विरोध शुरू किया. मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि पुलिस यह काम जानबूझकर कर रही है.
8 उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने जिला विद्यालय निरीक्षक के खिलाफ आंदोलन का मन बना लिया है। शिक्षकों में वेतन रोके जाने को लेकर आक्रोश व्याप्त हो गया है। माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने आश्वासन दिये जाने के बावजूद जिले के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के लगभग 3400 शिक्षकों और कर्मचारियों का जनवरी का वेतन भुगतान रोक दिया है। जिसके विरोध में संगठन के पदाधिकारी 11 फरवरी प्रदर्शन करेंगे।
9 महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं से वसूली की खबरें सामने आती रहती हैं। वहीं इसी बीच प्रयागराज के महाकुंभ को जाने वाले वाहनों से की जा रही अवैध टैक्स वसूली को लेकर रायबरेली नगर पालिका की तरफ से एक बड़ी कार्रवाई की गई है. अवैध टैक्स वसूली को बंद करते हुए नगर पालिका ने काॅमर्शियल वाहनों से टैक्स वसूली का टेंडर रद्द करने का बड़ा फैसला लिया है. इससे प्रयागराज महाकुंभ के स्नान पर्व के समाप्त होने तक काॅमर्शियल वाहनों और श्रद्धालुओं से किसी प्रकार का टैक्स नहीं वसूला जाएगा.
10 अखिलेश यादव का बचाव करते हुए मैनपुरी से सांसद और अखिलेश की पत्नी डिंपल यादव कहा कि चुनाव आयोग ने आंखें मूंद ली हैं. इसलिए प्रक्रिया पर सवाल उठ रहे हैं. जिस तरह से मिल्कीपुर में कल चुनाव हुआ और कई शिकायत की गईं लेकिन आयोग आंखें मूंद कर बैठा रहा. फर्जी वोटिंग कराई गई और बूथ कैप्चरिंग हुई. विजुअल्स और रिकॉर्डिंग्स है. उसके बाद भी अगर चुनाव आयोग कुछ नहीं कर रहा है तो सवाल उठेंगे ही.