सैफ अली खान मामले में बड़ा खुलासा, आइडेंटिफिकेशन परेड में हुई आरोपी शरीफुल की पहचान
4PM न्यूज़ नेटवर्क: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमले के मामले में बड़ी खबर सामने आई है। एक्टर पर चाकू से हमला करने वाले आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम की ऑर्थर रोड जेल में आइडेंटिफिकेशन परेड (पहचान) कराई गई। इस दौरान सैफ अली खान के स्टॉफ आरियामा फिलिप और जुनू ने वारदात की रात उन पर हमला करने वाले शख्स के तौर पर शरीफुल की पहचान की है। जानकारी के अनुसार गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिक शरीफुल फकीर ही हमलावर है।
शरीफुल पर पिछले महीने सैफ के घर में घुसकर उनपर चाकू से हमला करने का आरोप लगाया गया है। फेस रिकग्निशन टेस्ट में भी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम का चेहरा सीसीटीवी में कैद आरोपी के चेहरे से मैच हो चुका है। दरअसल, परेड के दौरान एक्टर के कर्मचारियों ने आरोपी शरीफुल इस्लाम की पहचान की है, जिसने अभिनेता के घर में घुसकर उन पर हमला किया था। सैफ अली खान पर शरीफुल इस्लाम ने हमला किया था, जिसकी पहचान बांग्लादेशी निवासी के रूप में की गई थी। अभिनेता को गंभीर चोटें आईं थी और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी सर्जरी की गई थी।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आइडेंटिफिकेशन परेड कोर्ट से अनुमति लेने के बाद तहसीलदार की मौजूदगी में होती है। इस दौरान पुलिस या जेल स्टाफ मौजूद नहीं रहता। पहले मुंबई पुलिस के कमिश्नर परमजीत सिंह दाहिया ने बयान दिया था कि इस मामले में एकदम सही आरोपी को पकड़ा गया है जिसके खिलाफ पुलिस के पास कई सारे सबूत हैं।
महत्वपूर्ण बिंदु
- सैफ अली खान की बिल्डिंग के CCTV में दिखा शख्स और गिरफ्तार मोहम्मद शरीफुल इस्लाम एक ही है।
- फेस रिकग्निशन टेस्ट में शरीफुल इस्लाम का चेहरा सीसीटीवी में कैद आरोपी के चेहरे से मैच हो चुका है।